ETV Bharat / state

कांग्रेस को दूसरे राज्यों में फंसे 25 हजार लोगों का दर्द, सरकार पर साधा निशाना - उत्तराखंड भाजपा

देहरादून में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखंड के लोगों के मामले को लेकर त्रिवेंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार लोगों की घर वापसी के लिए कोई प्रयास नहीं कर रही है.

congress party
कांग्रेस पार्टी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस.
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 3:36 PM IST

Updated : Apr 28, 2020, 9:46 PM IST

देहरादून: देशभर में जारी लॉकडाउन के कारण प्रदेश के लोग भी अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं. राजधानी देहरादून में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अन्य राज्यों में फंसे लोगों को घर वापस लाने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रही है.

कांग्रेस पार्टी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

देहरादून में कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, विशेष आमंत्रित सदस्य मनीष खंडूरी और कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा समेत अन्य नेता भी मौजूद रहे. इस दौरान कांग्रेस पार्टी ने अन्य राज्यों में फंसे लोगों की समस्या को लेकर त्रिवेंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

पढ़ें: वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में बोले CM त्रिवेंद्र, CII सरकार के साथ मिलकर करे काम

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बताया कि बीते बुधवार को देहरादून कांग्रेस भवन में मनीष खंडूरी ने 'देवभूमि' मोबाइल एप को लॉंच किया था. इस एप के जरिए अभी तक कई राज्यों में फंसे उत्तराखंड के निवासी अपनी समस्याओं को साझा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 4 दिन में ही करीब 25 हजार लोगों ने एप के जरिए अपनी समस्याओं से अवगत कराया है. लगभग 8,000 लोगों ने प्रमाणिक तौर पर अपनी आइडेंटिटी भी बतायी है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात का समय मांगा गया है. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे लोगों की समस्याओं को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के सामने रखेगा.

उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लॉकडाउन के बीच हरिद्वार में फंसे महाराष्ट्र के लोगों ने सड़क पर बैठकर धरना-प्रदर्शन किया. उन्होंने बताया कि यहां पर लोग सरकार से मांग कर रहे हैं कि उन्हें उनके राज्य में वापस भेजने का इंतजाम किया जाये या फिर उनके खाने-पीने की उचित व्यवस्था की जाए.

देहरादून: देशभर में जारी लॉकडाउन के कारण प्रदेश के लोग भी अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं. राजधानी देहरादून में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अन्य राज्यों में फंसे लोगों को घर वापस लाने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रही है.

कांग्रेस पार्टी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

देहरादून में कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, विशेष आमंत्रित सदस्य मनीष खंडूरी और कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा समेत अन्य नेता भी मौजूद रहे. इस दौरान कांग्रेस पार्टी ने अन्य राज्यों में फंसे लोगों की समस्या को लेकर त्रिवेंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

पढ़ें: वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में बोले CM त्रिवेंद्र, CII सरकार के साथ मिलकर करे काम

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बताया कि बीते बुधवार को देहरादून कांग्रेस भवन में मनीष खंडूरी ने 'देवभूमि' मोबाइल एप को लॉंच किया था. इस एप के जरिए अभी तक कई राज्यों में फंसे उत्तराखंड के निवासी अपनी समस्याओं को साझा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 4 दिन में ही करीब 25 हजार लोगों ने एप के जरिए अपनी समस्याओं से अवगत कराया है. लगभग 8,000 लोगों ने प्रमाणिक तौर पर अपनी आइडेंटिटी भी बतायी है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात का समय मांगा गया है. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे लोगों की समस्याओं को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के सामने रखेगा.

उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लॉकडाउन के बीच हरिद्वार में फंसे महाराष्ट्र के लोगों ने सड़क पर बैठकर धरना-प्रदर्शन किया. उन्होंने बताया कि यहां पर लोग सरकार से मांग कर रहे हैं कि उन्हें उनके राज्य में वापस भेजने का इंतजाम किया जाये या फिर उनके खाने-पीने की उचित व्यवस्था की जाए.

Last Updated : Apr 28, 2020, 9:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.