ऋषिकेश: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand Assembly Election 2022) में महज कुछ महीने ही बचे है. ऐसे में उत्तराखंड में सभी राजनीतिक दलों के नेता एक्टिव मोड में आ गए हैं. चुनाव को देखते हुए कांग्रेस एक बार फिर चुनावी मैदान में अपना दम दिखाने को तैयार है. कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन करने के लिए 14 दिसंबर को ऋषिकेश में परिवर्तन यात्रा का आयोजन किया है. जिसमें नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह (Leader of Opposition Pritam Singh) शिरकत करेंगे.
इस संबंध में नगर कांग्रेस इकाई के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता की. जिसमें परिवर्तन यात्रा की तैयारियों को लेकर जानकारी साझा की. कांग्रेस नेता विनय सारस्वत, विवेक तिवारी और मनीष शर्मा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा में भीड़ देखने को मिलेगी. यह महज एक ट्रेलर होगा कि ऋषिकेश में 15 सालों से जीत दर्ज कराने वाले विधायक की सीट कांग्रेस के खाते में आने वाली है. परिवर्तन यात्रा नटराज चौक से शुरू होकर मुख्य मार्गों से होते हुए श्यामपुर में समाप्त होगी.
पढ़ें: CM का कांग्रेस पर हमला, 'जब बिपिन रावत का हो रहा था अंतिम संस्कार, गोवा में जश्न मना रही थी पार्टी'
यात्रा के समापन पर कार्यकर्ताओं को नेता प्रतिपक्ष संबोधित भी करेंगे. जिसमें ऋषिकेश विधानसभा के अंदर 15 सालों जो विकास नहीं हुआ है उसे किस प्रकार किया जाएगा. इसकी घोषणा भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि ऋषिकेश की जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है इसलिए परिवर्तन यात्रा निकालकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने का काम कांग्रेस करने जा रही है.