मसूरी: जिला प्रशासन ने कुछ शर्तों के साथ मसूरी और ऋषिकेश में पर्यटकों को आने की अनुतमि दे दी है. लेकिन उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने जिला प्रशासन के इस फैसले का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि इससे शहर में कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं.
प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि 72 घंटे के भीतर की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखाकर कोई पर्यटक मसूरी और ऋषिकेश में आ सकता है. लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट में सामने आया है कि कुछ लोग दो से ढाई हजार रुपए में कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट ले लेते हैं. ऐसे ही कोई पर्यटक फर्जी रिपोर्ट लेकर यदि आता है तो मसूरी में कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं.
पढ़ें- लॉकडाउन के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले सीएम त्रिवेंद्र- समय पर होगा महाकुंभ 2021
उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड सरकार ने रेड जोन से पर्यटकों को आने की छूट दे दी है. उत्तराखंड में ऋषिकेश और मसूरी के अलावा भी सैकड़ों पर्यटक स्थल हैं. लेकिन वहां पर पर्यटकों को जाने की परमिशन क्यों नहीं दी जा रही है? राज्य सरकार कोरोना संक्रमण से निपटने में फेल है. देश में कोरोना टेस्ट की आधुनिक मशीन आ गई हैं, जो कुछ ही मिनट में कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट दे देती हैं. ऐसे में उत्तराखंड सरकार को भी अन्य प्रदेशों की लगी सीमाओं पर कोरोना टेस्ट के लिए ये मशीन भेजनी चाहिए. ताकि प्रदेश में आने पहले ही उस व्यक्ति का कोरोना टेस्ट किया जा सके. क्योंकि दूसरे राज्यों से आने वाले कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट की कोई प्रमाणिकता नहीं है. ऐसे में जिला अधिकारी के अपने फैसले पर दोबारा विचार करना चाहिए.