ETV Bharat / state

कांग्रेस का CBI पर भाजपा के दोहरे चेहरे का आरोप, केंद्र में मोह तो राज्य में जांच से भाग रही पार्टी! - उद्यान घोटाले की सीबीआई जांच

Dhami governments move against CBI investigation उत्तराखंड सरकार द्वारा दो मामलों में सीबीआई जांच के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने के फैसले पर विपक्ष ने भाजपा को सवालों के कटघरे में खड़ा किया है. विपक्ष ने इसे भाजपा की कथनी और करनी में अंतर बताते हुए भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया है. आइए आपको बताते हैं क्या हैं ये दो मामले.

CBI investigation
उत्तराखंड राजनीति समाचार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 11, 2023, 8:05 AM IST

Updated : Nov 11, 2023, 1:10 PM IST

सीबीआई जांच पर राजनीति

देहरादून: उत्तराखंड में ऐसे लगातार दो मामले सामने आ गए हैं जहां पर सरकार को सीबीआई की जांच से गुरेज नजर आ रहा है. एक तरफ केंद्र सरकार सीबीआई को लेकर लगातार पीठ थपथपाते हुए कई मामलों में विपक्षी दलों को सीबीआई जांच की दुहाई देते हुए जांच पर भरोसा रखने की नसीहत देती है. वहीं उत्तराखंड में ये देखने को मिल रहा है कि उद्यान घोटाले में और हरिद्वार में पार्किंग के मामले पर कोर्ट ने सीधे सीबीआई से जांच कराने को लेकर टिप्पणी की है. लेकिन उत्तराखंड सरकार को यह गले नहीं उतर रहा है. सरकार इन दोनों मामलों पर सीबीआई जांच ना हो उसको लेकर के सुप्रीम कोर्ट जाने के मूड में है.

विपक्ष ने धामी सरकार को लिया आड़े हाथ: उत्तराखंड सरकार द्वारा सीबीआई जांच के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने के मामले पर विपक्ष ने सरकार को आड़े हाथ लिया है. विपक्ष का कहना है कि सीबीआई जांच के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाना सीधे-सीधे दिखाता है कि सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है. सरकार नहीं चाहती है कि सीबीआई जांच हो और सफेदपोश नेताओं के गिरेबान तक सीबीआई का हाथ पहुंचे.

कांग्रेस ने धामी सरकार को भ्रष्टाचार में लिप्त बताया: कांग्रेस के प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट का कहना है कि सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है. सरकार नहीं चाहती है कि सीबीआई जांच हो. उन्होंने साफ तौर से कहा कि सभी मामलों में प्रदेश सरकार के कई मंत्री और नेता संलिप्त हैं. यही वजह है कि सीबीआई जांच से सरकार डर रही है और सीबीआई जांच के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जा रही है. वहीं दूसरी ओर विपक्ष का यह भी आरोप है कि केंद्र में भाजपा सीबीआई का खुलेआम गलत इस्तेमाल कर रही है तो वहीं राज्य में सीबीआई से सरकार को इतना खौफ क्यों है यह भाजपा के दोहरे चरित्र को दिखाता है.

बीजेपी बोली- निर्दोष को डरने की जरूरत नहीं: वहीं इस पूरे मामले पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि न्यायालय द्वारा सभी को अपने-अपने अधिकार दिए गए हैं. जिस तरह से निचली कोर्ट से फैसला होने पर व्यक्ति को ऊपरी अदालत में जाने का अधिकार होता है, उसी तरह से सरकार के तमाम विभागों को भी यह अधिकार है कि वह अपने अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए बेहतर ढंग से चीजों को व्यवस्थित करें. साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का यह भी कहना है कि जांच से किसी तरह की किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए. जो गलत होगा वह पकड़ा जाएगा और जो गलत नहीं होगा उसे डरने की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार के पंतदीप पार्किंग घपले में मुकदमा दर्ज, सीबीआई ने शुरू की छापेमारी, ये है पूरा घोटाला

सीबीआई जांच पर राजनीति

देहरादून: उत्तराखंड में ऐसे लगातार दो मामले सामने आ गए हैं जहां पर सरकार को सीबीआई की जांच से गुरेज नजर आ रहा है. एक तरफ केंद्र सरकार सीबीआई को लेकर लगातार पीठ थपथपाते हुए कई मामलों में विपक्षी दलों को सीबीआई जांच की दुहाई देते हुए जांच पर भरोसा रखने की नसीहत देती है. वहीं उत्तराखंड में ये देखने को मिल रहा है कि उद्यान घोटाले में और हरिद्वार में पार्किंग के मामले पर कोर्ट ने सीधे सीबीआई से जांच कराने को लेकर टिप्पणी की है. लेकिन उत्तराखंड सरकार को यह गले नहीं उतर रहा है. सरकार इन दोनों मामलों पर सीबीआई जांच ना हो उसको लेकर के सुप्रीम कोर्ट जाने के मूड में है.

विपक्ष ने धामी सरकार को लिया आड़े हाथ: उत्तराखंड सरकार द्वारा सीबीआई जांच के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने के मामले पर विपक्ष ने सरकार को आड़े हाथ लिया है. विपक्ष का कहना है कि सीबीआई जांच के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाना सीधे-सीधे दिखाता है कि सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है. सरकार नहीं चाहती है कि सीबीआई जांच हो और सफेदपोश नेताओं के गिरेबान तक सीबीआई का हाथ पहुंचे.

कांग्रेस ने धामी सरकार को भ्रष्टाचार में लिप्त बताया: कांग्रेस के प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट का कहना है कि सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है. सरकार नहीं चाहती है कि सीबीआई जांच हो. उन्होंने साफ तौर से कहा कि सभी मामलों में प्रदेश सरकार के कई मंत्री और नेता संलिप्त हैं. यही वजह है कि सीबीआई जांच से सरकार डर रही है और सीबीआई जांच के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जा रही है. वहीं दूसरी ओर विपक्ष का यह भी आरोप है कि केंद्र में भाजपा सीबीआई का खुलेआम गलत इस्तेमाल कर रही है तो वहीं राज्य में सीबीआई से सरकार को इतना खौफ क्यों है यह भाजपा के दोहरे चरित्र को दिखाता है.

बीजेपी बोली- निर्दोष को डरने की जरूरत नहीं: वहीं इस पूरे मामले पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि न्यायालय द्वारा सभी को अपने-अपने अधिकार दिए गए हैं. जिस तरह से निचली कोर्ट से फैसला होने पर व्यक्ति को ऊपरी अदालत में जाने का अधिकार होता है, उसी तरह से सरकार के तमाम विभागों को भी यह अधिकार है कि वह अपने अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए बेहतर ढंग से चीजों को व्यवस्थित करें. साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का यह भी कहना है कि जांच से किसी तरह की किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए. जो गलत होगा वह पकड़ा जाएगा और जो गलत नहीं होगा उसे डरने की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार के पंतदीप पार्किंग घपले में मुकदमा दर्ज, सीबीआई ने शुरू की छापेमारी, ये है पूरा घोटाला

Last Updated : Nov 11, 2023, 1:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.