ETV Bharat / state

पवन खेड़ा ने महंगाई-बेरोजगारी पर सरकार को घेरा, डबल इंजन को बताया 'ट्रबल' इंजन - Congress national spokesperson Pawan Khera reached Dehradun

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा का कहना है कि भाजपा समाज को लड़वाने की राजनीति में विश्वास रखती है. उन्होंने कहा उत्तराखंड में बेरोजगारी दर 14.2 प्रतिशत हो गई है. सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने में विफल साबित हुई है. प्रदेश सरकार नौजवानों के साथ धोखा कर रही है. ये डबल इंजन सरकार नहीं बल्कि ट्रबल इंजन सरकार है.

congress-national-spokesperson-pawan-khera-
पवन खेड़ा ने महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर राज्य सरकार के घेरा
author img

By

Published : Aug 23, 2021, 3:10 PM IST

Updated : Aug 23, 2021, 3:19 PM IST

देहरादून: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आज बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी सहित मुख्यमंत्री बदलने पर भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा उत्तराखंड में डबल इंजन, ट्रबल इंजन बन गया है. उन्होंने कहा राज्य सरकार बेरोजगारी के आंकड़े देने से पीछे हट रही है. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार को भी आड़े हाथों लिया.

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा आज सावन के आखिरी सोमवार को देहरादून पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा सावन के आखिरी सोमवार में देवभूमि आने का उन्हें सौभाग्य मिला है, लेकिन यहां के प्रदेशवासियों की पीड़ा को भी समझना जरूरी है. इस प्रदेश में भाजपा ने 3-3 ड्राइवर डबल इंजन के बदल डाले. मुख्यमंत्री बदलना भाजपा की विफलताओं की स्वीकार्यता है. भाजपा को इस बात का जवाब देना चाहिए.

पढ़ें- जल-जंगल-जमीन के लिए जीते थे सुंदरलाल बहुगुणा, पहाड़ों की थी चिंता

उन्होंने कहा जो वायदे प्रधानमंत्री मोदी और यहां की भाजपा सरकार ने प्रदेश की जनता से किए थे, उन वादों का क्या हुआ? पवन खेड़ा ने बेरोजगारी पर भी भाजपा सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा यह सरकार बेरोजगारी के आंकड़े दिखाने में भी कंजूसी कर रही है. उन्होंने कहा उत्तराखंड में बेरोजगारी दर 14.2 प्रतिशत हो गई है. सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने में विफल साबित हुई है. प्रदेश सरकार नौजवानों के साथ धोखा कर रही है.

पवन खेड़ा ने महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर राज्य सरकार के घेरा

पढ़ें- पद्मविभूषण सुंदरलाल बहुगुणा ने पहाड़ को दिया 'जीत का मंत्र', हिमालय के थे रक्षक

बढ़ती महंगाई पर भी उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय मूल्य से नीचे होने के बावजूद पेट्रोल आज 100 रुपए के पार पहुंच गया है. खाद्य पदार्थों के बढ़े दामों की वजह से आम जनमानस परेशान है. इसका जवाब भाजपा के तीनों मुख्यमंत्री को देना होगा कि पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की कीमत इतनी ज्यादा क्यों हैं?

पढ़ें- नगर पंचायत अगस्त्यमुनि को HC से राहत, ई-निविदा की प्रक्रिया पर लगी रोक

पवन खेड़ा ने कहा सरकार ने पर्यटन के क्षेत्र में भी कोई कार्य नहीं किया. राज्य सरकार कोविड-19 की वजह से अर्थव्यवस्था खत्म होने की बात कर रही है, लेकिन कोविड-19 से पहले भी पर्यटन के क्षेत्र के ऐसे ही हालत रहे. उन्होंने कहा भाजपा किसी भी सवाल का जवाब देने के बजाय कांग्रेस के ऊपर बात डाल देती है. 5 साल में तीन मुख्यमंत्री क्यों बदले गए इसका जवाब क्या जवाहरलाल लाल नेहरू देंगे?

पढ़ें- हरिद्वार में 10 साल की बच्ची ने खेल-खेल में लगाई फांसी, दम घुटने से मौत

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा का कहना है कि भाजपा समाज को लड़वाने की राजनीति में विश्वास रखती है. कांग्रेस मुक्त भारत की बात करती है, लेकिन भाजपा को यह पता होना चाहिए कि भाजपा की 10 पीढ़ियां भी आ जाएं लेकिन कांग्रेस मुक्त भारत कभी नहीं हो सकता है. उन्होंने गोवा का उदाहरण देते हुए कहा कि भाजपा ठगी से राज्यों में सरकार बनाती है.

देहरादून: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आज बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी सहित मुख्यमंत्री बदलने पर भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा उत्तराखंड में डबल इंजन, ट्रबल इंजन बन गया है. उन्होंने कहा राज्य सरकार बेरोजगारी के आंकड़े देने से पीछे हट रही है. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार को भी आड़े हाथों लिया.

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा आज सावन के आखिरी सोमवार को देहरादून पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा सावन के आखिरी सोमवार में देवभूमि आने का उन्हें सौभाग्य मिला है, लेकिन यहां के प्रदेशवासियों की पीड़ा को भी समझना जरूरी है. इस प्रदेश में भाजपा ने 3-3 ड्राइवर डबल इंजन के बदल डाले. मुख्यमंत्री बदलना भाजपा की विफलताओं की स्वीकार्यता है. भाजपा को इस बात का जवाब देना चाहिए.

पढ़ें- जल-जंगल-जमीन के लिए जीते थे सुंदरलाल बहुगुणा, पहाड़ों की थी चिंता

उन्होंने कहा जो वायदे प्रधानमंत्री मोदी और यहां की भाजपा सरकार ने प्रदेश की जनता से किए थे, उन वादों का क्या हुआ? पवन खेड़ा ने बेरोजगारी पर भी भाजपा सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा यह सरकार बेरोजगारी के आंकड़े दिखाने में भी कंजूसी कर रही है. उन्होंने कहा उत्तराखंड में बेरोजगारी दर 14.2 प्रतिशत हो गई है. सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने में विफल साबित हुई है. प्रदेश सरकार नौजवानों के साथ धोखा कर रही है.

पवन खेड़ा ने महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर राज्य सरकार के घेरा

पढ़ें- पद्मविभूषण सुंदरलाल बहुगुणा ने पहाड़ को दिया 'जीत का मंत्र', हिमालय के थे रक्षक

बढ़ती महंगाई पर भी उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय मूल्य से नीचे होने के बावजूद पेट्रोल आज 100 रुपए के पार पहुंच गया है. खाद्य पदार्थों के बढ़े दामों की वजह से आम जनमानस परेशान है. इसका जवाब भाजपा के तीनों मुख्यमंत्री को देना होगा कि पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की कीमत इतनी ज्यादा क्यों हैं?

पढ़ें- नगर पंचायत अगस्त्यमुनि को HC से राहत, ई-निविदा की प्रक्रिया पर लगी रोक

पवन खेड़ा ने कहा सरकार ने पर्यटन के क्षेत्र में भी कोई कार्य नहीं किया. राज्य सरकार कोविड-19 की वजह से अर्थव्यवस्था खत्म होने की बात कर रही है, लेकिन कोविड-19 से पहले भी पर्यटन के क्षेत्र के ऐसे ही हालत रहे. उन्होंने कहा भाजपा किसी भी सवाल का जवाब देने के बजाय कांग्रेस के ऊपर बात डाल देती है. 5 साल में तीन मुख्यमंत्री क्यों बदले गए इसका जवाब क्या जवाहरलाल लाल नेहरू देंगे?

पढ़ें- हरिद्वार में 10 साल की बच्ची ने खेल-खेल में लगाई फांसी, दम घुटने से मौत

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा का कहना है कि भाजपा समाज को लड़वाने की राजनीति में विश्वास रखती है. कांग्रेस मुक्त भारत की बात करती है, लेकिन भाजपा को यह पता होना चाहिए कि भाजपा की 10 पीढ़ियां भी आ जाएं लेकिन कांग्रेस मुक्त भारत कभी नहीं हो सकता है. उन्होंने गोवा का उदाहरण देते हुए कहा कि भाजपा ठगी से राज्यों में सरकार बनाती है.

Last Updated : Aug 23, 2021, 3:19 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.