ETV Bharat / state

Joshimath Sinking: 'जोशीमठ प्रभावितों को मिले भूमि के बदले भूमि, मकान के बदले मकान' - जोशीमठ

जोशीमठ में जारी भू-धंसाव को लेकर कांग्रेस ने धामी सरकार को घेरने का काम किया है. बदरीनाथ से विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी ने कहा है कि जोशीमठ में भू-धंसाव लगातार हो रहा है. लेकिन सरकार ने अभी तक जोशीमठ के लोगों को राहत देने के लिए कोई भी घोषणा नहीं की है. बता दें कि जोशीमठ के लिए आज कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल रवाना हो गया है. कांग्रेस नेता वहां स्थितियों का जायजा लेंगे और सरकार से ठोस कदम उठाए जाने की मांग उठाएंगे.

Congress MLA Rajendra Bhandari
जोशीमठ
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 2:40 PM IST

जोशीमठ प्रभावितों के लिए सरकार ने अभी तक कोई घोषणा नहीं की- राजेंद्र भंडारी

देहरादून: जोशीमठ भू-धंसाव को लेकर कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी ने सरकार पर घेरा है. उन्होंने कहा है कि जोशीमठ में अभी भी भू-धंसाव हो रहा है. लेकिन सरकार ने अभी तक प्रभावितों के लिए कोई अनाउंसमेंट नहीं किया है. उन्होंने कहा कि घरों में अभी भी दरारें पड़ रहीं हैं. लेकिन जोशीमठ के प्रभावितों को राहत देने के लिए सरकार की ओर से अभी तक कोई भी प्रभावी कदम नहीं उठाया गया है.

राजेंद्र भंडारी ने सरकार से मांग की है कि जोशीमठ के लोगों को भूमि के बदले भूमि, मकान के बदले मकान, होटल के बदले होटल और दुकान के बदले दुकान की तर्ज पर मुआवजा मिलना चाहिए. लेकिन सरकार सिर्फ टप्पेबाजी करना चाहती है. इस विषय में कोई निर्णय नहीं लेना चाहती है. राजेंद्र भंडारी का कहना है कि बदरीनाथ में पुनर्वास कर लोगों को बसाया जा रहा है.

उन्होंने सवाल उठाया कि जो मुआवजा बदरीनाथ में दिया जा रहा है. उसी प्रकार जोशीमठ के निवासियों को मुआवजा क्यों नहीं दिया जा रहा है? ऐसे में एक ही विकासखंड में दो रेट कैसे हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि जोशीमठ आपदा को आए हुए हुए 15 दिन का समय बीत चुका है. लेकिन सरकार इस तरह का निर्णय लेने में अभी तक सक्षम नहीं हो पाई है. सरकार एनटीपीसी को बचाना चाहती है, क्योंकि एनटीपीसी की वजह से ही जोशीमठ में भू-धंसाव हुआ है.

जोशीमठ में भारी विस्फोट करके सुरंगों का निर्माण किया गया है. यही कारण है कि सुरंग से जो पानी का रिसाव हो रहा है, उसकी वजह से यह तबाही जोशीमठ वासियों को झेलनी पड़ रही है. भंडारी ने सरकार से एनटीपीसी पर अस्थाई रोक लगाए जाने की भी मांग की है. उन्होंने कहा कि जोशीमठ के निवासियों को किसी भी प्रकार की मदद मुहैया कराने के लिए कांग्रेस का प्रत्येक नेता तत्पर है.
ये भी पढ़ें- Joshimath sinking Effects: नरसिंह मंदिर में आयोजनों पर लगी रोक, मंदिर समिति ने लिया फैसला

आपको बता दें कि जोशीमठ के लिए कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल भी रवाना हो गया है. इसमें पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी जोशीमठ के लिए रवाना हो गए हैं. कांग्रेस के नेता वहां स्थितियों का जायजा लेंगे और सरकार से ठोस कदम उठाए जाने की मांग उठाएंगे.

जोशीमठ प्रभावितों के लिए सरकार ने अभी तक कोई घोषणा नहीं की- राजेंद्र भंडारी

देहरादून: जोशीमठ भू-धंसाव को लेकर कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी ने सरकार पर घेरा है. उन्होंने कहा है कि जोशीमठ में अभी भी भू-धंसाव हो रहा है. लेकिन सरकार ने अभी तक प्रभावितों के लिए कोई अनाउंसमेंट नहीं किया है. उन्होंने कहा कि घरों में अभी भी दरारें पड़ रहीं हैं. लेकिन जोशीमठ के प्रभावितों को राहत देने के लिए सरकार की ओर से अभी तक कोई भी प्रभावी कदम नहीं उठाया गया है.

राजेंद्र भंडारी ने सरकार से मांग की है कि जोशीमठ के लोगों को भूमि के बदले भूमि, मकान के बदले मकान, होटल के बदले होटल और दुकान के बदले दुकान की तर्ज पर मुआवजा मिलना चाहिए. लेकिन सरकार सिर्फ टप्पेबाजी करना चाहती है. इस विषय में कोई निर्णय नहीं लेना चाहती है. राजेंद्र भंडारी का कहना है कि बदरीनाथ में पुनर्वास कर लोगों को बसाया जा रहा है.

उन्होंने सवाल उठाया कि जो मुआवजा बदरीनाथ में दिया जा रहा है. उसी प्रकार जोशीमठ के निवासियों को मुआवजा क्यों नहीं दिया जा रहा है? ऐसे में एक ही विकासखंड में दो रेट कैसे हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि जोशीमठ आपदा को आए हुए हुए 15 दिन का समय बीत चुका है. लेकिन सरकार इस तरह का निर्णय लेने में अभी तक सक्षम नहीं हो पाई है. सरकार एनटीपीसी को बचाना चाहती है, क्योंकि एनटीपीसी की वजह से ही जोशीमठ में भू-धंसाव हुआ है.

जोशीमठ में भारी विस्फोट करके सुरंगों का निर्माण किया गया है. यही कारण है कि सुरंग से जो पानी का रिसाव हो रहा है, उसकी वजह से यह तबाही जोशीमठ वासियों को झेलनी पड़ रही है. भंडारी ने सरकार से एनटीपीसी पर अस्थाई रोक लगाए जाने की भी मांग की है. उन्होंने कहा कि जोशीमठ के निवासियों को किसी भी प्रकार की मदद मुहैया कराने के लिए कांग्रेस का प्रत्येक नेता तत्पर है.
ये भी पढ़ें- Joshimath sinking Effects: नरसिंह मंदिर में आयोजनों पर लगी रोक, मंदिर समिति ने लिया फैसला

आपको बता दें कि जोशीमठ के लिए कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल भी रवाना हो गया है. इसमें पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी जोशीमठ के लिए रवाना हो गए हैं. कांग्रेस के नेता वहां स्थितियों का जायजा लेंगे और सरकार से ठोस कदम उठाए जाने की मांग उठाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.