ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह ने BJP सरकार को घेरा, CM धामी के कार्यकाल को बताया निराशाजनक

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने आज एक अगस्त को उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान प्रीतम सिंह ने बेरोजगारी और रोजगार और कानून­-व्यवस्था जैसे मुद्दे उठाए.

Pritam Singh
प्रीतम सिंह
author img

By

Published : Aug 1, 2023, 4:51 PM IST

देहरादून: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने उत्तराखंड की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार के डेढ साल के कार्यकाल को निराशाजनक बताया. प्रीतम सिंह का आरोप है कि बीजेपी ने साल 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड की जनता से जो वादे किए थे, उन पर बीजेपी खरी नहीं उतरी.

प्रीतम सिंह ने उत्तराखंड कांग्रेस मुख्यालय में आज एक अगस्त को प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. रोजगार और कानून­-व्यवस्था जैसे मुद्दों पर सरकार लोगों की गुमराह कर रही है.
पढ़ें- केंद्र से उत्तराखंड को मिलेगा 951 करोड़ रुपए का विशेष पैकेज, CM धामी ने केंद्रीय वित्त मंत्री का जताया आभार

कांग्रेस को नहीं जांच एजेंसियों भरोसा: प्रीतम सिंह ने कहा कि बड़े स्तर पर भर्ती परीक्षाओं में नकल हुई. कांग्रेस लगातार नकल की जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज की निगरानी में कराने की मांग कर रही है. कांग्रेस को न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है, लेकिन जांच एजेंसियों पर नहीं. प्रीतम सिंह ने केंद्र मोदी सरकार को जमकर आड़े हाथ लिया.

केंद्र सरकार पर साधा निशाना: प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन केंद्र सरकार ने किसानों से किया वादा पूरा नहीं किया. उन्होंने किसानों की उपज के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी किए जाने की मांग उठाई है.
पढ़ें- कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह को बनाया गया छत्तीसगढ़ का सीनियर ऑब्जर्वर, अमरजीत सिंह को मिली राष्ट्रीय सोशल मीडिया विभाग में जिम्मेदारी

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर खड़े किए सवाल: दूसरी तरफ चमोली करंट हादसे में बड़ी लापरवाही सामने आई थी, लेकिन सरकार ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. उन्होंने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से लोगों को हो रही दिक्कतों का भी सवाल उठाया. प्रीतम सिंह ने कहा कि ये पहली सरकार है, जो सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए ऐप जारी करने की बात करती है. ऐसे में क्या ऐप से गड्ढे भर जाएंगे, जो सरकार रोज स्मार्ट सिटी में भ्रमण करती है, उस सरकार को क्या शहर में गड्ढे नहीं दिखाई दे रहे हैं?

सरकार पर गंभीर आरोप: उन्होंने दैवीय आपदा की स्थिति भी भयावह बताई. प्रीतम सिंह का कहना है कि भारी बारिश से आई दैवीय आपदा से लोग प्रभावित हुए हैं, लेकिन उस क्षति के परिपेक्ष में सरकार ने मौन धारण किया हुआ है. प्रभावित लोगों को आपदा से हुए नुकसान का मुआवजा तक नहीं मिला है.

उन्होंने सवाल उठाया कि दैवीय आपदा से जिन संपत्तियों को नुकसान हुआ है, उसके निर्माण के लिए सरकार आखिर क्या कर रही है. उन्होंने अंकिता हत्याकांड, बेरोजगारी और महंगाई को लेकर भी सरकार पर जमकर हमला बोला है.

देहरादून: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने उत्तराखंड की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार के डेढ साल के कार्यकाल को निराशाजनक बताया. प्रीतम सिंह का आरोप है कि बीजेपी ने साल 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड की जनता से जो वादे किए थे, उन पर बीजेपी खरी नहीं उतरी.

प्रीतम सिंह ने उत्तराखंड कांग्रेस मुख्यालय में आज एक अगस्त को प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. रोजगार और कानून­-व्यवस्था जैसे मुद्दों पर सरकार लोगों की गुमराह कर रही है.
पढ़ें- केंद्र से उत्तराखंड को मिलेगा 951 करोड़ रुपए का विशेष पैकेज, CM धामी ने केंद्रीय वित्त मंत्री का जताया आभार

कांग्रेस को नहीं जांच एजेंसियों भरोसा: प्रीतम सिंह ने कहा कि बड़े स्तर पर भर्ती परीक्षाओं में नकल हुई. कांग्रेस लगातार नकल की जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज की निगरानी में कराने की मांग कर रही है. कांग्रेस को न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है, लेकिन जांच एजेंसियों पर नहीं. प्रीतम सिंह ने केंद्र मोदी सरकार को जमकर आड़े हाथ लिया.

केंद्र सरकार पर साधा निशाना: प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन केंद्र सरकार ने किसानों से किया वादा पूरा नहीं किया. उन्होंने किसानों की उपज के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी किए जाने की मांग उठाई है.
पढ़ें- कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह को बनाया गया छत्तीसगढ़ का सीनियर ऑब्जर्वर, अमरजीत सिंह को मिली राष्ट्रीय सोशल मीडिया विभाग में जिम्मेदारी

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर खड़े किए सवाल: दूसरी तरफ चमोली करंट हादसे में बड़ी लापरवाही सामने आई थी, लेकिन सरकार ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. उन्होंने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से लोगों को हो रही दिक्कतों का भी सवाल उठाया. प्रीतम सिंह ने कहा कि ये पहली सरकार है, जो सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए ऐप जारी करने की बात करती है. ऐसे में क्या ऐप से गड्ढे भर जाएंगे, जो सरकार रोज स्मार्ट सिटी में भ्रमण करती है, उस सरकार को क्या शहर में गड्ढे नहीं दिखाई दे रहे हैं?

सरकार पर गंभीर आरोप: उन्होंने दैवीय आपदा की स्थिति भी भयावह बताई. प्रीतम सिंह का कहना है कि भारी बारिश से आई दैवीय आपदा से लोग प्रभावित हुए हैं, लेकिन उस क्षति के परिपेक्ष में सरकार ने मौन धारण किया हुआ है. प्रभावित लोगों को आपदा से हुए नुकसान का मुआवजा तक नहीं मिला है.

उन्होंने सवाल उठाया कि दैवीय आपदा से जिन संपत्तियों को नुकसान हुआ है, उसके निर्माण के लिए सरकार आखिर क्या कर रही है. उन्होंने अंकिता हत्याकांड, बेरोजगारी और महंगाई को लेकर भी सरकार पर जमकर हमला बोला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.