ETV Bharat / state

अफसरशाही हावी होने का मुद्दा फिर उठा, प्रीतम सिंह बोले- ऐसे ही होता रहा अपमान तो बढ़ेगी संघर्ष की संभावना - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड में अफसरशाही के हावी होने का मुद्दा हमेशा उठाता रहा है. हालांकि इस बार विवाद कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है और बात जनप्रतिनिधियों और अफसरों के बीच संघर्ष पहुंच सकती है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और मौजूदा विधायक प्रीतम सिंह के बयान कुछ इसी तरफ इशारा कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 8:45 PM IST

Updated : Mar 20, 2023, 8:53 PM IST

उत्तराखंड में अफसरशाही हावी होने का मुद्दा फिर उठा

देहरादून: उत्तराखंड में जनप्रतिनिधियों और अफसरों के बीच संघर्ष की संभावना बढ़ती जा रही है. यह बात हम नहीं बल्कि कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और मौजूदा विधायक प्रीतम सिंह कह रहे हैं. प्रीतम सिंह का दावा है कि जिस तरह विधायकों और जनप्रतिनिधियों का अपमान हो रहा है, उससे आने वाले दिनों में अफसरों के साथ विधायकों का संघर्ष हो सकता है.

गैरसैंण में विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस विधायकों ने विशेषाधिकार हनन का मुद्दा उठाकर अफसरों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. हालांकि यह गुस्सा उधमसिंह नगर के एसएसपी की कार्रवाई के खिलाफ दिखाई दिया, लेकिन इसके बाद प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू की कार्यप्रणाली पर भी विपक्षी विधायकों ने अपनी नाराजगी जाहिर कर दी. इतना ही नहीं कांग्रेसी विधायकों ने नौकरशाही पर भी जमकर हल्ला बोला है.
पढ़ें- Budget Session: प्रीतम सिंह बोले- सदन में हंगामा करना हमारा मकसद नहीं, BJP ने गैरसैंण को गैर रखा

इन सभी स्थितियों के बीच कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और विधायक प्रीतम सिंह ने अब बड़ा बयान देते हुए विधायकों और अफसरों के बीच संघर्ष होने की बात कह दी है. प्रीतम सिंह ने कहा कि जिस तरह विधायकों का अपमान किया जा रहा है उससे हालात बिगड़ रहे हैं और नौबत कभी भी अफसरों और विधायकों के बीच संघर्ष के रूप में आ सकती है.

प्रीतम सिंह ने कहा कि विधायक अपना अपमान कब तक सहेंगे और एक समय ऐसा आएगा जब कभी भी संघर्ष की नौबत आन खड़ी होगी. इतना ही नहीं प्रीतम सिंह ने कहा कि जब राज्य में मुख्य सचिव जो तमाम अधीनस्थ अधिकारियों को विधायकों के विशेषाधिकार का पाठ पढ़ाता है, वो खुद ही विधायकों का सम्मान ना करें तो स्थिति को समझा जा सकता है.

उत्तराखंड में अफसरशाही हावी होने का मुद्दा फिर उठा

देहरादून: उत्तराखंड में जनप्रतिनिधियों और अफसरों के बीच संघर्ष की संभावना बढ़ती जा रही है. यह बात हम नहीं बल्कि कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और मौजूदा विधायक प्रीतम सिंह कह रहे हैं. प्रीतम सिंह का दावा है कि जिस तरह विधायकों और जनप्रतिनिधियों का अपमान हो रहा है, उससे आने वाले दिनों में अफसरों के साथ विधायकों का संघर्ष हो सकता है.

गैरसैंण में विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस विधायकों ने विशेषाधिकार हनन का मुद्दा उठाकर अफसरों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. हालांकि यह गुस्सा उधमसिंह नगर के एसएसपी की कार्रवाई के खिलाफ दिखाई दिया, लेकिन इसके बाद प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू की कार्यप्रणाली पर भी विपक्षी विधायकों ने अपनी नाराजगी जाहिर कर दी. इतना ही नहीं कांग्रेसी विधायकों ने नौकरशाही पर भी जमकर हल्ला बोला है.
पढ़ें- Budget Session: प्रीतम सिंह बोले- सदन में हंगामा करना हमारा मकसद नहीं, BJP ने गैरसैंण को गैर रखा

इन सभी स्थितियों के बीच कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और विधायक प्रीतम सिंह ने अब बड़ा बयान देते हुए विधायकों और अफसरों के बीच संघर्ष होने की बात कह दी है. प्रीतम सिंह ने कहा कि जिस तरह विधायकों का अपमान किया जा रहा है उससे हालात बिगड़ रहे हैं और नौबत कभी भी अफसरों और विधायकों के बीच संघर्ष के रूप में आ सकती है.

प्रीतम सिंह ने कहा कि विधायक अपना अपमान कब तक सहेंगे और एक समय ऐसा आएगा जब कभी भी संघर्ष की नौबत आन खड़ी होगी. इतना ही नहीं प्रीतम सिंह ने कहा कि जब राज्य में मुख्य सचिव जो तमाम अधीनस्थ अधिकारियों को विधायकों के विशेषाधिकार का पाठ पढ़ाता है, वो खुद ही विधायकों का सम्मान ना करें तो स्थिति को समझा जा सकता है.

Last Updated : Mar 20, 2023, 8:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.