ETV Bharat / state

सांसदों का निलंबन: राजभवन घेराव करने निकले कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका, करण माहरा समेत कई लोगों को हिरासत में लिया - MPs suspension from Parliament

Congress Leader And Worker March to Raj Bhavan of Uttarakhand, MPs suspension from Parliament, INDIA alliance nationwide protest आज उस वक्त देहरादून में गहमागहमी का माहौल देखने को मिला, जब कांग्रेसी और विपक्षी दलों के नेता व कार्यकर्ता राजभवन का घेराव करने के लिए निकले, लेकिन उन्हें पुलिस ने हाथीबड़कला में रोक दिया. इतना ही नहीं पुलिस ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा समेत कई नेताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेजा. वहीं, हरीश रावत ने संसद से विपक्ष के सांसदों के निलंबन को लोकतंत्र की हत्या करार दिया.

Congress March to Raj Bhavan of Uttarakhand
कांग्रेसियों का राजभवन घेराव.
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 22, 2023, 4:10 PM IST

Updated : Dec 22, 2023, 6:49 PM IST

कांग्रेस का राजभवन घेराव

देहरादूनः विपक्षी सांसदों के निलंबन के विरोध में कांग्रेस ने आज राजभवन घेराव करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं को हाथीबड़कला में बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. इससे नाराज कांग्रेसी बैरिकेडिंग पर चढ़ गए और सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. कुछ देर बाद पुलिस ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा समेत नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत कई नेताओं को हिरासत में लिया.

  • संसद में सवाल पूछने पर संसद के लगभग पूरे विपक्ष को सस्पेंड करके भाजपा लोकतंत्र का असल मतलब भूल चुकी है, तानाशाहीयों ने देश की जनता से लोकतंत्र छीनने का काम किया है।

    सरकार की इस तानाशाही और लोकतंत्र की हत्या के खिलाफ #Indian_National_Congress के निर्देश पर आज प्रदेश कांग्रेस… pic.twitter.com/9miGwDT39v

    — Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) December 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल, संसद से विपक्ष के सांसदों के निलंबन के विरोध में आज सैकड़ों कांग्रेसी और विपक्षी दलों के नेता कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय से पैदल मार्च निकालते हुए राजभवन कूच करने निकले, लेकिन पहले से ही मौजूद पुलिस बल ने कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं को हाथीबड़कला से आगे बढ़ने ही नहीं दिया. जिससे मामला गरमा गया है. गुस्साए कांग्रेसी बैरिकेडिंग पर चढ़ गए. जिस पर पुलिस ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया.
ये भी पढ़ेंः संसद से सांसदों के निलंबन के खिलाफ इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने भी राजभवन घेराव में भाग लिया. उन्होंने संसद से विपक्षी सांसदों के निलंबन का विरोध करते हुए कहा कि लोकतंत्र के मंदिर में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. बीजेपी सरकार लोकतांत्रिक व्यवस्था की हत्या कर चकनाचूर कर रही है. क्योंकि, अपनी और देश की सुरक्षा में जो चूक हुई है, उस बात को उठाने वालों को संसद से निलंबित किया जा रहा है.

  • जब बात लोकतंत्र पर आयेगी तो तानाशाही के विरोध में जन जन एक होगा

    सदैव लोकतंत्र और जनहित की रक्षा हेतु कांग्रेस आगे आकर संघर्ष करेगी!#जयहिंद pic.twitter.com/FxKNhmZPpl

    — Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) December 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उनसे अपनी बात कहने का अधिकार छीना जा रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पूरी दुनिया में संसद की सुरक्षा में चूक मामले पर बयान देते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि, संसद में बयान देने को तैयार नहीं हैं. हरीश रावत ने कहा कि जब कोई इस मामले में आवाज उठा रहा है तो उन्हें निलंबित करके बाहर का रास्ता दिखा दिया जा रहा है. उन्होंने विपक्षी सांसदों के निलंबन को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

कांग्रेस का राजभवन घेराव

देहरादूनः विपक्षी सांसदों के निलंबन के विरोध में कांग्रेस ने आज राजभवन घेराव करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं को हाथीबड़कला में बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. इससे नाराज कांग्रेसी बैरिकेडिंग पर चढ़ गए और सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. कुछ देर बाद पुलिस ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा समेत नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत कई नेताओं को हिरासत में लिया.

  • संसद में सवाल पूछने पर संसद के लगभग पूरे विपक्ष को सस्पेंड करके भाजपा लोकतंत्र का असल मतलब भूल चुकी है, तानाशाहीयों ने देश की जनता से लोकतंत्र छीनने का काम किया है।

    सरकार की इस तानाशाही और लोकतंत्र की हत्या के खिलाफ #Indian_National_Congress के निर्देश पर आज प्रदेश कांग्रेस… pic.twitter.com/9miGwDT39v

    — Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) December 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल, संसद से विपक्ष के सांसदों के निलंबन के विरोध में आज सैकड़ों कांग्रेसी और विपक्षी दलों के नेता कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय से पैदल मार्च निकालते हुए राजभवन कूच करने निकले, लेकिन पहले से ही मौजूद पुलिस बल ने कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं को हाथीबड़कला से आगे बढ़ने ही नहीं दिया. जिससे मामला गरमा गया है. गुस्साए कांग्रेसी बैरिकेडिंग पर चढ़ गए. जिस पर पुलिस ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया.
ये भी पढ़ेंः संसद से सांसदों के निलंबन के खिलाफ इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने भी राजभवन घेराव में भाग लिया. उन्होंने संसद से विपक्षी सांसदों के निलंबन का विरोध करते हुए कहा कि लोकतंत्र के मंदिर में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. बीजेपी सरकार लोकतांत्रिक व्यवस्था की हत्या कर चकनाचूर कर रही है. क्योंकि, अपनी और देश की सुरक्षा में जो चूक हुई है, उस बात को उठाने वालों को संसद से निलंबित किया जा रहा है.

  • जब बात लोकतंत्र पर आयेगी तो तानाशाही के विरोध में जन जन एक होगा

    सदैव लोकतंत्र और जनहित की रक्षा हेतु कांग्रेस आगे आकर संघर्ष करेगी!#जयहिंद pic.twitter.com/FxKNhmZPpl

    — Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) December 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उनसे अपनी बात कहने का अधिकार छीना जा रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पूरी दुनिया में संसद की सुरक्षा में चूक मामले पर बयान देते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि, संसद में बयान देने को तैयार नहीं हैं. हरीश रावत ने कहा कि जब कोई इस मामले में आवाज उठा रहा है तो उन्हें निलंबित करके बाहर का रास्ता दिखा दिया जा रहा है. उन्होंने विपक्षी सांसदों के निलंबन को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

Last Updated : Dec 22, 2023, 6:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.