देहरादून: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर कांग्रेस पूरे प्रदेश में तीन दिवसीय कार्यक्रम करने जा रही है. 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक 'गांव-गांव कांग्रेस' कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसके तहत कांग्रेस नेता 670 न्याय पंचायतों के गांवों में जाकर रात्रि प्रवास करेंगे. इस दारौन कांग्रेसी आम जन की मन की बात को जानने की कोशिश करेंगे. साथ ही जनता के सामने पार्टी की नीतियों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करेंगे.
कांग्रेस पार्टी के सह प्रभारी राजेश धर्मानी ने कहा पार्टी गांधी जयंती के उपलक्ष पर गांव-गांव और घर-घर पहुंचने का प्रयास करेगी. यह प्रदेश में बड़ा क्रांतिकारी कदम होगा. क्योंकि कांग्रेसी नेता गांव में जाकर आम आदमी के मन की बात को जानने की कोशिश करेंगे और उनके सामने पार्टी की नीतियों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करेंगे. गांव में प्रवास के दौरान ग्रामीणों की, जो समस्याएं होंगी, उनकी एक सूची तैयार की जाएगी. गांव में रात्रि प्रवास के दौरान, जो बिंदु हमें मिलेंगे, उन्हें घोषणापत्र में शामिल किया जाएगा. ताकि जब कांग्रेस की सरकार बनेगी तो उन समस्याओं का चरणबद्ध तरीके से निराकरण किया जा सके.
ये भी पढ़ें: बलबीर गिरि बने नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी, निरंजनी अखाड़े के पंचों ने किया फैसला
कांग्रेस नेता करेंगे गांव में प्रवास: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव रानीखेत, सह प्रभारी राजेश धर्माणी उत्तरकाशी, प्रदेश सह प्रभारी दीपिका पांडे हरिद्वार, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल पौड़ी, उत्तराखंड चुनाव प्रचार कमेटी के अध्यक्ष और महासचिव हरीश रावत कोटद्वार, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह देहरादून, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय टिहरी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष तिलकराज बेहड़ उधम सिंह नगर, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत रावत रुद्रप्रयाग, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जीतराम पिथौरागढ़, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भुवन कापड़ी नैनीताल, वहीं राज्यसभा सांसद और चुनाव प्रचार कमेटी के उपाध्यक्ष प्रदीप टम्टा चंपावत गांव में रात्रि प्रवास करेंगे.
इस दौरान ग्रामीणों के साथ मिलकर चुनावी मेनिफेस्टो पर भी चर्चा करेंगे. इसके अलावा चुनाव प्रचार कमेटी के उपाध्यक्ष प्रदीप टम्टा चंपावत के गांव में रात्रि प्रवास करेंगे. इसी तरह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल अल्मोड़ा और उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कोर कमेटी के सदस्य मनीष खंडूरी चमोली के एक गांव में रात्रि विश्राम करके कांग्रेस की विचारधारा से लोगों को जोड़ेंगे.
ये भी पढ़ें: TIMELINE: ये है प्रयागराज से हरिद्वार तक आनंद गिरि से पूछताछ की पूरी कहानी
कांग्रेस का तीन दिवसीय कार्यक्रम: कांग्रेस पार्टी गांधी जयंती पर 1 से 3 अक्टूबर तक कार्यक्रम आयोजित करेगी. 1 अक्टूबर को कांग्रेस पार्टी के नेता गांव में पहुंचकर रात्रि प्रवास करेंगे और परिवार के साथ भोजन करेंगे. 2 अक्टूबर को कांग्रेसी नेता कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर गांधी जयंती का जश्न मनाएंगे और साथ ही वर्तमान राजनीति में गांधीजी के महत्व पर गोष्ठी आयोजित की जाएगी. 2 अक्टूबर को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर श्रमदान किया जाएगा और सामूहिक भोजन होगा. इसी दिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार, राज्य आंदोलनकारी शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी. गांव की महिलाओं के साथ चौपाल लगाई जाएगी. 3 अक्टूबर को गांव में प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता झंडे, पंपलेट, स्टीकर का वितरण करेंगे.