देहरादून: उपनल कर्मचारी समान वेतन समान कार्य और नियमितीकरण की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से एकता विहार स्थित धरनास्थल पर आंदोलनरत हैं. ऐसे में उनकी मांगों को लेकर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आज सीएम तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की और इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा.
सीएम तीरथ सिंह रावत से मुलाकात करने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने उपनल कर्मियों की समस्याओं को उठाते हुए जल्द समाधान निकालने का आग्रह किया. उन्होंने ने सीएम से इस मामले में हस्तक्षेप कर हड़ताल समाप्त करवाने की मांग की. साथ ही कर्मचारियों की मांगों पर सकारात्मक फैसला करने का आग्रह किया. उन्होंने ने बताया कि राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में उपनल के माध्यम से लगभग 22 हजार कर्मी कार्यरत हैं. इनमें से अधिकतर कर्मचारी स्थायी प्रवृति पदों पर काम कर रहे हैं. जिसमें कई कर्मचारियों को काम करते हुए 15 वर्ष हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: तृतीय शाही स्नान 'मेष संक्रांति' की मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि उपनल कर्मचारियों की तीन प्रमुख मांगे हैं. जिसमें उच्च न्यायालय ने नवंबर 2018 में निर्णय देकर राज्य सरकार को समान कार्य के लिए समान वेतन, चरणबद्ध तरीके से कार्मिकों का विभागों में समायोजन और वेतन से जीएसटी व सर्विस टैक्स नहीं काटे जाने का आदेश दिया था. जिसके खिलाफ राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की है. अब मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है.
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि बीते 51 दिनों से उपनल कर्मचारी आंदोलनरत हैं. जिससे अनेकों विभाग में कार्य प्रभावित हो रहे हैं. ऐसे में उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि उपनल कर्मचारियों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाए. मुख्यमंत्री ने उपनल कर्मचारियों की मांगों का शीघ्र समाधान निकालने का आश्वासन दिया है.