ETV Bharat / state

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की PC, 16 जुलाई को देहरादून में सचिन पायलट खोलेंगे मोर्चा - Congress press conference on inflation

बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस देशभर में 23 प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. 16 जुलाई को कांग्रेस नेता सचिन पायलट देहरादून में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

Congress press conference on inflation
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस
author img

By

Published : Jul 14, 2021, 3:52 PM IST

Updated : Jul 14, 2021, 8:27 PM IST

देहरादून: कांग्रेस पार्टी बढ़ती महंगाई और ईंधन की कीमतों में बढ़ोत्तरी का मुद्दा उठाने के लिए देशभर में 23 प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रही है. लोगों की परेशानी को उजागर करने के लिए पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं को इसमें शामिल किया गया है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने वाले 23 नेताओं में कमलनाथ, भूपेश बघेल, दिग्विजय सिंह, आनंद शर्मा, मल्लिकार्जुन खड़गे और मनीष तिवारी शामिल हैं. देहरादून में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी मौजूद रहेंगे.

कांग्रेस नेता सचिन पायलट 16 जुलाई सुबह 10.30 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे, उसके बाद प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर मीडिया से वार्ता करेंगे. दोपहर 2 बजे सचिन पायलट कांग्रेस मुख्यालय से जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे.

पढ़ें: राजभवन कूच कर रहे राज्य आंदोलनकारियों को पुलिस ने रोका, बारिश में भी हुआ धरना

इससे पहले पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने मंगलवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महंगाई को लेकर सरकार पर निशाना साधा और लोगों के लिए राहत की मांग की थी. उन्होंने कहा, मैं सरकार को सावधान कर दूं कि अगर आप यह दिखावा करते हैं कि महंगाई नहीं है तो उच्च मुद्रास्फीति का मुद्दा दूर नहीं होगा.

गौर करने वाली बात यह भी है कि कांग्रेस के अंदर नाराज वरिष्ठों के गुट 'G23' के नेताओं को भी देशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने भेजा जा रहा है. आनंद शर्मा जयपुर, शशि थरूर चेन्नई, मनीष तिवारी अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

देहरादून: कांग्रेस पार्टी बढ़ती महंगाई और ईंधन की कीमतों में बढ़ोत्तरी का मुद्दा उठाने के लिए देशभर में 23 प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रही है. लोगों की परेशानी को उजागर करने के लिए पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं को इसमें शामिल किया गया है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने वाले 23 नेताओं में कमलनाथ, भूपेश बघेल, दिग्विजय सिंह, आनंद शर्मा, मल्लिकार्जुन खड़गे और मनीष तिवारी शामिल हैं. देहरादून में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी मौजूद रहेंगे.

कांग्रेस नेता सचिन पायलट 16 जुलाई सुबह 10.30 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे, उसके बाद प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर मीडिया से वार्ता करेंगे. दोपहर 2 बजे सचिन पायलट कांग्रेस मुख्यालय से जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे.

पढ़ें: राजभवन कूच कर रहे राज्य आंदोलनकारियों को पुलिस ने रोका, बारिश में भी हुआ धरना

इससे पहले पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने मंगलवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महंगाई को लेकर सरकार पर निशाना साधा और लोगों के लिए राहत की मांग की थी. उन्होंने कहा, मैं सरकार को सावधान कर दूं कि अगर आप यह दिखावा करते हैं कि महंगाई नहीं है तो उच्च मुद्रास्फीति का मुद्दा दूर नहीं होगा.

गौर करने वाली बात यह भी है कि कांग्रेस के अंदर नाराज वरिष्ठों के गुट 'G23' के नेताओं को भी देशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने भेजा जा रहा है. आनंद शर्मा जयपुर, शशि थरूर चेन्नई, मनीष तिवारी अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

Last Updated : Jul 14, 2021, 8:27 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.