ETV Bharat / state

BJP ने बार-बार 'अध्यक्ष' बदलकर अस्थिरता पैदा की, सचिन पायलट की फिसली जुबान

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट देहरादून पहुंचे. इस दौरान सचिन पायलट ने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. हालांकि अपने संबोधन में उनकी जुबान फिसली. वह मुख्यमंत्री की जगह प्रदेश अध्यक्ष के लिए संबोधित करते नजर आए.

Dehradun
देहरादून
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 4:26 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 5:33 PM IST

देहरादूनः देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस तमाम राज्यों में प्रदर्शन कर रही है. इसी के मद्देनजर राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट शुक्रवार को देहरादून पहुंचे. इस दौरान भाजपा सरकार पर हमला करते हुए सचिन पायलट की जुबान फिसल गई और वह मुख्यमंत्री की जगह प्रदेश अध्यक्ष बोल बैठे.

देहरादून पहुंचे सचिन पायलट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए देश में बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'उत्तराखंड में बार-बार प्रदेश अध्यक्ष के बदलने से अस्थिरता पैदा नहीं हुई है. बल्कि, नेतृत्व परिवर्तन की वजह से भी अस्थिरता पैदा हुई है'.

सचिन पायलट की फिसली जुबान

सचिन पायलट बार-बार अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष बदलने की बात कहते रहे. सचिन पायलट ने कहा कि

भाजपा अपना अध्यक्ष बार-बार बदले, इससे कांग्रेस को कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन इस छोटे से राज्य में बेवजह अस्थिरता पैदा करने का कार्य किया जा रहा है. प्रदेश की जनता ने सुशासन, महंगाई पर रोक लगाने, बेरोजगारी कम करने जैसे आदि तमाम मुद्दों को लेकर भाजपा को वोट दिया था. लेकिन अब उत्तराखंड की जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में पायलट: BJP राज में देशी घी से ज्यादा महंगा पेट्रोल-डीजल

बता दें कि सचिन पायलट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर कई सवाल भी खड़े किए. सचिन पायलट ने डीजल-पेट्रोल के दामों का साल 2014 से पहले और वर्तमान की तुलना करते हुए आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार लगातार लोगों की जेबों में डाका डाल रही है. उन्होंने कहा कि साल 2014 से पहले क्रूड ऑयल का दाम वर्तमान समय से काफी महंगा था. बावजूद इसके उस वक्त डीजल-पेट्रोल के दाम कम थे. लेकिन, आज क्रूड ऑयल के दाम कम हैं. बावजूद इसके डीजल-पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं.

देहरादूनः देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस तमाम राज्यों में प्रदर्शन कर रही है. इसी के मद्देनजर राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट शुक्रवार को देहरादून पहुंचे. इस दौरान भाजपा सरकार पर हमला करते हुए सचिन पायलट की जुबान फिसल गई और वह मुख्यमंत्री की जगह प्रदेश अध्यक्ष बोल बैठे.

देहरादून पहुंचे सचिन पायलट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए देश में बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'उत्तराखंड में बार-बार प्रदेश अध्यक्ष के बदलने से अस्थिरता पैदा नहीं हुई है. बल्कि, नेतृत्व परिवर्तन की वजह से भी अस्थिरता पैदा हुई है'.

सचिन पायलट की फिसली जुबान

सचिन पायलट बार-बार अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष बदलने की बात कहते रहे. सचिन पायलट ने कहा कि

भाजपा अपना अध्यक्ष बार-बार बदले, इससे कांग्रेस को कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन इस छोटे से राज्य में बेवजह अस्थिरता पैदा करने का कार्य किया जा रहा है. प्रदेश की जनता ने सुशासन, महंगाई पर रोक लगाने, बेरोजगारी कम करने जैसे आदि तमाम मुद्दों को लेकर भाजपा को वोट दिया था. लेकिन अब उत्तराखंड की जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में पायलट: BJP राज में देशी घी से ज्यादा महंगा पेट्रोल-डीजल

बता दें कि सचिन पायलट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर कई सवाल भी खड़े किए. सचिन पायलट ने डीजल-पेट्रोल के दामों का साल 2014 से पहले और वर्तमान की तुलना करते हुए आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार लगातार लोगों की जेबों में डाका डाल रही है. उन्होंने कहा कि साल 2014 से पहले क्रूड ऑयल का दाम वर्तमान समय से काफी महंगा था. बावजूद इसके उस वक्त डीजल-पेट्रोल के दाम कम थे. लेकिन, आज क्रूड ऑयल के दाम कम हैं. बावजूद इसके डीजल-पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं.

Last Updated : Jul 16, 2021, 5:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.