ETV Bharat / state

पूर्व सैनिकों को साधने में जुटी कांग्रेस, भाजपा पर लगाया सेना के अपमान का आरोप

author img

By

Published : Jan 28, 2022, 8:43 PM IST

Updated : Jan 28, 2022, 9:08 PM IST

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला में देहरादून में सैनिक और सैनिक परिवारों को लेकर केंद्र सरकार पर जोरदार हमला किया और पूर्व सैनिकों के परिवारों की अवहेलना करने का आरोप लगाया.

Congress allegation on Modi government
पूर्व सैनिकों को साधने में जुटी कांग्रेस

देहरादून: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मीडिया प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर सैनिकों की अनदेखी करने का आरोप लगाया. उन्होंने सेना और पूर्व सैनिकों से जुड़े मुद्दों को लेकर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की. इस दौरान सेना के जवानों के साथ जो खिलवाड़ और अनदेखी को लेकर एक पुस्तिका का विमोचन किया.

रणदीप सुरजेवाला में देहरादून में सैनिक और सैनिक परिवारों को लेकर केंद्र सरकार पर जोरदार हमला किया और पूर्व सैनिकों के परिवारों की अवहेलना करने का आरोप लगाया. सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा ने लगातार सैनिकों के शौर्य का इस्तेमाल वोट के किया है. जबकि उनके विषय कभी में नहीं सोचा.

पूर्व सैनिकों को साधने में जुटी कांग्रेस

ये भी पढ़ें: ETV भारत से बोले रणदीप सुरजेवाला, स्वाभिमान रैली का सीधा संदेश 'बीजेपी हटाओ कांग्रेस लाओ'

उन्होंने कहा देश के इतिहास में दरबान नेगी, गबर सिंह नेगी, जसवंत सिंह रावत, एडमिरल देवेंद्र जोशी, सीडीएस जनरल बिपिन रावत, मेजर चित्रेश बिष्ट, मेजर विभूति ढौंडियाल हैं, जिनके शौर्य से उत्तराखंड अनभिज्ञ नहीं है. वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा मोदी सरकार ने 7 साल में सेना के जवानों के साथ खिलवाड़ और अनदेखी किया गया है.

सुरजेवाला ने कहा केंद्र सरकार सेना के शौर्य के नाम पर केवल वोट बटोरने का काम कर रही है. वहीं, जब सैनिकों को कोई राहत देने की बात आती है तो मोदी सरकार पीछे हो जाती है. देश में 1 लाख 22 हजार 555 पद सेना में खाली हैं. केंद्र सरकार देश की सुरक्षा से समझौता कर रही है. वन रैंक वन पेंशन में भी सरकार ने धोखा किया है. 1 जुलाई 2014 के बाद कोई भी सैनिक स्वेच्छा से सेवानिवृत्त होने पर पेंशन नहीं ले सकता.

देहरादून: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मीडिया प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर सैनिकों की अनदेखी करने का आरोप लगाया. उन्होंने सेना और पूर्व सैनिकों से जुड़े मुद्दों को लेकर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की. इस दौरान सेना के जवानों के साथ जो खिलवाड़ और अनदेखी को लेकर एक पुस्तिका का विमोचन किया.

रणदीप सुरजेवाला में देहरादून में सैनिक और सैनिक परिवारों को लेकर केंद्र सरकार पर जोरदार हमला किया और पूर्व सैनिकों के परिवारों की अवहेलना करने का आरोप लगाया. सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा ने लगातार सैनिकों के शौर्य का इस्तेमाल वोट के किया है. जबकि उनके विषय कभी में नहीं सोचा.

पूर्व सैनिकों को साधने में जुटी कांग्रेस

ये भी पढ़ें: ETV भारत से बोले रणदीप सुरजेवाला, स्वाभिमान रैली का सीधा संदेश 'बीजेपी हटाओ कांग्रेस लाओ'

उन्होंने कहा देश के इतिहास में दरबान नेगी, गबर सिंह नेगी, जसवंत सिंह रावत, एडमिरल देवेंद्र जोशी, सीडीएस जनरल बिपिन रावत, मेजर चित्रेश बिष्ट, मेजर विभूति ढौंडियाल हैं, जिनके शौर्य से उत्तराखंड अनभिज्ञ नहीं है. वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा मोदी सरकार ने 7 साल में सेना के जवानों के साथ खिलवाड़ और अनदेखी किया गया है.

सुरजेवाला ने कहा केंद्र सरकार सेना के शौर्य के नाम पर केवल वोट बटोरने का काम कर रही है. वहीं, जब सैनिकों को कोई राहत देने की बात आती है तो मोदी सरकार पीछे हो जाती है. देश में 1 लाख 22 हजार 555 पद सेना में खाली हैं. केंद्र सरकार देश की सुरक्षा से समझौता कर रही है. वन रैंक वन पेंशन में भी सरकार ने धोखा किया है. 1 जुलाई 2014 के बाद कोई भी सैनिक स्वेच्छा से सेवानिवृत्त होने पर पेंशन नहीं ले सकता.

Last Updated : Jan 28, 2022, 9:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.