देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में हरिद्वार जिले से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. झबरेड़ा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के टिकट पर दो बार चुनाव लड़ चुके राजपाल ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ बुधवार को बीजेपी ज्वॉइन कर ली है. राजपाल को पार्टी में शामिल करने पर झबरेड़ा से बीजेपी के सिटिंग विधायक देशराज कर्णवाल के समर्थकों ने काफी हंगामा किया (Deshraj Karnwal supporters protest against Rajpal) .
राजपाल को हरिद्वार से बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखिरयाल निशंक ने शामिल कराया है. उन्होंने बीजेपी प्रदेश मुख्यालय देहरादून में राजपाल और उनके समर्थकों का स्वागत किया. हालांकि इस दौरान कार्यालय के बाहर झबरेड़ा से बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल के समर्थक जितेंद्र सैनी धरने पर बैठ गए.
उन्होंने राजपाल का बीजेपी में शामिल होने का विरोध किया. जितेंद्र सैनी ने खुद को रुड़की भाजपा का मीडिया प्रभारी बताया. हालांकि पार्टी के बड़े नेताओं ने उन्हें शांत कराने की भी कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने और हंगामा करते रहे.
पढ़ें- बैठक में कांग्रेस ने माना 16 सीटों पर पार्टी कमजोर, कल आएगी आखिरी लिस्ट, नहीं बदलेंगे प्रत्याशी
राजपाल के बीजेपी में शामिल होने पर रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि बीजेपी के कुनबा लगातार बढ़ रहा है. बड़े कुनबे में इस तरह का छोटा-मोटा गतिरोध चलता रहता है. उन्होंने कहा कि यह सब पार्टी के कार्यकर्ता हैं. उनको समझा-बुझाकर मना लिया जाएगा. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि पार्टी मजबूती के साथ उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में उतर रही है. यही वजह है कि लोगों का रुझान भाजपा के प्रति ज्यादा देखने को मिल रहा है.