देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस ने बड़े नेताओं को मैदान में उतारना शुरू कर दिया है. इसी सिलसिले में 2 फरवरी को उत्तर प्रदेश की प्रभारी और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी देहरादून पहुंच रही हैं. देहरादून पहुंचकर वह 70 विधानसभाओं में वर्चुअल जनता को संबोधित करेंगी.
कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी का कहना है कि 70 विधानसभाओं में 70 एलईडी लगाई गई है, जिसके माध्यम से जनता प्रियंका गांधी को सीधे सुनेगी. इसके साथ ही प्रियंका गांधी देहरादून में रहकर पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों से भी बातचीत करेंगी. कांग्रेस इस प्लान पर भी वर्क कर रही है कि देहरादून में दो से तीन विधानसभाओं में प्रियंका गांधी डोर टू डोर प्रचार करें. इसके लिए अभी प्रियंका गांधी के कार्यालय से परमिशन मिलनी बाकी है.
ये भी पढ़ेंः चुनाव 2022: हिमाचल सीएम जयराम ठाकुर पहुंचे विकासनगर, BJP प्रत्याशी के लिए करेंगे प्रचार
वहीं, इसके साथ ही राहुल गांधी भी 5 फरवरी को उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. राहुल गांधी उत्तराखंड में सबसे अधिक विधानसभा सीट वाले हरिद्वार जिले में कांग्रेसी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे. राहुल गांधी हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत के साथ रुड़की में भी जनता के बीच पहुंचेंगे. साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं की भी उनके साथ दो बैठकें रखी गई हैं.
कांग्रेस का उत्तराखंडी स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्रः 2 फरवरी को देहरादून पहुंच रही प्रियंका गांधी उत्तराखंडी स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र डिजिटल माध्यम से लॉन्च करेंगी. इस प्रतिज्ञापत्र में कांग्रेस ने कई मुद्दे रखे हैं. पहले साल प्रदेशवासियों को 100 यूनिट बिजली और दूसरे साल 200 यूनिट बिजली दिए जाने का वादा भी प्रतिज्ञा पत्र में किया गया है. इसमें प्रतिदिन 50 लीटर मुफ्त पानी दिए जाने की बात भी की गई है. इसके अलावा मनरेगा, उपनल और पुलिसकर्मियों के लिए भी कांग्रेस के प्रतिज्ञा पत्र में तोहफा रखा गया है.
इसके अलावा उपनल कर्मचारियों को चरणबद्ध समायोजित किया जाएगा. 4 लाख बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा. प्रदेश के 5 लाख परिवारों को सालाना 40 हजार स्वावलंबन राशि प्रदान की जाएगी. पुलिस कर्मियों का ग्रेड पे 4600 रुपए किए जाने के साथ ही मलिन बस्ती को मालिकाना हक दिलाया जाएगा. कांग्रेस सरकार बनने पर सख्त भू-कानून लाने के साथ ही प्रदेश की जमीन भू माफियाओं से बचाई जाएगी. गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने के लिए अवस्थापना कार्यों को बड़े स्तर पर किया जाएगा और वहां इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया जाएगा. गैस सिलेंडर 500 से अधिक नहीं जाने दिया जाएगा.