देहरादून: 26/11 हमले में पाकिस्तान से आए 10 आतंकवादियों ने मुंबई को दहलाकर रख दिया था. लेकिन इस सब के बीच हमारे जाबांज सैनिकों ने दुश्मनों के हौसले को कुछ ही पलों पर पस्त कर दिया था. इस हमले में हमने कई बहादुर पुलिस और सेना के जवान भी खोए, जो आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए. उन्हीं में से एक उत्तराखंड के गजेंद्र सिंह भी थे, जिनकी शहाद को याद कर आज भी परिवार की आंखें नम हो जाती हैं. वहीं कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने 26/11 हमले में शहीद हुए गजेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवार से मुलाकात की.
गौर हो कि कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने शहीद की माता बिश्नोई देवी बिष्ट, शहीद की पत्नी विनीता बिष्ट उनके भाइयों और उनके बच्चों से हालचाल जाना. मुंबई हमले में सुरक्षाबलों के बीच हुए ऑपरेशन में 28 नवंबर को 10 पैरा कमांडो गजेंद्र सिंह शहीद हो गए थे.
पढ़ें-दिल्ली में किसानों के प्रदर्शन का सर्वजन स्वराज पार्टी ने किया समर्थन, किसान हुए मुखर
उनकी 11वीं बरसी पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने उनके गांव गणेशपुर पहुंचकर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही कांग्रेस नेता ने शहीद के परिजनों से मुलाकात की.इस दौरान सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि शहीद गजेंद्र ने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया. उन्होंने कहा कि शहीद गजेंद्र बिष्ट ने ना सिर्फ अपने परिजनों का मान बढ़ाया बल्कि उन्होंने अपनी मातृभूमि और राज्य का नाम भी रोशन किया.