ETV Bharat / state

मानवेंद्र सिंह ने अग्निपथ योजना को लेकर उठाए सवाल, देश की सुरक्षा और युवाओं से बताया खिलवाड़ - Manvendra Singh raised questions regarding Agneepath scheme

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मानवेंद्र सिंह ने अग्निपथ योजना से देश की सुरक्षा को नुकसान पहुंचने की बात कही. साथ ही इसे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली योजना करार दिया है. वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने कांग्रेस की मीडिया कमेटी को भंग करते हुए नए पैनलिस्ट की नियुक्ति की है.

Manvendra Singh targets BJP government
मानवेंद्र सिंह ने अग्निपथ योजना को लेकर उठाए सवाल
author img

By

Published : Jun 26, 2022, 5:24 PM IST

Updated : Jun 26, 2022, 8:51 PM IST

देहरादून: पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता मानवेंद्र सिंह ने अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने इसे युवाओं के साथ धोखा बताया है. उन्होंने कहा यह पहली बार होगा कि स्वतंत्र भारत में दो अलग-अलग सैनिक अपनी सेवाएं देंगे. सेना हमारे भारत की सर्वोच्च और पवित्र संस्था है, लेकिन अग्निपथ योजना राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है.

मानवेंद्र सिंह ने इस योजना को राजनीतिक कार्यक्रम बताया. उन्होंने कहा यह योजना युवाओं के लिए बिल्कुल ही सही नहीं है. क्योंकि 3 साल पहले हजारों की संख्या में युवाओं ने सेना भर्ती के लिए आवेदन भरे थे. उन्होंने दौड़ में भाग लिया और मेडिकल व दौड़ में पास हो गए, लेकिन लिखित परीक्षा को स्थगित कर दिया गया. अब नए सिरे से प्रक्रिया आरंभ की गई है. ऐसे में वह युवा जो दौड़ और शारीरिक मापदंडों में पास हो गए थे, उनके साथ धोखा किया गया है.

मानवेंद्र सिंह ने अग्निपथ योजना को लेकर उठाए सवाल

ये भी पढ़ें: रुड़की में राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी का सम्मान, सीएम धामी हुए शामिल

मानवेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार को आर्मी कल्चर से भय है. ऐसे में सरकार सेना में नियंत्रण चाहती है और इसके लिए सरकार सेना की संख्या कम करना चाह रही है. सरकार ने इस बात को स्वयं स्वीकार किया है कि हम लड़ने लायक नहीं है, इसलिए कटौती की जा रही है.

कांग्रेस की मीडिया कमेटी भंग: कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने तत्काल प्रभाव से कांग्रेस मीडिया कमेटी को भंग कर दिया है. इसके साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को इलेक्ट्रोनिक और प्रिंट मीडिया में पार्टी का पक्ष रखने के लिए मीडिया पैनल लिस्ट नियुक्त किए हैं. इसमें राजीव महर्षि, गरिमा दसौनी, दीपक बलुटिया, मथुरा दत्त जोशी, धीरेंद्र प्रताप, सूर्यकांत धस्माना, डॉक्टर आरपी रतूड़ी के अलावा डॉ प्रदीप जोशी, डॉ राजेश चमोली, लखपत बुटोला, डॉ प्रतिमा सिंह, दीप बोहरा, सूरत सिंह नेगी, सुजाता पॉल के साथ ही लक्ष्मी अग्रवाल, जसविंदर सिंह, शिवा शर्मा, अमरजीत सिंह, वसी जैदी, विजयपाल रावत, संजय किशोर, गौरव चौधरी, अंशुल श्री कुंज और नेहा चौहान को इलेक्ट्रोनिक और प्रिंट मीडिया में पार्टी का पक्ष रखने के लिए मीडिया पैनलिस्ट नियुक्त किया है.

देहरादून: पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता मानवेंद्र सिंह ने अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने इसे युवाओं के साथ धोखा बताया है. उन्होंने कहा यह पहली बार होगा कि स्वतंत्र भारत में दो अलग-अलग सैनिक अपनी सेवाएं देंगे. सेना हमारे भारत की सर्वोच्च और पवित्र संस्था है, लेकिन अग्निपथ योजना राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है.

मानवेंद्र सिंह ने इस योजना को राजनीतिक कार्यक्रम बताया. उन्होंने कहा यह योजना युवाओं के लिए बिल्कुल ही सही नहीं है. क्योंकि 3 साल पहले हजारों की संख्या में युवाओं ने सेना भर्ती के लिए आवेदन भरे थे. उन्होंने दौड़ में भाग लिया और मेडिकल व दौड़ में पास हो गए, लेकिन लिखित परीक्षा को स्थगित कर दिया गया. अब नए सिरे से प्रक्रिया आरंभ की गई है. ऐसे में वह युवा जो दौड़ और शारीरिक मापदंडों में पास हो गए थे, उनके साथ धोखा किया गया है.

मानवेंद्र सिंह ने अग्निपथ योजना को लेकर उठाए सवाल

ये भी पढ़ें: रुड़की में राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी का सम्मान, सीएम धामी हुए शामिल

मानवेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार को आर्मी कल्चर से भय है. ऐसे में सरकार सेना में नियंत्रण चाहती है और इसके लिए सरकार सेना की संख्या कम करना चाह रही है. सरकार ने इस बात को स्वयं स्वीकार किया है कि हम लड़ने लायक नहीं है, इसलिए कटौती की जा रही है.

कांग्रेस की मीडिया कमेटी भंग: कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने तत्काल प्रभाव से कांग्रेस मीडिया कमेटी को भंग कर दिया है. इसके साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को इलेक्ट्रोनिक और प्रिंट मीडिया में पार्टी का पक्ष रखने के लिए मीडिया पैनल लिस्ट नियुक्त किए हैं. इसमें राजीव महर्षि, गरिमा दसौनी, दीपक बलुटिया, मथुरा दत्त जोशी, धीरेंद्र प्रताप, सूर्यकांत धस्माना, डॉक्टर आरपी रतूड़ी के अलावा डॉ प्रदीप जोशी, डॉ राजेश चमोली, लखपत बुटोला, डॉ प्रतिमा सिंह, दीप बोहरा, सूरत सिंह नेगी, सुजाता पॉल के साथ ही लक्ष्मी अग्रवाल, जसविंदर सिंह, शिवा शर्मा, अमरजीत सिंह, वसी जैदी, विजयपाल रावत, संजय किशोर, गौरव चौधरी, अंशुल श्री कुंज और नेहा चौहान को इलेक्ट्रोनिक और प्रिंट मीडिया में पार्टी का पक्ष रखने के लिए मीडिया पैनलिस्ट नियुक्त किया है.

Last Updated : Jun 26, 2022, 8:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.