ETV Bharat / state

प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए पैम्फलेट बांट रहे हैं कांग्रेस नेता जोत सिंह - cm self Employment Scheme

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जोत सिंह बिष्ट प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने और जागरूक करने के लिए पैम्फलेट बांट रहे हैं. जोत सिंह चाहते हैं कि प्रवासियों को जानकारी मिल सके कि प्रदेश में किन-किन क्षेत्रों में स्वरोजगार की संभावना है.

image
कांग्रेस नेता जोत सिंह बिष्ट
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 8:05 AM IST

देहरादून: प्रदेश लौटे प्रवासियों को रोजगार से जोड़ने के लिए केंद्र और राज्य सरकार कई योजनाएं चला रही हैं. इनमें मुख्य रूप से केंद्र सरकार का आत्मनिर्भर भारत अभियान और राज्य सरकार की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना शामिल हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जोत सिंह बिष्ट ने भी आगे आकर कमान संभाल ली है. राज्य में चल रही स्वरोजगार योजना का लाभ सही ढंग से प्रवासियों को मिल सके, इसके लिए जोत सिंह बिष्ट ने न सिर्फ मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है, बल्कि प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने और जागरूक करने के लिए पैम्फलेट भी बांट रहे हैं.

पढ़ें- देहरादून पुलिस ने बिल्डर दीपक पर कसा शिकंजा तो दुबई से आया फोन

कांग्रेस नेता जोत सिंह बिष्ट ने बताया कि उन्होंने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए एक पैम्फलेट तैयार किया है. जिसे उत्तराखंड लौटकर आए प्रवासियों को बांटा जा रहा है, ताकि उन्हें इस बात की जानकारी हो सके कि प्रदेश में किन-किन क्षेत्रों में स्वरोजगार की संभावना है. इसके साथ ही इन प्रवासियों का स्वरोजगार के प्रति मनोबल भी बढ़ाया जा सके. साथ ही वो प्रवासियों को स्वरोजगार की तरफ आगे बढ़ने के लिए उनकी मदद भी कर रहे हैं.

जोत सिंह बिष्ट ने बताया कि कोई भी व्यक्ति सरकारी काम को अकेले पूरा नहीं कर सकता है. इसे देखते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र भी लिखा है. उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने का अनुरोध किया है. उनका कहना है कि राज्य में लौटे लोग आगे चलकर परेशानी का सबब न बनें, इसके लिए किसी भी योजना को बनाकर ऐसे ही मत छोड़ें. बल्कि संबंधित विभागों को संपर्क बनाने का आदेश जारी करें.

देहरादून: प्रदेश लौटे प्रवासियों को रोजगार से जोड़ने के लिए केंद्र और राज्य सरकार कई योजनाएं चला रही हैं. इनमें मुख्य रूप से केंद्र सरकार का आत्मनिर्भर भारत अभियान और राज्य सरकार की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना शामिल हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जोत सिंह बिष्ट ने भी आगे आकर कमान संभाल ली है. राज्य में चल रही स्वरोजगार योजना का लाभ सही ढंग से प्रवासियों को मिल सके, इसके लिए जोत सिंह बिष्ट ने न सिर्फ मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है, बल्कि प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने और जागरूक करने के लिए पैम्फलेट भी बांट रहे हैं.

पढ़ें- देहरादून पुलिस ने बिल्डर दीपक पर कसा शिकंजा तो दुबई से आया फोन

कांग्रेस नेता जोत सिंह बिष्ट ने बताया कि उन्होंने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए एक पैम्फलेट तैयार किया है. जिसे उत्तराखंड लौटकर आए प्रवासियों को बांटा जा रहा है, ताकि उन्हें इस बात की जानकारी हो सके कि प्रदेश में किन-किन क्षेत्रों में स्वरोजगार की संभावना है. इसके साथ ही इन प्रवासियों का स्वरोजगार के प्रति मनोबल भी बढ़ाया जा सके. साथ ही वो प्रवासियों को स्वरोजगार की तरफ आगे बढ़ने के लिए उनकी मदद भी कर रहे हैं.

जोत सिंह बिष्ट ने बताया कि कोई भी व्यक्ति सरकारी काम को अकेले पूरा नहीं कर सकता है. इसे देखते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र भी लिखा है. उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने का अनुरोध किया है. उनका कहना है कि राज्य में लौटे लोग आगे चलकर परेशानी का सबब न बनें, इसके लिए किसी भी योजना को बनाकर ऐसे ही मत छोड़ें. बल्कि संबंधित विभागों को संपर्क बनाने का आदेश जारी करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.