देहरादूनः ऋषिकेश विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे जयेंद्र रमोला ने वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे पर राजस्व चोरी के आरोप लगाए हैं. साथ ही ये भी आरोप लगाया है कि वित्त मंत्री और उनके परिवार ने करोड़ों रुपए के अकूत संपत्ति की खरीद फरोख्त की है. जिसकी जांच की जानी चाहिए. वहीं, इन आरोपों के बाद सियासी हलकों में हड़कंप मच गया है. उधर, मामले में प्रेमचंद अग्रवाल का बयान भी सामने आया है. उन्होंने सभी आरोपों को निराधार बताया है.
दरअसल, कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला आरोप लगाते हुए कहा कि वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे ने किसी के साथ मिलकर नरेंद्र नगर तहसील में जमीन खरीदी. जिसमें यह दर्शाया गया कि भूमि खाली है और इसमें कोई पेड़ बाग बगीचे निर्माण आदि नहीं है. जबकि, इस पर जमीन बेचने वाले का घर बना है. जो कि आज भी मौके पर मौजूद है. क्योंकि खाली जमीन का सर्किल रेट 15,221 रुपए प्रति वर्ग मीटर है. जिसका मूल्यांकन सर्कल दर के अनुसार 25,47,000 रुपए बनता है.
ऐसे में जिसकी अदायगी क्रेता पक्ष की ओर से 1,03,000 रुपए के सरकार को अदा किए, लेकिन उस पर बने मकान को रजिस्ट्री में नहीं दिखाया गया. जिसकी कीमत सर्कल रेट के हिसाब से करीब 25 से 27 लाख रुपए बनती है. जिसका स्टांप शुल्क करीब एक से डेढ़ लाख रुपए होना चाहिए. जिसे मंत्री अग्रवाल के बेटे ने सरकार से छुपाने का काम किया है.
कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला (Congress leader Jayendra Ramola) का कहना है कि वित्त मंत्री जहां एक तरफ जीएसटी के बिल लाने परिणाम देने और राजस्व चोरी पर सख्त कार्रवाई की बात करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनके बेटे ने जमीन खरीद में सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचाया है. उनका ये भी आरोप है कि बीते कुछ सालों में वित्त मंत्री और उनके परिवार ने करोड़ों की संपत्ति की खरीद-फरोख्त की है. जिसकी जांच केंद्र सरकार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के माध्यम से करवानी चाहिए, ताकि पता चल सके कि यह संपत्तियां कैसे और किस माध्यम से अर्जित की गई हैं.
ये भी पढ़ेंः कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की हो जांच, जयेंद्र रमोला बोले- जल्द आमरण अनशन पर बैठूंगा
प्रेमचंद अग्रवाल बोले, हार नहीं पचा पा रहे जयेंद्र रमोलाः वहीं, मामले में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (Finance Minister Premchand Aggarwal) का बयान भी सामने आया है. उनका कहना है कि विधानसभा चुनाव में यही शख्स उनसे करीब 20 हजार वोटों से हारा है. इसलिए यह अपनी हार पचा नहीं पा रहे हैं और लगातार अनर्गल बयानबाजी करके व्यक्तिगत आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति उनके खिलाफ चुनाव लड़ा और जगजीत सिंह जग्गा नाम के शख्स ने जयेंद्र रमोला के ऊपर भूमि कब्जाने का आरोप लगाया था.
वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का कहना (Premchand Aggarwal Statement on Allegations) है कि जो व्यक्ति खुद किसी की जमीन कब्जा कर रहा हो, वो व्यक्ति इस प्रकार के आरोप लगाए, यह हास्यास्पद है. उनके माध्यम से लगातार इस प्रकार के बयान देना हताशा भरा कदम है. प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि उन्हें परिपक्वता दिखाते हुए इस तरह के अनर्गल बयानों से बचना चाहिए.