ETV Bharat / state

बढ़ती महंगाई के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे हरदा, सिर पर सिलेंडर रखकर करेंगे विरोध प्रदर्शन

बढ़ती महंगाई के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मोर्चा खोला है. हरीश रावत का कहना है कि उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा उन्हें इजाजत देंगे तो वह गैस के दामों में निरंतर हो रही वृद्धि और बढ़ती हुई महंगाई के विरोध में गैस का सिलेंडर सिर पर उठाकर गांधी पार्क से घंटाघर तक पैदल मार्च करेंगे.

Harish Rawat will demonstrate with a cylinder on his head regarding rising inflation
बढ़ती महंगाई के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे हरदा
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 5:30 PM IST

देहरादून: लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार को घेरा है. हरीश रावत ने कहा भाजपा शासनकाल में गैस का सिलेंडर ₹1050 के पार पहुंच गया है. ऐसे में अगर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उनको सिर पर गैस सिलेंडर रखकर कहीं भी चलने को कहेंगे तो वे इसके लिए तैयार हैं.

हरीश रावत का कहना है कि कांग्रेस बढ़ती महंगाई को लेकर खुद ही गैस सिलेंडर उठाकर आंदोलन की तैयराी कर रही है. जैसा कांग्रेस अध्यक्ष कहेंगे उसी के अनुसार वह भी सिर पर सिलेंडर रखकर चलने को तैयार हैं. उन्होंने बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा पीर पर्वत सी हो गई है, क्योंकि एलपीजी सिलेंडर के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में अगर आंदोलन नहीं छेड़ा गया तो केंद्र सरकार गैस सिलेंडर के दाम 1400 रुपये से पार पहुंचाने की तैयारी में है. ऐसे में विपक्ष के तौर पर हमारे कर्तव्य बनता है कि हम प्रखर तरीके से इसका विरोध करें.

सिर पर सिलेंडर रखकर करेंगे विरोध प्रदर्शन.

पढे़ं- उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, ऑरेंज अलर्ट जारी

हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस ने गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों को लेकर एक कार्यक्रम तय किया है. उन्होंने कहा देहरादून में महंगाई को लेकर प्रदर्शन किए जाने को लेकर जब कार्यक्रम तय करेंगे तब उस दौरान मैं भी मौजूद रहूंगा. फिर पर गैस सिलेंडर सिर पर रखकर बढ़ते दामों का विरोध करूंगा.

पढे़ं- उत्तराखंड में आफत की बारिश, बदरीनाथ हाईवे पर नासूर बना सिरोहबगड़, कई मुख्य सड़कें बंद

बता दें केंद्र सरकार ने एक साल से भी कम समय में गैस सिलेंडर के दाम ढाई सौ रुपए तक बढ़ा दिए हैं. इसके विरोध में हरीश रावत का कहना है कि उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा उन्हें इजाजत देंगे तो वह गैस के दामों में निरंतर हो रही वृद्धि और बढ़ती हुई महंगाई के विरोध में गैस का सिलेंडर सिर पर उठाकर गांधी पार्क से घंटाघर तक पैदल मार्च करेंगे.

देहरादून: लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार को घेरा है. हरीश रावत ने कहा भाजपा शासनकाल में गैस का सिलेंडर ₹1050 के पार पहुंच गया है. ऐसे में अगर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उनको सिर पर गैस सिलेंडर रखकर कहीं भी चलने को कहेंगे तो वे इसके लिए तैयार हैं.

हरीश रावत का कहना है कि कांग्रेस बढ़ती महंगाई को लेकर खुद ही गैस सिलेंडर उठाकर आंदोलन की तैयराी कर रही है. जैसा कांग्रेस अध्यक्ष कहेंगे उसी के अनुसार वह भी सिर पर सिलेंडर रखकर चलने को तैयार हैं. उन्होंने बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा पीर पर्वत सी हो गई है, क्योंकि एलपीजी सिलेंडर के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में अगर आंदोलन नहीं छेड़ा गया तो केंद्र सरकार गैस सिलेंडर के दाम 1400 रुपये से पार पहुंचाने की तैयारी में है. ऐसे में विपक्ष के तौर पर हमारे कर्तव्य बनता है कि हम प्रखर तरीके से इसका विरोध करें.

सिर पर सिलेंडर रखकर करेंगे विरोध प्रदर्शन.

पढे़ं- उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, ऑरेंज अलर्ट जारी

हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस ने गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों को लेकर एक कार्यक्रम तय किया है. उन्होंने कहा देहरादून में महंगाई को लेकर प्रदर्शन किए जाने को लेकर जब कार्यक्रम तय करेंगे तब उस दौरान मैं भी मौजूद रहूंगा. फिर पर गैस सिलेंडर सिर पर रखकर बढ़ते दामों का विरोध करूंगा.

पढे़ं- उत्तराखंड में आफत की बारिश, बदरीनाथ हाईवे पर नासूर बना सिरोहबगड़, कई मुख्य सड़कें बंद

बता दें केंद्र सरकार ने एक साल से भी कम समय में गैस सिलेंडर के दाम ढाई सौ रुपए तक बढ़ा दिए हैं. इसके विरोध में हरीश रावत का कहना है कि उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा उन्हें इजाजत देंगे तो वह गैस के दामों में निरंतर हो रही वृद्धि और बढ़ती हुई महंगाई के विरोध में गैस का सिलेंडर सिर पर उठाकर गांधी पार्क से घंटाघर तक पैदल मार्च करेंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

harish rawat
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.