ऋषिकेश: आईडीपीएल की आवासीय कॉलोनी को खाली होने से बचाने के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत ने भी कोशिश शुरू कर दी है. दरअसल हरक सिंह रावत आईडीपीएल में चल रहे धरने के बीच पहुंचे और कहा कि कांग्रेस उनकी मदद के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. सरकार यदि जबरदस्ती कॉलोनी को खाली कराने का प्रयास करेगी तो इसका पूरा विरोध किया जाएगा.
शनिवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत कार्यकर्ताओं के साथ आईडीपीएल के उस मैदान में पहुंचे, जहां पिछले करीब एक महीने से कॉलनी के निवासी अपने आवास बचाने के लिए धरना प्रदर्शन करने में लगे हैं. इसी बीच धरना स्थल पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए हरक सिंह रावत ने कहा कि सरकार उनके साथ अन्याय कर रही है. बरसात का समय है. ऐसे में पिछले चार दशक से कॉलनी में रहने वाले लोगों को बलपूर्वक हटाने का जो षड्यंत्र सरकार ने रचा है, उसका कांग्रेस विरोध करती है. उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आईडीपीएल के लोगों को पुनर्वास करने के बाद कॉलोनी खाली कराने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: Harak Singh on CM Dhami: हरक सिंह रावत ने मुख्यमंत्री धामी पर साधा निशाना, लगाए कई आरोप
हरक सिंह रावत ने बताया कि सांसद रमेश पोखरियाल निशंक जब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री थे, उस दौरान भी कांग्रेस ने इसी मुद्दे को लेकर उनके खिलाफ मां गंगा के तट त्रिवेणी घाट से मोर्चा खोला था और वह मोर्चा तब तक चलाया गया, जब तक रमेश पोखरियाल निशंक ने मुख्यमंत्री का पद नहीं छोड़ा. कांग्रेस अब फिर से आईडीपीएल के लोगों के सिर से छत बचाने के लिए ऐसा ही कुछ करने का प्लान तैयार कर रही है.
ये भी पढ़ें: Assembly Back Door Recruitment: 'बैकडोर भर्ती में पैसों का हुआ लेनदेन' हरक सिंह रावत का सनसनीखेज बयान