ऋषिकेश: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से पहले प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मिया तेज हो गई है. कांग्रेस और बीजेपी में आरोप-प्रत्यारोप का तौर शुरू हो गया है. दोनों ही पार्टियों के नेता एक-दूसरे को आड़े हाथों ले रहे हैं. बुधवार को ऋषिकेश पहुंचे कांग्रेस की गढ़वाल मीडिया प्रभारी गरिमा दसौना में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
गरिमा दसौना ने ऋषिकेश में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकाल में महंगाई जितनी चरम पर गई है, उतनी किसी के समय में नहीं पहुंची. कभी गैंस सिलेंडर के दाम 450 रुपए होने पर बीजेपी सड़क पर उतर जाती थी, लेकिन आज गैस के दाम दोगुने हो गए हैं और बीजेपी के नेता शांति से बैठे हैं.
पढ़ें- मसूरी में विंटेज कारों को देखते रहे लोग, मंत्री सतपाल और गणेश जोशी ने दिखाई हरी झंडी
गरिमा दसौना ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम भी आसमान छू रहे हैं. गरीबों की थाली से आलू, प्याज जैसी सब्जियां भी नदारद होने लगी हैं. राज्य सरकार के दो मुखिया बदल कर बीजेपी ने खुद साबित कर दिया है कि उनके मुख्यमंत्री सरकार को चलाने में नाकाम साबित हुए हैं.
गरिमा दसौना ने दावा किया है कि सत्ता में आने के बाद कांग्रेस सबसे पहले पंडा समाज की मांग के अनुरूप देवस्थानम बोर्ड को भंग करेंगे. गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने और बेरोजगारों को रोजगार देने का काम कांग्रेस जरूर करेगी. साथ ही गरिमा दसौनी ने हिमाचल से भी बेहतर भू-कानून लागू करने का वादा भी किया.