देहरादून: लॉकडाउन की वजह से देश के अन्य हिस्सों में फंसे उत्तराखंड के लोगों की मदद के लिए कांग्रेस ने देवभूमि एप लॉन्च किया है. इसको लेकर देहरादून स्थित कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने राज्य सरकार पर निशाना भी साधा.
प्रीतम सिंह ने कहा कि इस संकट की घड़ी में कांग्रेस राजनीति नहीं करती है. प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के दबाव में गुजरात के लोगों की उत्तराखंड से वापसी की गई थी, जबकि अन्य राज्यों में फंसे हुए लोगों की घर वापसी के लिए कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है. संकट काल में राज्य सरकार सोई हुई है.
पढ़ें- LOCKDOWN: उत्तराखंड के ब्लड बैंक हो रहे BLANK, ये है वजह
प्रीतम ने कहा कि बाहरी प्रदेश में फंसे हुए लोगों के लिए कांग्रेस ने देवभूमि के नाम से एक एप लॉन्च किया है. इस एप के जरिए प्रवासियों की मदद की जा सकेगी. इसके तहत डाटा एकत्रित करके राज्य सरकार से बाहर फंसे प्रवासी लोगों की घर वापसी की मांग की जाएगी. उनसे कहा जाएगा कि वे अपना नाम, पता और अपनी समस्या लिखकर भेजें. यह जानकारी एकत्र कर सरकार को दी जाएगी.
प्रीतम सिंह ने बताया कि सोनिया रसोई और इंदिरा अम्मा कैंटीन के माध्यम से पका हुआ भोजन जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है. जहां आवश्यकता पड़ रही है वहां कच्चा भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ता सैनिटाइजर और मास्क भी वितरित कर रहे हैं.