देहरादून: राज्य में 2022 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने भाजपा का मुकाबला करने के लिए बूथ स्तर को बहुत करने पर बल दिया है. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने अपने दौरे पर जिलों से लेकर ब्लॉक स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए प्रदेश पदाधिकारियों को कमान सौंपी है. इसके लिए पार्टी ने 28 सांगठनिक जिलों का प्रभार प्रदेश उपाध्यक्ष, महामंत्री और सचिवों को सौंपा है.
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी ने पौड़ी जिले का प्रभार मिलने के बाद खुशी जताते हुए कहा हुए पार्टी का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि वे पार्टी आलाकमान का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने उनको पौड़ी जिले की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है. साल 2022 के चुनावों को देखते हुए पौड़ी जिले के कांग्रेस के वरिष्ठ साथियों और अन्य संगठनों के साथ मिलकर विचार विमर्श किया जाएगा. इसके साथ ही पौड़ी जिले की मूलभूत समस्याओं पर मंथन करके उनका निराकरण किया जाएगा.
नवीन जोशी का कहना है कि पौड़ी जिले में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्षों, पीसीसी मेंबरों, जिला अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों के साथ मिलकर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किन मुद्दों को लेकर कांग्रेस जनता के बीच जाएगी. उन्होंने कहा कि इस संबंध में उनका जल्द ही पौड़ी भ्रमण का कार्यक्रम तय होने जा रहा है.
पढ़ें- हरिद्वार कुंभ में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य, विरोध में आया अखाड़ा परिषद
साल 2022 के चुनावों को देखते हुए एक्शन मोड में कांग्रेस
उधर, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जो पदाधिकारी बैठकों से मुंह मोड़ेगा. ऐसे पदाधिकारियों को नोटिस जारी करने के बाद उन्हें पद मुक्त करने में भी देरी नहीं की जाएगी. ऐसे नेताओं के लिए प्रदेश, जिला, महानगर एवं ब्लॉक स्तर पर प्रत्येक महीने कार्यकारिणी की बैठक में आना अनिवार्य होगा.
कांग्रेस पार्टी के मुताबिक जो पदाधिकारी लगातार दो बार की बैठकों में शामिल नहीं होंगे उन्हें पद से तत्काल हटा दिया जाएगा. कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी के मुताबिक 2022 के चुनावों को देखते हुए कांग्रेस संगठन इसे हल्के में नहीं लेना चाहता है, इसलिए प्रदेश प्रभारी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने यह स्पष्ट निर्देश दिए हैं.