देहरादूनः उत्तराखंड कांग्रेस ने टर्नर रोड स्थित एक नीजि होटल में कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कोरोना की लड़ाई में एकजुटता का आह्वान करते हुए पार्षदों, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को शॉल, सैनिटाइजर, मास्क व फेस शील्ड भेंट किए. साथ ही महामारी में उनके योगदान और भूमिका की जमकर प्रशंसा की.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना महामारी के दौरान पार्षद गणों, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की ओर से की गई जनसेवा की जितनी भी प्रशंसा की जाए, उतनी कम है. वैश्विक महामारी में हम सबको एकजुट होकर समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति और जरूरतमंद लोगों की सहायता करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में रोजाना कोरोना के कई मामले सामने आ रहे हैं, जिस पर लगाम लगाना जरूरी है.
ये भी पढ़ेंः आप का त्रिवेंद्र सरकार पर हमला, कहा- भांग की खेती को सरकार दे रही बढ़ावा
वहीं, उन्होंने पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता पर भी जोर देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग को संक्रमण को देखते हुए अपनी व्यवस्थाएं दुरुस्त करनी चाहिए. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि हर क्षेत्र में बीजेपी सरकार नाकाम साबित हो रही है. चाहे बात सरकारी स्कूलों की हो या फिर रोजगार की, या फिर पलायन और पर्यटन की. हर क्षेत्र में बीजेपी सरकार पिछड़ती हुई दिखाई दे रही है. वहीं, प्रीतम सिंह ने सभी से सोमवार को आयोजित होने जा रहे राजभवन कूच में शामिल होने का आग्रह भी किया.