देहरादून: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते पहाड़ी जिलों की सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई है. वहीं, देहरादून में स्मार्ट सिटी का काम होने की वजह से सड़कें खोद दी गईं हैं. ऐसे में कांग्रेस ने प्रदेश की बदहाल सड़कों को तुरंत ठीक करने की मांग की है.
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि बारिश के कारण राज्य के सभी संपर्क मार्ग, राज्य राजमार्ग और राष्ट्रीय राजमार्गों का बुरा हाल है. मैदान से लेकर पहाड़ तक कई जगहों पर सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, यात्रा को दौरान लोग चोटिल हो रहे हैं. प्राकृतिक आपदा से पूरा पहाड़ त्रस्त है. लेकिन, सरकार का आपदा प्रबंधन तंत्र फेल साबित हो रहा है.
ये भी पढ़ें: स्वच्छ सर्वेक्षण 2020: उत्तराखंड में महिला नेतृत्व का दबदबा, क्षेत्र को दिलाई राष्ट्रीय पहचान
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश का सिस्टम पूरी तरह से सोया हुआ है. यदि देहरादून में स्मार्ट सिटी के नाम पर सड़कें खोदी गई हैं, तो यह सरकार की जिम्मेदारी है कि उन्हें ठीक कराया जाए. धस्माना ने चेतावनी देते हुए कहा कि देहरादून सहित प्रदेश की अन्य सड़कें जल्द ठीक नहीं होती तो कांग्रेस इस मामले में एक बड़ा आंदोलन करेगी.
बता दें कि, इस मामले में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने कुछ दिनों पूर्व लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता का घेराव करते हुए राज्य की सड़कें दुरुस्त करने की मांग की थी. कांग्रेस का कहना है कि लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंपने के बावजूद शहर और राज्य की सड़कों में कोई सुधार नहीं हो रहा है.