ETV Bharat / state

डोईवाला से कांग्रेस ने मोहित उनियाल को बनाया प्रत्याशी, BJP कैंडिडेट पर सस्पेंस

देहरादून की डोईवाला विधानसभा सीट से कांग्रेस ने युवा नेता मोहित उनियाल को प्रत्याशी बनाया है. दूसरी तरफ भाजपा ने अभी तक डोईवाला सीट से प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है.

Mohit Congress candidate from Doiwala
डोईवाला से मोहित कांग्रेस प्रत्याशी
author img

By

Published : Jan 25, 2022, 12:56 PM IST

डोईवालाः देहरादून की डोईवाला विधानसभा सीट पर लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस ने युवा और स्थानीय नेता मोहित उनियाल को उम्मीदवार घोषित कर दिया है. मोहित उनियाल राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश संयोजक के अलावा राष्ट्रीय सचिव युवा कांग्रेस, भारतीय युवा कांग्रेस के गुजरात के प्रभारी, एनएसयूआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

वहीं, कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद मोहित उनियाल ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने इन 5 सालों में जनता को छलने का काम किया है. पिछले 5 साल से डोईवाला में समस्याओं का अंबार लगा है. डोईवाला की जनता खुद को ठगा महसूस करती है. इस बार जनता कांग्रेस पार्टी के स्थानीय प्रत्याशी को जिताने का काम करेगी.

डोईवाला से मोहित कांग्रेस प्रत्याशी

ये भी पढ़ेंः लालकुआं कांग्रेस में बगावतः टिकट कटने पर हरीश चंद्र दुर्गापाल हुए बागी, निर्दलीय देंगे टक्कर

बता दें डोईवाला विधानसभा सीट से कांग्रेस ने मोहित उनियाल, आम आदमी पार्टी ने राजू मौर्य, यूकेडी ने शिव प्रसाद सेमवाल को चुनावी मैदान में उतारा है. दूसरी तरफ अभी तक भाजपा ने अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत डोईवाला से ही बीजेपी विधायक हैं. इस बार टिकट कटने की सुगबुगाहट के बीच प्रत्याशी घोषित होने के ठीक एक दिन पहले त्रिवेंद्र ने जेपी नड्डा को चिट्ठी लिखी थी. इस चिट्ठी में उन्होंने लिखा था कि वो चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं.

डोईवालाः देहरादून की डोईवाला विधानसभा सीट पर लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस ने युवा और स्थानीय नेता मोहित उनियाल को उम्मीदवार घोषित कर दिया है. मोहित उनियाल राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश संयोजक के अलावा राष्ट्रीय सचिव युवा कांग्रेस, भारतीय युवा कांग्रेस के गुजरात के प्रभारी, एनएसयूआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

वहीं, कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद मोहित उनियाल ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने इन 5 सालों में जनता को छलने का काम किया है. पिछले 5 साल से डोईवाला में समस्याओं का अंबार लगा है. डोईवाला की जनता खुद को ठगा महसूस करती है. इस बार जनता कांग्रेस पार्टी के स्थानीय प्रत्याशी को जिताने का काम करेगी.

डोईवाला से मोहित कांग्रेस प्रत्याशी

ये भी पढ़ेंः लालकुआं कांग्रेस में बगावतः टिकट कटने पर हरीश चंद्र दुर्गापाल हुए बागी, निर्दलीय देंगे टक्कर

बता दें डोईवाला विधानसभा सीट से कांग्रेस ने मोहित उनियाल, आम आदमी पार्टी ने राजू मौर्य, यूकेडी ने शिव प्रसाद सेमवाल को चुनावी मैदान में उतारा है. दूसरी तरफ अभी तक भाजपा ने अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत डोईवाला से ही बीजेपी विधायक हैं. इस बार टिकट कटने की सुगबुगाहट के बीच प्रत्याशी घोषित होने के ठीक एक दिन पहले त्रिवेंद्र ने जेपी नड्डा को चिट्ठी लिखी थी. इस चिट्ठी में उन्होंने लिखा था कि वो चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.