डोईवालाः देहरादून की डोईवाला विधानसभा सीट पर लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस ने युवा और स्थानीय नेता मोहित उनियाल को उम्मीदवार घोषित कर दिया है. मोहित उनियाल राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश संयोजक के अलावा राष्ट्रीय सचिव युवा कांग्रेस, भारतीय युवा कांग्रेस के गुजरात के प्रभारी, एनएसयूआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
वहीं, कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद मोहित उनियाल ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने इन 5 सालों में जनता को छलने का काम किया है. पिछले 5 साल से डोईवाला में समस्याओं का अंबार लगा है. डोईवाला की जनता खुद को ठगा महसूस करती है. इस बार जनता कांग्रेस पार्टी के स्थानीय प्रत्याशी को जिताने का काम करेगी.
ये भी पढ़ेंः लालकुआं कांग्रेस में बगावतः टिकट कटने पर हरीश चंद्र दुर्गापाल हुए बागी, निर्दलीय देंगे टक्कर
बता दें डोईवाला विधानसभा सीट से कांग्रेस ने मोहित उनियाल, आम आदमी पार्टी ने राजू मौर्य, यूकेडी ने शिव प्रसाद सेमवाल को चुनावी मैदान में उतारा है. दूसरी तरफ अभी तक भाजपा ने अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत डोईवाला से ही बीजेपी विधायक हैं. इस बार टिकट कटने की सुगबुगाहट के बीच प्रत्याशी घोषित होने के ठीक एक दिन पहले त्रिवेंद्र ने जेपी नड्डा को चिट्ठी लिखी थी. इस चिट्ठी में उन्होंने लिखा था कि वो चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं.