ETV Bharat / state

कांग्रेस ने लगाया कांवड़ पटरी मार्ग निर्माण में घपलेबाजी का आरोप, सूर्यकांत धस्माना ने CS को सौंपा ज्ञापन - कांवड़ पटरी में घोटाला

कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कांवड़ पटरी मार्ग निर्माण को लेकर मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह से मुलाकात की है. उनका कहना है कि कांवड़ पटरी मार्ग के 15 करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों की निविदाएं नियम विरुद्ध आवंटित की गई हैं. धस्माना ने इसकी सीबीआई जांच कराने की मांग की है.

Dehradun Hindi News
Dehradun Hindi News
author img

By

Published : Feb 20, 2020, 3:49 AM IST

Updated : Feb 20, 2020, 7:49 AM IST

देहरादून: कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने हरिद्वार महाकुंभ 2021 के लिए कांवड़ पटरी मार्ग निर्माण में घपलेबाजी का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि कांवड़ पटरी मार्ग के 15 करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों की निविदाएं नियम विरुद्ध आवंटित की गई है. इसको लेकर सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह से मुलाकात कर इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है, साथ ही मामले में सीबीआई से जांच करवाने की मांग की है.

इस मौके पर धस्माना ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह से कहा कि उत्तराखंड सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता शरद श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता पुरषोत्तम कुमार, अधिशासी अभियंता और अधिशासी अभियंता अत्तर सिंह बिष्ट ने नहर कांवड़ पटरी के चौड़ीकरण के कार्य जो कि लगभग 15 करोड़ रुपये की लागत के हैं. उनको नियम विरुद्ध उन लोगों को आवंटित कर दिया जो तकनीकी बिड में न तो क्वालिफाइड थे और न ही मानकों में उनकी टर्नओवर टेंडर की शर्तों के अनुरूप थी.

कांग्रेस ने लगाया कांवड़ पटरी निर्माण में घपलेबाजी का आरोप.

पढ़ें- उत्तराखंड में तख्तापलट की अफवाहों का बाजार गर्म, CM बोले- षड्यंत्र से जुड़ा है राजनीति का इतिहास

धस्माना ने कहा कि इस प्रकार की सात निविदाओं में अधिकारियों द्वारा अपात्र लोगों को कार्य आवंटित कर दिए, जो पात्र थे उनको तकनीकी बिड क्वालीफाईड होने के बावजूद बाहर कर दिए गया. उन्होंने कहा कि इन अधिकारियों ने न केवल गलत लोगों को कार्य आवंटित किया बल्कि सरकार को भी करोड़ों रुपयों का चूना लगाया है. धस्माना ने इन अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मामला भी दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग है.

देहरादून: कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने हरिद्वार महाकुंभ 2021 के लिए कांवड़ पटरी मार्ग निर्माण में घपलेबाजी का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि कांवड़ पटरी मार्ग के 15 करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों की निविदाएं नियम विरुद्ध आवंटित की गई है. इसको लेकर सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह से मुलाकात कर इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है, साथ ही मामले में सीबीआई से जांच करवाने की मांग की है.

इस मौके पर धस्माना ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह से कहा कि उत्तराखंड सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता शरद श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता पुरषोत्तम कुमार, अधिशासी अभियंता और अधिशासी अभियंता अत्तर सिंह बिष्ट ने नहर कांवड़ पटरी के चौड़ीकरण के कार्य जो कि लगभग 15 करोड़ रुपये की लागत के हैं. उनको नियम विरुद्ध उन लोगों को आवंटित कर दिया जो तकनीकी बिड में न तो क्वालिफाइड थे और न ही मानकों में उनकी टर्नओवर टेंडर की शर्तों के अनुरूप थी.

कांग्रेस ने लगाया कांवड़ पटरी निर्माण में घपलेबाजी का आरोप.

पढ़ें- उत्तराखंड में तख्तापलट की अफवाहों का बाजार गर्म, CM बोले- षड्यंत्र से जुड़ा है राजनीति का इतिहास

धस्माना ने कहा कि इस प्रकार की सात निविदाओं में अधिकारियों द्वारा अपात्र लोगों को कार्य आवंटित कर दिए, जो पात्र थे उनको तकनीकी बिड क्वालीफाईड होने के बावजूद बाहर कर दिए गया. उन्होंने कहा कि इन अधिकारियों ने न केवल गलत लोगों को कार्य आवंटित किया बल्कि सरकार को भी करोड़ों रुपयों का चूना लगाया है. धस्माना ने इन अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मामला भी दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग है.

Last Updated : Feb 20, 2020, 7:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.