ETV Bharat / state

बीजेपी का होगा सूपड़ा साफ, कांग्रेस के गढ़वाल प्रभारी ने किया दावा - कांग्रेस कुलदीप सिंह न्यूज

पिछले पांच सालों से सत्ता बाहर बैठी कांग्रेस इस बार सरकार बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है. आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अपनी जीत दर्ज कराने के लिए कांग्रेस सभी दाव चल रही है. कांग्रेस के गढ़वाल प्रभारी कुलदीप सिंह ने दावा किया है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी का होगा सूपड़ा साफ हो जाएगा.

Uttarakhand elections
Uttarakhand elections
author img

By

Published : Nov 11, 2021, 9:27 PM IST

ऋषिकेश: आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर हिमाचल कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और उत्तराखंड में गढ़वाल कांग्रेस के प्रभारी कुलदीप कुमार ऋषिकेश पहुंचे. यहां उन्होंने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकर पर जमकर निशाना साधा. वहीं उन्होंने आगामी चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया है.

कुलदीप कुमार ने कहा कि कांग्रेस आगामी चुनाव में अपनी जीत दर्ज कराने के लिए साम, दाम दंड और भेद सब अपनाने के लिए तैयार है. सबसे पहले 132 साल पुरानी कांग्रेस को एकजुट करने का प्रयास किया जा रहा है. उत्तराखंड कांग्रेस सरकार के रहते जो विकास कार्य हुए थे, उन्हें बीजेपी ने एक इंज भी आगे नहीं बढ़ाया है. उल्टा बीजेपी ने कांग्रेस के विकास कार्यों को श्रेय लेनी की कोशिश की है.

पढ़ें- कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब पर बवाल, प्रह्लाद जोशी ने गांधी परिवार से पूछा सवाल, कार्रवाई कब?

कुलदीप कुमार ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर भाजपा की कुरीतियों को खुल कर बताएंगे. ताकि उत्तराखंड की जनता दिल से सही सरकार चुन सके. उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार रही है, फिर भी महंगाई चरम पर है.

कुलदीप कुमार ने कहा कि पहाड़ युवा पलायन करने के मजबूर है. पहाड़ों के रोजगार के संसाधन नहीं है. दैवीय आपदाओं से भी उत्तराखंड प्रभावित है. बावजूद इसके पीएम मोदी ने केदारनाथ से राज्य के विकास के लिए कोई घोषणा नहीं की. इससे साफ पता चलता है कि बीजेपी केवल वोटों की राजनीति कर अपना सत्ता सुख भोग रही है.

उन्होंने बताया कि जल्द ही कांग्रेस का घोषणा पत्र भी जनता के सामने होगा. कांग्रेस के घोषणा पत्र में विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा जाएगा.जनता ने अपना मन कांग्रेस को वोट देने का बना लिया है. कांग्रेस के अंदरूनी सर्वे में इसकी जानकारी भी मिली है.

ऋषिकेश: आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर हिमाचल कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और उत्तराखंड में गढ़वाल कांग्रेस के प्रभारी कुलदीप कुमार ऋषिकेश पहुंचे. यहां उन्होंने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकर पर जमकर निशाना साधा. वहीं उन्होंने आगामी चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया है.

कुलदीप कुमार ने कहा कि कांग्रेस आगामी चुनाव में अपनी जीत दर्ज कराने के लिए साम, दाम दंड और भेद सब अपनाने के लिए तैयार है. सबसे पहले 132 साल पुरानी कांग्रेस को एकजुट करने का प्रयास किया जा रहा है. उत्तराखंड कांग्रेस सरकार के रहते जो विकास कार्य हुए थे, उन्हें बीजेपी ने एक इंज भी आगे नहीं बढ़ाया है. उल्टा बीजेपी ने कांग्रेस के विकास कार्यों को श्रेय लेनी की कोशिश की है.

पढ़ें- कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब पर बवाल, प्रह्लाद जोशी ने गांधी परिवार से पूछा सवाल, कार्रवाई कब?

कुलदीप कुमार ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर भाजपा की कुरीतियों को खुल कर बताएंगे. ताकि उत्तराखंड की जनता दिल से सही सरकार चुन सके. उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार रही है, फिर भी महंगाई चरम पर है.

कुलदीप कुमार ने कहा कि पहाड़ युवा पलायन करने के मजबूर है. पहाड़ों के रोजगार के संसाधन नहीं है. दैवीय आपदाओं से भी उत्तराखंड प्रभावित है. बावजूद इसके पीएम मोदी ने केदारनाथ से राज्य के विकास के लिए कोई घोषणा नहीं की. इससे साफ पता चलता है कि बीजेपी केवल वोटों की राजनीति कर अपना सत्ता सुख भोग रही है.

उन्होंने बताया कि जल्द ही कांग्रेस का घोषणा पत्र भी जनता के सामने होगा. कांग्रेस के घोषणा पत्र में विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा जाएगा.जनता ने अपना मन कांग्रेस को वोट देने का बना लिया है. कांग्रेस के अंदरूनी सर्वे में इसकी जानकारी भी मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.