ETV Bharat / state

त्रिवेंद्र सरकार की विफलताओं को जनता तक पहुंचाएगी कांग्रेस, चार्टशीट बनाने के लिए कमेटी का गठन - कांग्रेस ने बाई 13 सदस्यों की कमेटी

भाजपा सरकार की विफलताओं की चार्ज शीट बनाने को लेकर कांग्रेस ने 13 सदस्यों की टीम गठित की है. जिसकी जिम्मेदारी पूर्व विधायक नवप्रभात को सौंपी गई है.

congress-formed-a-13-member-committee-to-highlight-the-failures-of-the-trivandra-government
त्रिवेंद्र सरकार की विफलताओं को जनता तक पहुंचाएगी कांग्रेस
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 7:55 PM IST

देहरादून: कांग्रेस ने त्रिवेंद्र सरकार के चार साल की विफलताओं को लेकर चार्जशीट कमेटी का गठन किया है. उत्तराखंड कांग्रेस ने पूर्व विधायक नवप्रभात की अध्यक्षता में 13 सदस्यों को इस कमेटी में रखा है. यह कमेटी त्रिवेंद्र सरकार की खामियों के खिलाफ आरोप पत्र तैयार करेगी.

त्रिवेंद्र सरकार की विफलताओं को जनता तक पहुंचाएगी कांग्रेस

इसके साथ ही संगठन में एक दृष्टि से जिलों में सभी 70 विधानसभाओं के प्रभारी की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. अब हर माह ब्लॉक, नगर, महानगर और जिलों की अनिवार्य रूप से बैठकें आयोजित की जाएंगी. दरअसल, आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह संगठन को धार देने में जुट गए हैं. बीते दिनों सीडब्ल्यूसी सदस्य और प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के तीन दिवसीय दौरे के बाद पार्टी प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने राज्य के सभी जिलों और विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों को प्रभावी रूप से जिम्मेदारियां सौंप दी हैं.

पढ़ें- माघ मरोज का त्योहार शुरू, लजीज पकवानों के साथ मेहमान नवाजी की है विशेष परंपरा

इसके अलावा हाईकमान के निर्देशानुसार प्रदेश उपाध्यक्षों को जिलों का प्रभार सौंपे जाने के साथ ही पूर्व मंत्री नवप्रभात की अध्यक्षता में 13 सदस्यों की कमेटी बनाई गई है, जो वर्तमान भाजपा सरकार की विफलताओं को आरोप पत्र के रूप में राज्य भर में ले जाएंगी.

पढ़ें- हरिद्वार महाकुंभ की सुरक्षा होगी अभेद्य, NSG की दो टीमें रहेंगी तैनात

कमेटी में ये लोग हैं शामिल

कांग्रेस की चार्जशीट कमेटी में अध्यक्ष के रूप में पूर्व मंत्री नवप्रभात के अलावा उप नेता कांग्रेस विधानमंडल करण महारा, पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़, पूर्व विधायक अमरीश कुमार, पूर्व विधायक मनोज तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष एसपी सिंह इंजीनियर, प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप, प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट, मोहम्मद अकरम अध्यक्ष नगर पालिका रामनगर, प्रदेश महामंत्री प्रोफेसर बलवंत सिंह और प्रदेश महामंत्री आनंद सिंह रावत के नाम शामिल हैं.

देहरादून: कांग्रेस ने त्रिवेंद्र सरकार के चार साल की विफलताओं को लेकर चार्जशीट कमेटी का गठन किया है. उत्तराखंड कांग्रेस ने पूर्व विधायक नवप्रभात की अध्यक्षता में 13 सदस्यों को इस कमेटी में रखा है. यह कमेटी त्रिवेंद्र सरकार की खामियों के खिलाफ आरोप पत्र तैयार करेगी.

त्रिवेंद्र सरकार की विफलताओं को जनता तक पहुंचाएगी कांग्रेस

इसके साथ ही संगठन में एक दृष्टि से जिलों में सभी 70 विधानसभाओं के प्रभारी की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. अब हर माह ब्लॉक, नगर, महानगर और जिलों की अनिवार्य रूप से बैठकें आयोजित की जाएंगी. दरअसल, आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह संगठन को धार देने में जुट गए हैं. बीते दिनों सीडब्ल्यूसी सदस्य और प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के तीन दिवसीय दौरे के बाद पार्टी प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने राज्य के सभी जिलों और विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों को प्रभावी रूप से जिम्मेदारियां सौंप दी हैं.

पढ़ें- माघ मरोज का त्योहार शुरू, लजीज पकवानों के साथ मेहमान नवाजी की है विशेष परंपरा

इसके अलावा हाईकमान के निर्देशानुसार प्रदेश उपाध्यक्षों को जिलों का प्रभार सौंपे जाने के साथ ही पूर्व मंत्री नवप्रभात की अध्यक्षता में 13 सदस्यों की कमेटी बनाई गई है, जो वर्तमान भाजपा सरकार की विफलताओं को आरोप पत्र के रूप में राज्य भर में ले जाएंगी.

पढ़ें- हरिद्वार महाकुंभ की सुरक्षा होगी अभेद्य, NSG की दो टीमें रहेंगी तैनात

कमेटी में ये लोग हैं शामिल

कांग्रेस की चार्जशीट कमेटी में अध्यक्ष के रूप में पूर्व मंत्री नवप्रभात के अलावा उप नेता कांग्रेस विधानमंडल करण महारा, पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़, पूर्व विधायक अमरीश कुमार, पूर्व विधायक मनोज तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष एसपी सिंह इंजीनियर, प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप, प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट, मोहम्मद अकरम अध्यक्ष नगर पालिका रामनगर, प्रदेश महामंत्री प्रोफेसर बलवंत सिंह और प्रदेश महामंत्री आनंद सिंह रावत के नाम शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.