ETV Bharat / state

कांग्रेस ने वर्चुअल मीटिंग कर कोरोना की स्थिति पर जताई चिंता - Discussion of health services in the state

कोरोना संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए कांग्रेस कमेटी ने वर्चुअल मीटिंग की. बैठक में राज्य में ऑक्सीजन सिलेंडर, बेड, आईसीयू, वेंटिलेटर की भारी कमी पर चिंता जताई गई.

All India Congress Committee's zoom meeting organized,
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की जूम बैठक का आयोजन,
author img

By

Published : May 6, 2021, 1:17 PM IST

देहरादून: देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में कोरोना की गंभीरता को देखते हुए ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने देश भर में वर्चुअल बैठक का आयोजन किया. उत्तराखंड की वर्तमान स्थितियों पर भी पार्टी नेतृत्व ने चर्चा करते हुए समीक्षा की.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोविड-19 कंट्रोल रूम की तरफ से जूम मीटिंग का आयोजन किया गया. इस बैठक में देश भर में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति, स्थापित किए गए कंट्रोल रूम की भूमिकाओं और प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की चर्चा करने के साथ ही कांग्रेस के योगदान जैसे विषयों पर विस्तार से समीक्षा की गई. बैठक में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और कोविड-19 कंट्रोल रूम प्रभारी सूर्यकांत धस्माना ने राज्य मुख्यालय और जिला स्तर पर स्थापित किए गए कंट्रोल रूम की रिपोर्ट प्रस्तुत की. धस्माना ने चर्चा के दौरान बताया कि महाकुंभ में अनियोजित, अनियंत्रित और असंयमित व्यवस्था के कारण उत्तराखंड ही नहीं बल्कि समूचे उत्तर भारत में कोरोना का विस्फोट हुआ है. उन्होंने समीक्षा बैठक के दौरान बताया कि केवल 20 दिन में उत्तराखंड मृत्यु दर में देश के पहले नंबर पर पहुंच गया और आज हालात अनियंत्रित हो चुके हैं.

पढ़े: DMA ने माना कोविड से निपटने के लिए सरकार तैयार नहीं, लोगों को लूटा जा रहा

उन्होंने बताया कि राज्य में ऑक्सीजन सिलेंडर, बेड, आईसीयू, वेंटिलेटर की भारी कमी बनी हुई है. उन्होंने ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी से आग्रह किया कि ऑक्सीजन के खाली सिलेंडरों की व्यवस्था करवाने में मदद की जाए. ताकि ये सिलेंडर ऑक्सीजन बैंक में काम आ सकें. इधर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने भी प्रदेश कांग्रेस को हर संभव सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया है. मीटिंग में शामिल राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बताया कि डॉक्टरी परामर्श के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस का पैनल बेहतर कार्य कर रहा है. कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित की गई इस बैठक का संचालन एआईसीसी सचिव मनीष चतरथ ने किया.

देहरादून: देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में कोरोना की गंभीरता को देखते हुए ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने देश भर में वर्चुअल बैठक का आयोजन किया. उत्तराखंड की वर्तमान स्थितियों पर भी पार्टी नेतृत्व ने चर्चा करते हुए समीक्षा की.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोविड-19 कंट्रोल रूम की तरफ से जूम मीटिंग का आयोजन किया गया. इस बैठक में देश भर में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति, स्थापित किए गए कंट्रोल रूम की भूमिकाओं और प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की चर्चा करने के साथ ही कांग्रेस के योगदान जैसे विषयों पर विस्तार से समीक्षा की गई. बैठक में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और कोविड-19 कंट्रोल रूम प्रभारी सूर्यकांत धस्माना ने राज्य मुख्यालय और जिला स्तर पर स्थापित किए गए कंट्रोल रूम की रिपोर्ट प्रस्तुत की. धस्माना ने चर्चा के दौरान बताया कि महाकुंभ में अनियोजित, अनियंत्रित और असंयमित व्यवस्था के कारण उत्तराखंड ही नहीं बल्कि समूचे उत्तर भारत में कोरोना का विस्फोट हुआ है. उन्होंने समीक्षा बैठक के दौरान बताया कि केवल 20 दिन में उत्तराखंड मृत्यु दर में देश के पहले नंबर पर पहुंच गया और आज हालात अनियंत्रित हो चुके हैं.

पढ़े: DMA ने माना कोविड से निपटने के लिए सरकार तैयार नहीं, लोगों को लूटा जा रहा

उन्होंने बताया कि राज्य में ऑक्सीजन सिलेंडर, बेड, आईसीयू, वेंटिलेटर की भारी कमी बनी हुई है. उन्होंने ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी से आग्रह किया कि ऑक्सीजन के खाली सिलेंडरों की व्यवस्था करवाने में मदद की जाए. ताकि ये सिलेंडर ऑक्सीजन बैंक में काम आ सकें. इधर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने भी प्रदेश कांग्रेस को हर संभव सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया है. मीटिंग में शामिल राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बताया कि डॉक्टरी परामर्श के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस का पैनल बेहतर कार्य कर रहा है. कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित की गई इस बैठक का संचालन एआईसीसी सचिव मनीष चतरथ ने किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.