देहरादून: डीजल-पेट्रोल के दामों में हो रही वृद्धि से नाराज उत्तराखंड कांग्रेस त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुई है. बढ़ती कीमतों से नाराज कांग्रेस लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रही है. इसी क्रम में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश मुख्यालय से राजपुर रोड, घंटाघर, पल्टन बाजार तक पैदल मार्च निकाला और पर्चे बांटकर लोगों को जागरूक किया. कांग्रेस पर्चे बांट कर लोगों को यह बता रही है कि सरकार किस तरह से पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर रही है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं. जिसकी वजह से महंगाई अपने चरम पर पहुंच गई है. बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस का कहना है कि वे केंद्र सरकार 2014 में जनता से किए वादे को याद करे. क्योंकि सत्ता में आते ही मोदी सरकार जनता से किए वादों को भूल गई है.
ये भी पढ़ें: 'ब्लैक गोल्ड' की बढ़ रही 'चमक', जानिए कैसे तय होती हैं तेल की कीमतें
प्रीतम सिंह ने कहा कि हालात यह हो गए हैं कि दिल्ली में पेट्रोल से महंगा डीजल बिक रहा है. प्रीतम सिंह ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान स्मृति ईरानी डॉ. मनमोहन सिंह को चूड़ियां भेंट करने की बात कहती थी. लेकिन अब डीजल-पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में स्मृति ईरानी अगर प्रधानमंत्री मोदी को चूड़ियां भेंट करती हैं तो बेहतर होगा.