देहरादून: आंदोलनकारियों पर हुए लाठीचार्ज पर प्रदेश की सियासत गरमा गई है, जहां एक तरफ चमोली के घाट क्षेत्र में विधानसभा घेराव के दौरान प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के विरोध में देहरादून में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेस प्रदेश सरकार पर हमलावर नजर आ रही है. एक ओर जहां कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आंदोलनकारियों पर हुए लाठीचार्ज पर सरकार को घेरा है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से भराड़ीसैंण में हुए लाठीचार्ज को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि मैं त्रिवेंद्र सिंह रावत से पूछना चाहता हूं, बल्कि भाजपा से पूछना चाहता हूं कि क्या देवभूमि को उत्तराखंड राज्य के भाई बहनों ने इसलिए बनाया है कि वे सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे तो उन पर लाठीचार्ज होगा. क्षेत्रवासी दो-दो मुख्यमंत्री की घोषणा का सम्मान करने की मांग को लेकर भराड़ीसैंण पहुंचेंगे और प्रदर्शन करेंगे तो उन पर लाठीचार्ज होगा?
मैं आज अपने को बहुत आहत और शर्मिंदा महसूस कर रहा हूं, उनकी लड़ाई राजनैतिक नहीं है, लाठी हम पर चलाइये. कल मैं, सड़क की शुरुआत में सांकेतिक विरोध पर बैठने की इस लाठीचार्ज से पहले घोषणा कर चुका हूं, आइये न यदि आपकी लाठी इतनी ही बेचैन है तो मेरा सर फोड़िये वहां.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड कैबिनेट बैठक खत्म, 12 प्रस्तावों पर लगी मुहर
वहीं, कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने इस मामले में सीएम त्रिवेंद्र रावत से इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने कहा कि सीएम राज्य के गृह मंत्री भी हैं. ऐसे में लाठीचार्ज की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार और आरएसएस का असली चेहरा कल भराड़ीसैंण में घाट नंदप्रयाग सड़क के चौड़ीकरण की मांग कर रहे महिलाओं और स्थानीय लोगों पर किए गए बर्बर लाठीचार्ज करने से बेनकाब हो गया है.
उन्होंने कहा कि राज्य बनने से लेकर अब तक किसी सरकार ने महिलाओं के साथ इतनी बर्बरता और क्रूरता नहीं की, जितनी कल भराड़ीसैंण में त्रिवेंद्र सरकार की पुलिस ने लाठीचार्ज करके किया है. धस्माना ने कहा कि भराड़ीसैंण में आंदोलनरत लोग अपनी सड़क चौड़ीकरण की जायज मांग को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन त्रिवेंद्र सरकार को यह बर्दाश्त नहीं हुआ कि कोई उनसे सवाल करें.