ETV Bharat / state

कांग्रेस ने द्वाराहाट विधायक के ऊपर लगे आरोपों की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की - शारीरिक शोषण

कांग्रेस ने द्वाराहाट बीजेपी विधायक महेश नेगी के ऊपर लगे आरोपों की मुख्यमंत्री और राज्यपाल से उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है. साथ ही निष्पक्ष जांचकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है.

congress
प्रीतम सिंह
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 4:23 PM IST

देहरादूनः द्वाराहाट बीजेपी विधायक पर एक महिला ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. आरोप है कि विधायक ने महिला का 2 साल तक शारीरिक शोषण किया. साथ ही दावा किया कि उसकी बेटी के पिता विधायक महेश नेगी हैं. जबकि, आरोप लगाने वाली महिला ने डीएनए टेस्ट कराने जाने की मांग भी उठाई है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने का आग्रह मुख्यमंत्री और राज्यपाल से किया है.

कांग्रेस ने विधायक महेश नेगी मामले में जांच की उठाई मांग.

कांग्रेस का कहना है कि जनता से जुड़े प्रतिनिधि इस प्रकार का व्यवहार करेंगे तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है. कांग्रेस ने विधायक के ऊपर लगे आरोपों की उच्च स्तरीय जांच कराने की बात की है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार दोषी पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि ऐसा आरोप है कि विधायक ने दो सालों तक उस महिला का शारीरिक शोषण किया है. प्रारंभिक तौर पर विधायक पर आरोप लगाने वाली महिला ने डीएनए टेस्ट की मांग उठाई है. उस मांग को स्वीकार करते हुए डीएनए टेस्ट करवाया जाए. जिससे वास्तविकता सामने आ सके.

ये भी पढ़ेंः विधायक की पत्नी ने दर्ज कराया ब्लैकमेलिंग का मुकदमा, लगाए गंभीर आरोप

वहीं, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी ने भी इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग उठाई है. नवीन जोशी का कहना है कि जो घटना सामने आई है, उसकी जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है. अगर एक सर्वोच्च पद पर बैठे विधायक के ऊपर यदि किसी महिला ने आरोप लगाया तो उसकी निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए. जांच में विधायक दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें विधायक रहने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने सीएम त्रिवेंद्र रावत और राज्यपाल से आग्रह किया है कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. जिससे दोषियों को सजा मिल सके.

देहरादूनः द्वाराहाट बीजेपी विधायक पर एक महिला ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. आरोप है कि विधायक ने महिला का 2 साल तक शारीरिक शोषण किया. साथ ही दावा किया कि उसकी बेटी के पिता विधायक महेश नेगी हैं. जबकि, आरोप लगाने वाली महिला ने डीएनए टेस्ट कराने जाने की मांग भी उठाई है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने का आग्रह मुख्यमंत्री और राज्यपाल से किया है.

कांग्रेस ने विधायक महेश नेगी मामले में जांच की उठाई मांग.

कांग्रेस का कहना है कि जनता से जुड़े प्रतिनिधि इस प्रकार का व्यवहार करेंगे तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है. कांग्रेस ने विधायक के ऊपर लगे आरोपों की उच्च स्तरीय जांच कराने की बात की है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार दोषी पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि ऐसा आरोप है कि विधायक ने दो सालों तक उस महिला का शारीरिक शोषण किया है. प्रारंभिक तौर पर विधायक पर आरोप लगाने वाली महिला ने डीएनए टेस्ट की मांग उठाई है. उस मांग को स्वीकार करते हुए डीएनए टेस्ट करवाया जाए. जिससे वास्तविकता सामने आ सके.

ये भी पढ़ेंः विधायक की पत्नी ने दर्ज कराया ब्लैकमेलिंग का मुकदमा, लगाए गंभीर आरोप

वहीं, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी ने भी इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग उठाई है. नवीन जोशी का कहना है कि जो घटना सामने आई है, उसकी जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है. अगर एक सर्वोच्च पद पर बैठे विधायक के ऊपर यदि किसी महिला ने आरोप लगाया तो उसकी निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए. जांच में विधायक दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें विधायक रहने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने सीएम त्रिवेंद्र रावत और राज्यपाल से आग्रह किया है कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. जिससे दोषियों को सजा मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.