ETV Bharat / state

मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिला कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल, पोस्टल बैलेट में पारदर्शिता बरतने की मांग

आर्मी के सेंटर पर पोस्टल बैलेट से छेड़छाड़ मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या से मुलाकात की है. इस दौरान गोदियाल पोस्टल बैलेट में इस प्रकार से फर्जीवाड़े पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि यह लोकतंत्र के लिए खतरा है.

ोे
ोे
author img

By

Published : Feb 24, 2022, 4:03 PM IST

देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने 3 दिन पहले एक आर्मी कैम्प में पोस्टल बैलेट के साथ छेड़छाड़ का वीडियो वायरल किया था. जिसे लेकर आज कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में मुख्य निर्वाचन आयोग से मुलाकात की. वहीं, कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने पोस्टल बैलेट में फर्जीवाड़ा होने पर सवाल खड़े किए और कहा कि यह लोकतंत्र के लिए खतरा है. इसलिए सेना को दिए जाने वाले पोस्टल बैलेट में पारदर्शिता बरती जाए, जिससे कि इस प्रकार के फर्जीवाड़े पर रोक लग सके.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या से मुलाकात की. इस दौरान पीसीसी प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि जिस प्रकार से पोस्टल बैलेट में फर्जीवाड़े का वीडियो सामने आया है. वह निर्वाचन प्रणाली की पारदर्शिता पर एक बड़ा सवाल करता है कि कैसे एक ही व्यक्ति सभी पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल सकता है. गोदियाल ने इस संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी से सेना को दिए जाने वाले पोस्टल बैलेट की प्रक्रिया की जानकारी भी ली. साथ ही मांग की है कि सेना को दिए जाने वाले पोस्टल बैलेट की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जाए और एक ही स्थान (सेना के सेंटर या बेस कैम्प) में प्रत्येक मतदाता का वोट डलवाया जाए.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल

पढ़ें- आर्मी सेंटर में पोस्टल बैलेट से हुई छेड़छाड़? हरीश रावत ने वायरल किया वीडियो

वहीं, इस सुझाव पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने कांग्रेस से एक लिखित पत्र भी मांगा है, जिसके आधार पर इस पत्र निर्वाचन आयोग को भेजा जा सके. वहीं, गोदियाल ने यह भी कहा कि PWD और 80 वर्ष से अधिक लोगों के पोस्टल बैलेट में भी कई शिकायतें सामने आई हैं. इस पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने कहा कि वायरल वीडियो के संबंध में पिथौरागढ़ के संबंधित RO ने सेना के अधिकारियों से इस पर जवाब मांगा, जिस पर उन्होंने कहा कि यह वीडियो उनके सेंटर का नहीं है.

देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने 3 दिन पहले एक आर्मी कैम्प में पोस्टल बैलेट के साथ छेड़छाड़ का वीडियो वायरल किया था. जिसे लेकर आज कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में मुख्य निर्वाचन आयोग से मुलाकात की. वहीं, कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने पोस्टल बैलेट में फर्जीवाड़ा होने पर सवाल खड़े किए और कहा कि यह लोकतंत्र के लिए खतरा है. इसलिए सेना को दिए जाने वाले पोस्टल बैलेट में पारदर्शिता बरती जाए, जिससे कि इस प्रकार के फर्जीवाड़े पर रोक लग सके.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या से मुलाकात की. इस दौरान पीसीसी प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि जिस प्रकार से पोस्टल बैलेट में फर्जीवाड़े का वीडियो सामने आया है. वह निर्वाचन प्रणाली की पारदर्शिता पर एक बड़ा सवाल करता है कि कैसे एक ही व्यक्ति सभी पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल सकता है. गोदियाल ने इस संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी से सेना को दिए जाने वाले पोस्टल बैलेट की प्रक्रिया की जानकारी भी ली. साथ ही मांग की है कि सेना को दिए जाने वाले पोस्टल बैलेट की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जाए और एक ही स्थान (सेना के सेंटर या बेस कैम्प) में प्रत्येक मतदाता का वोट डलवाया जाए.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल

पढ़ें- आर्मी सेंटर में पोस्टल बैलेट से हुई छेड़छाड़? हरीश रावत ने वायरल किया वीडियो

वहीं, इस सुझाव पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने कांग्रेस से एक लिखित पत्र भी मांगा है, जिसके आधार पर इस पत्र निर्वाचन आयोग को भेजा जा सके. वहीं, गोदियाल ने यह भी कहा कि PWD और 80 वर्ष से अधिक लोगों के पोस्टल बैलेट में भी कई शिकायतें सामने आई हैं. इस पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने कहा कि वायरल वीडियो के संबंध में पिथौरागढ़ के संबंधित RO ने सेना के अधिकारियों से इस पर जवाब मांगा, जिस पर उन्होंने कहा कि यह वीडियो उनके सेंटर का नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.