ETV Bharat / state

राज्यपाल से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, डेंगू मामले पर सरकार को घेरा

देहरादून व राज्य के अनेक हिस्सों में बेकाबू होते जा रहे डेंगू बुखार को लेकर कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने सूबे की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात की.

राज्यपाल
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 7:49 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है. इसमें चाहे प्रदेश में लगातार बढ़ रहे डेंगू का मामला हो या फिर उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली और पौड़ी में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत पहुंचाने की बात. इन सभी मुद्दों पर प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल मगंलवार को राज्यपाल से मिला.

कांग्रेस ने देहरादून में बढ़ते डेंगू के मामलों और आपदा राहत मामलों में सरकार की लापरवाही बरतने की शिकायत राज्यपाल से की. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को एक ज्ञापन भी सौंपा.

ज्ञापन देने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड में डेंगू का कहर जारी है. कई जिलों में डेंगू का प्रकोप देखने को मिल रहा है. हजारों लोग डेंगू से पीड़ित हैं. अकेले देहरादून में ही डेंगू के मरीजों की संख्या दस हजार के पार पहुंच गई है. दर्जनों लोगों की डेंगू से मौत हो चुकी है, लेकिन प्रदेश सरकार डेंगू से लड़ने और उसकी रोकथाम में नाकाम साबित हो रही है. कांग्रेस ने कई बार सरकार और स्वास्थ्य विभाग को जगाने के लिए आंदोलन भी किया, लेकिन परिणाम कुछ नहीं निकला.

पढ़ें- उत्तराखंड में डेंगू के बाद अब स्वाइन फ्लू का अटैक, स्वास्थ्य महकमे की चिताएं बढ़ीं

प्रीतम सिंह ने कहा कि उन्होंने इस बारे में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का जवाब जानने की भी कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ ही शर्मनाक बयान दे दिया.

प्रीतम सिंह ने कहा कि राज्य का आपदा प्रबंधन विभाग भी पूरी तरह फेल साबित हुआ. उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, व पौड़ी में बीते दिनों दैवीय आपदा आई थी, लेकिन आपदाग्रस्त क्षेत्रों में सरकार राहत पहुंचाने में नाकाम रही. आराकोट में आई आपदा में न जाने कितने लोग हताहत हुए, लेकिन सरकार या प्रशासन को कुछ पता नहीं है.

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है. इसमें चाहे प्रदेश में लगातार बढ़ रहे डेंगू का मामला हो या फिर उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली और पौड़ी में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत पहुंचाने की बात. इन सभी मुद्दों पर प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल मगंलवार को राज्यपाल से मिला.

कांग्रेस ने देहरादून में बढ़ते डेंगू के मामलों और आपदा राहत मामलों में सरकार की लापरवाही बरतने की शिकायत राज्यपाल से की. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को एक ज्ञापन भी सौंपा.

ज्ञापन देने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड में डेंगू का कहर जारी है. कई जिलों में डेंगू का प्रकोप देखने को मिल रहा है. हजारों लोग डेंगू से पीड़ित हैं. अकेले देहरादून में ही डेंगू के मरीजों की संख्या दस हजार के पार पहुंच गई है. दर्जनों लोगों की डेंगू से मौत हो चुकी है, लेकिन प्रदेश सरकार डेंगू से लड़ने और उसकी रोकथाम में नाकाम साबित हो रही है. कांग्रेस ने कई बार सरकार और स्वास्थ्य विभाग को जगाने के लिए आंदोलन भी किया, लेकिन परिणाम कुछ नहीं निकला.

पढ़ें- उत्तराखंड में डेंगू के बाद अब स्वाइन फ्लू का अटैक, स्वास्थ्य महकमे की चिताएं बढ़ीं

प्रीतम सिंह ने कहा कि उन्होंने इस बारे में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का जवाब जानने की भी कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ ही शर्मनाक बयान दे दिया.

प्रीतम सिंह ने कहा कि राज्य का आपदा प्रबंधन विभाग भी पूरी तरह फेल साबित हुआ. उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, व पौड़ी में बीते दिनों दैवीय आपदा आई थी, लेकिन आपदाग्रस्त क्षेत्रों में सरकार राहत पहुंचाने में नाकाम रही. आराकोट में आई आपदा में न जाने कितने लोग हताहत हुए, लेकिन सरकार या प्रशासन को कुछ पता नहीं है.

Intro:प्रदेश के अनेकों हिस्सों में बेकाबू होते जा रहे डेंगू और प्रदेश के उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली और पौड़ी में आई आपदा मे प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने मे नाकाम सरकार होने की शिकायत लेकर कांग्रेस पार्टी ने उत्तराखंड के राज्यपाल से मुलाकात की। मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात करते हुए देहरादून मे बढ़ते डेंगू के मामलों और आपदा राहत को लेकर राज्य सरकार की लापरवाही की शिकायत राज्यपाल के समक्ष रखी। इस दौरान कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड की राज्यपाल को एक ज्ञापन भी सौंपा।


Body:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि राज्य के अनेक शहरों में डेंगू का प्रकोप फैला हुआ है। जिस कारण हजारों की संख्या मे लोग डेंगू से पीड़ित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अकेले देहरादून में ही 10,000 से अधिक लोग डेंगू से ग्रसित होकर सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। और दर्जनों लोगों की मौत डेंगू से हो चुकी है। लेकिन सरकार ने डेंगू से लड़ने और उसकी रोकथाम करने की कोई तैयारी नहीं की थी ।प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि डेंगू के बारे में सरकार को जगाने के लिए कांग्रेस ने अनेकों बार स्वास्थ विभाग के जिला व राज्य स्तर के अधिकारियों से आग्रह किया इसके लिए बाकायदा आंदोलन भी किए गए लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला। दरअसल राज्य में डेंगू एक महामारी का रूप ले चुका है और इस संबंध में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का जवाब जानने की कोशिश की गई, तो उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ ही शर्मनाक बयान दे दिया जो कि डेंगू पीड़ित सहित राज्य की जनता का घोर अपमान है। प्रीतम सिंह ने कहा कि राज्य के आपदा प्रबंधन को भी लेकर सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है। उत्तरकाशी टिहरी चमोली व पौड़ी में बीते दिनों आई आपदा से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने में राज्य सरकार पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। आराकोट में आई आपदा में न जाने कितने लोग हताहत हुए लेकिन सरकार या प्रशासन को कुछ पता नहीं है।

बाईट- प्रीतम सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष


Conclusion:दरअसल कांग्रेस पार्टी देहरादून में बढ़ रहे डेंगू के मामलों को लेकर सरकार पर लापरवाही का आरोप लगा रही है। कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि यदि मानसून से पहले सरकार यदि डेंगू की रोकथाम को लेकर तैयारियां कर ली होती तो शायद डेंगू मरीजों की संख्या में इजाफा नहीं होता और ना ही डेंगू से पीड़ित मरीजों की मौत होती । आज कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के कई शहरों में डेंगू के बढ़ते मामलों और आपदा के मामले में राज्य सरकार की लापरवाही का आरोप लगाते हुए राज्यपाल से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.