ETV Bharat / state

DGP से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल, सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग - Dehradun Hindi News

कांग्रेस के पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने डीजीपी अशोक कुमार से मुलाकात की. कांग्रेसियों ने कहा कि प्रदेश में लगातार कानून व्यवस्था बिगड़ रही है, इसे संभालने की जरूरत है. राजधानी में पार्किंग की समस्या को लेकर भी उन्होंने डीजीपी को ज्ञापन सौंपा है.

law and order in Uttarakhand
law and order in Uttarakhand
author img

By

Published : Oct 5, 2021, 4:57 PM IST

देहरादून: आज कांग्रेस पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से मुलाकात की. कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने डीजीपी को एक ज्ञापन सौंपा और कहा कि प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए.

पूर्व विधायक राजकुमार का कहना है कि उत्तराखंड को देवभूमि मानने के साथ ही सबसे सुरक्षित राज्य माना जाता रहा है. पर अब प्रदेश में अपराध निरंतर बढ़ रहे हैं. आए दिन किसी न किसी रूप में अपराध की घटनाएं सामने आ रही हैं, जो उत्तराखंड की सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करती हैं. उन्होंने रुड़की स्थित एक चर्च में हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने सुबह प्रार्थना कर रहे लोगों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और चर्च में जमकर तोड़फोड़ की. चर्च पर हमला करने वालों ने कई लोगों के पर्स, मोबाइल और अन्य सामानों को भी लूट लिया.

राजकुमार ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के समक्ष चालान का मसला रखते हुए कहा कि कोरोना से प्रभावित जनता अपना घर चलाने में असमर्थ है. ऐसे में चालान में बढ़ोत्तरी होने के कारण उन्हें भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. पुलिस द्वारा दोपहिया और चार पहिया वाहन का चालान शुल्क इतना ज्यादा लिया जा रहा है कि उतनी वाहन की कीमत भी नहीं होती है. उन्होंने जगह-जगह पार्किंग स्टैंड होने के कारण जाम की स्थिति पर भी पुलिस महानिदेशक का ध्यान इस ओर आकर्षित किया है.

पढ़ें- गर्भवती बहन सहित 5 लोगों के हत्यारे हरमीत को फांसी की सजा, एक लाख जुर्माना भी लगा

कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने मादक पदार्थों की तस्करी रोकने की मांग करते हुए कहा कि प्रदेश की युवा शक्ति नशे में लिप्त हो रही है. इस कारण आए दिन लड़ाई-झगड़े हो रहे हैं. इससे जनता को भी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि अगर इन मुद्दों को पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया तो, उन्हें जनता के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा.

देहरादून: आज कांग्रेस पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से मुलाकात की. कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने डीजीपी को एक ज्ञापन सौंपा और कहा कि प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए.

पूर्व विधायक राजकुमार का कहना है कि उत्तराखंड को देवभूमि मानने के साथ ही सबसे सुरक्षित राज्य माना जाता रहा है. पर अब प्रदेश में अपराध निरंतर बढ़ रहे हैं. आए दिन किसी न किसी रूप में अपराध की घटनाएं सामने आ रही हैं, जो उत्तराखंड की सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करती हैं. उन्होंने रुड़की स्थित एक चर्च में हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने सुबह प्रार्थना कर रहे लोगों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और चर्च में जमकर तोड़फोड़ की. चर्च पर हमला करने वालों ने कई लोगों के पर्स, मोबाइल और अन्य सामानों को भी लूट लिया.

राजकुमार ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के समक्ष चालान का मसला रखते हुए कहा कि कोरोना से प्रभावित जनता अपना घर चलाने में असमर्थ है. ऐसे में चालान में बढ़ोत्तरी होने के कारण उन्हें भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. पुलिस द्वारा दोपहिया और चार पहिया वाहन का चालान शुल्क इतना ज्यादा लिया जा रहा है कि उतनी वाहन की कीमत भी नहीं होती है. उन्होंने जगह-जगह पार्किंग स्टैंड होने के कारण जाम की स्थिति पर भी पुलिस महानिदेशक का ध्यान इस ओर आकर्षित किया है.

पढ़ें- गर्भवती बहन सहित 5 लोगों के हत्यारे हरमीत को फांसी की सजा, एक लाख जुर्माना भी लगा

कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने मादक पदार्थों की तस्करी रोकने की मांग करते हुए कहा कि प्रदेश की युवा शक्ति नशे में लिप्त हो रही है. इस कारण आए दिन लड़ाई-झगड़े हो रहे हैं. इससे जनता को भी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि अगर इन मुद्दों को पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया तो, उन्हें जनता के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.