ETV Bharat / state

बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने की स्वास्थ्य सचिव से मुलाकात

देश दुनिया में हाहाकार मचाने वाला कोरोना महामारी अब उत्तराखंड में भी तेजी से अपना पांव पसार रहा है. जिसे देखते हुए उत्तराखंड कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने आज स्वास्थ्य सचिव से मुलाकात की.

dehradun
कांग्रेस ने की स्वास्थ्य सचिव से मुलाकात
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 6:19 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 7:17 PM IST

देहरादून: प्रदेश में कोरोना की रोकथाम, राज्य की बदहाल स्वास्थ्य सुविधाएं, अल्मोड़ा में गर्भवती महिलाओं की मौत, टिहरी के प्रताप नगर में स्वास्थ्य केंद्रों में एक्स-रे टेक्नीशियन की नियुक्ति किए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में स्वास्थ्य सचिव से मुलाकात की और इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि सूबे में कोरोना संक्रमण के चलते हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. समूचे प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या साढ़े 16 हजार के पार चली गई है. वहीं, इस संक्रमण से राज्यभर में सवा दो सौ लोगों की जान चली गई है. परंतु सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने में नाकाम साबित हो रही है.

उन्होंने कहा कि कोरोना ने मुख्यमंत्री आवास और राजभवन में भी दस्तक दे दी है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जैसे इस संक्रमण का सामुदायिक फैलाव शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि 15 मार्च को जब राज्य में कोरोना संक्रमण का पहला मामला आया था, तब 16 मार्च को उन्होंने सरकार और स्वास्थ्य विभाग को सचेत किया था. सरकार द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. जिस कारण आज राज्य में कोरोना संक्रमण नियंत्रण से बाहर हो गया है.

ये भी पढ़े: देशभर में कोरोना के 32.34 लाख से ज्यादा संक्रमित, जानें राज्यवार आंकडे़

कांग्रेस ने स्वास्थ्य सचिव से मांग की है कि सरकार और स्वास्थ विभाग को आने वाले दिनों में गंभीर स्थितियों के लिए तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने गैरसैंण और अल्मोड़ा की गर्भवती महिलाओं की मौत के मामले में भी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

इस दौरान स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर शासन लगातार चिंतित है. हम लगातार स्थितियों से निपटने के लिए ठोस रणनीति बना रहे हैं. वहीं, सामाजिक फैलाव की स्थितियों से निपटने की तैयारी भी स्वास्थ विभाग कर रहा है.

देहरादून: प्रदेश में कोरोना की रोकथाम, राज्य की बदहाल स्वास्थ्य सुविधाएं, अल्मोड़ा में गर्भवती महिलाओं की मौत, टिहरी के प्रताप नगर में स्वास्थ्य केंद्रों में एक्स-रे टेक्नीशियन की नियुक्ति किए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में स्वास्थ्य सचिव से मुलाकात की और इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि सूबे में कोरोना संक्रमण के चलते हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. समूचे प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या साढ़े 16 हजार के पार चली गई है. वहीं, इस संक्रमण से राज्यभर में सवा दो सौ लोगों की जान चली गई है. परंतु सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने में नाकाम साबित हो रही है.

उन्होंने कहा कि कोरोना ने मुख्यमंत्री आवास और राजभवन में भी दस्तक दे दी है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जैसे इस संक्रमण का सामुदायिक फैलाव शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि 15 मार्च को जब राज्य में कोरोना संक्रमण का पहला मामला आया था, तब 16 मार्च को उन्होंने सरकार और स्वास्थ्य विभाग को सचेत किया था. सरकार द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. जिस कारण आज राज्य में कोरोना संक्रमण नियंत्रण से बाहर हो गया है.

ये भी पढ़े: देशभर में कोरोना के 32.34 लाख से ज्यादा संक्रमित, जानें राज्यवार आंकडे़

कांग्रेस ने स्वास्थ्य सचिव से मांग की है कि सरकार और स्वास्थ विभाग को आने वाले दिनों में गंभीर स्थितियों के लिए तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने गैरसैंण और अल्मोड़ा की गर्भवती महिलाओं की मौत के मामले में भी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

इस दौरान स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर शासन लगातार चिंतित है. हम लगातार स्थितियों से निपटने के लिए ठोस रणनीति बना रहे हैं. वहीं, सामाजिक फैलाव की स्थितियों से निपटने की तैयारी भी स्वास्थ विभाग कर रहा है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 7:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.