देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस ने मोदी सरकार पर देश में बैंकों की बिगड़ते हालात, अर्थव्यवस्था, मंहगाई, बेरोजगारी और गिरती जीडीपी को लेकर जमकर निशाना साधा है. उत्तराखंड कांग्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मोदी सरकार के खिलाफ ट्वीट के जरिए निशाना साधते हुए लिखा है कि 'देश अपना बदल रहा है रिवर्स गेयर में चल रहा है'.
कांग्रेस ने ट्वीट किया कि हमारे लोकतांत्रिक संस्थान और मीडिया के कुछ हिस्से नागरिकों के हितों की रक्षा करने में पूरी तरह से विफल रहे हैं. जिससे देश हमारा आगे की तरफ न बढ़ते हुए पीछे की ओर जा रहा है. कांग्रेस ने मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए ट्वीट किया है कि डॉलर के मुकाबले रुपया 74 पर पहुंच गया है, जीडीपी गिरकर 4.6 फीसदी पहुंच गई है. देश के कई बैंक डूब रहे हैं. सरकारी कंपनियां डूब रही हैं. बेरोजगारी 45 सालों में सबसे ज्यादा है और मंहगाई आसमान छू रही है.
ये भी पढ़े: कांग्रेस ने धनौल्टी विधायक पर साधा निशाना, विकास कार्यों की अनदेखी करने का आरोप
वहीं, यस बैंक को लेकर ट्वीट किया कि RBI द्वारा Yes Bank बोर्ड का अधिरोपण और निकासी पर सीमा ने एक बार फिर हमारे वित्तीय क्षेत्र की भलाई पर बहुत गंभीर सवाल उठाए हैं. सरकार हमारी अर्थव्यवस्था की किसी भी समस्या का समाधान करने में पूरी तरह से विफल रही है.