ETV Bharat / state

गैरसैंण के विकास में 25 हजार करोड़ रुपए खर्च करेंगी सरकार, कांग्रेस ने घोषणाओं को बताया जुमला - सरकार की घोषणा को कांग्रेस ने बताया जुमला

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गैरसैंण परिक्षेत्र को ग्रीष्मकालीन राजधानी के रूप में विकसित करने के लिए अगले दस वर्षों में 25 हजार करोड़ रुपए खर्च करने की घोषणा की है, जिस पर कांग्रेस ने चुटकी ली है.

congress
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 10:01 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर सोमवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गैरसैंण में 25 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं की घोषणा की. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री की इन घोषणाओं को जुमलेबाजी करार दिया है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि सीएम का बयान बड़ा हास्यास्पद है, जिसमें वे कह रहे है कि गैरसैंण के विकास में अगले दस सालों के अंदर 25 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. क्योंकि अगले 10 साल किसने देखे हैं. 2022 में बीजेपी की विदाई होना निश्चित है. ऐसे में इस घोषणा का क्या अर्थ रह जाएगा?

पढ़ें- ग्रीष्मकालीन राजधानी में CM ने अटल जी को किया याद, कहा- प्रदेश के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध

उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस गैरसैंण को जिस हाल में छोड़ कर गई थी. उसके बाद बीजेपी ने वहां एक ईट भी नहीं लगाई है. अब जब बीजेपी की विदाई का समय करीब आ रहा है, तब गैरसैंण में इतनी बड़ी धनराशि खर्च करने की बात कर रही है.

उन्होंने कहा कि सरकार परिवहन कर्मियों की तनख्वाह नहीं दे पा रही है. इसके अलावा कई अन्य विभाग ऐसे हैं, जहां तनख्वाह नहीं मिल रही है. ऐसे में बीजेपी को यह बताना चाहिए कि सरकार के पास आय के क्या स्रोत हैं? कांग्रेस ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की घोषणाओं को जुमलेबाजी करार देते हुए कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी जुमलेबाजी करते हैं. उसी तरह से सीएम त्रिवेंद्र रावत भी जुमले देना सीख गए हैं.

देहरादून: उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर सोमवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गैरसैंण में 25 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं की घोषणा की. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री की इन घोषणाओं को जुमलेबाजी करार दिया है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि सीएम का बयान बड़ा हास्यास्पद है, जिसमें वे कह रहे है कि गैरसैंण के विकास में अगले दस सालों के अंदर 25 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. क्योंकि अगले 10 साल किसने देखे हैं. 2022 में बीजेपी की विदाई होना निश्चित है. ऐसे में इस घोषणा का क्या अर्थ रह जाएगा?

पढ़ें- ग्रीष्मकालीन राजधानी में CM ने अटल जी को किया याद, कहा- प्रदेश के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध

उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस गैरसैंण को जिस हाल में छोड़ कर गई थी. उसके बाद बीजेपी ने वहां एक ईट भी नहीं लगाई है. अब जब बीजेपी की विदाई का समय करीब आ रहा है, तब गैरसैंण में इतनी बड़ी धनराशि खर्च करने की बात कर रही है.

उन्होंने कहा कि सरकार परिवहन कर्मियों की तनख्वाह नहीं दे पा रही है. इसके अलावा कई अन्य विभाग ऐसे हैं, जहां तनख्वाह नहीं मिल रही है. ऐसे में बीजेपी को यह बताना चाहिए कि सरकार के पास आय के क्या स्रोत हैं? कांग्रेस ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की घोषणाओं को जुमलेबाजी करार देते हुए कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी जुमलेबाजी करते हैं. उसी तरह से सीएम त्रिवेंद्र रावत भी जुमले देना सीख गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.