मसूरीः कांग्रेस की ओर से मोदी किचन को दिए गए 21 हजार रुपए का चेक बीजेपी ने पीएम केयर्स फंड में जमा करा दिया है. बीजेपी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान देश के विभिन्न क्षेत्रों में मोदी किचन खोला गया है. जिसमें कई संगठनों के लोग अपनी सहभागिता निभा रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस की ओर से भी मोदी किचन में 21 हजार रुपए देकर राजनीति की जा रही थी. जिसके बाद ये फैसला लिया गया है.
बीजेपी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि 25 मार्च को संपूर्ण रूप से लॉकडाउन हो गया था, लेकिन कांग्रेस को 12 अप्रैल को गरीब और जरूरतमंदों की याद आई. मोदी किचन में धनराशि देकर सहयोग करने की बात कही जा रही है, जिससे साफ है कि कांग्रेस जरूरतमंदों को मदद देने पर राजनीति करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने सभी दलों से ऐसी आपदा के समय राजनीति न करने की अपील की है. सभी से एकजुट होकर गरीब और जरूरतमंदों की मदद करने को कहा है.
ये भी पढ़ेंः LOCKDOWN 2.0: उत्तराखंड के कोरोना रहित जिलों में नहीं मिलेगी राहत, जानिए क्या हुआ बदलाव
वहीं, मसूरी शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस की मंशा किसी भी हाल में राजनीति करने की नहीं थी. उन्होंने मोदी किचन में सहयोग किया था. ऐसे में कांग्रेस की मंशा है कि लॉकडाउन में कोई भी भूखा न सोए. उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान न कोई कांग्रेस है न ही कोई बीजेपी. आज सिर्फ मानवता है और कांग्रेस इस दिशा में काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि मोदी किचन में सहयोग इसलिए किया गया, क्योंकि मसूरी में गुरुद्वारा समेत अन्य जगहों पर शासन ने खाना बंद करा दिया है. ऐसे में मात्र मोदी किचन है, जहां पर गरीबों को खाना दिया जा रहा है, जिसे देखते हुए कांग्रेस ने मदद करने की कोशिश की थी.