देहरादूनः बीजपी के नेता कांग्रेस को मुद्दा विहीन पार्टी बताने में लगे हुए हैं. जिस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बीजपी नेताओं को किसी भी मुद्दे पर खुली बहस की चुनौती दे डाली है. प्रीतम सिंह का कहना है कि कांग्रेस के पास इस सरकार के रहते मुद्दों की कोई कमी नहीं है. बीजेपी जब चाहे, जहां चाहे किसी भी प्लेटफार्म में मुद्दों को लेकर बहस कर सकती है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि इस सरकार के रहते कांग्रेस पार्टी के पास मुद्दों की कोई कमी नहीं है. क्योंकि, सरकार ने इतने मुद्दे दिए हैं, जिसका कोई अंत नहीं है. उन्होंने किसानों की ऋण माफी, बढ़ती बेरोजगारी, पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, दालों के बढ़ते दामों पर बीजेपी को जमकर घेरा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास पूरी तरह से ठप है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में पलायन की समस्या का समाधान सिर्फ हमारे पासः आम आदमी पार्टी
कांग्रेस के पास इतने मुद्दे हैं कि सरकार किसी भी मुद्दे का जवाब देने में सक्षम नहीं है. जो बीजेपी के नेता इस बात को कह रहे हैं कि बीजेपी शासनकाल में कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. उन्हें प्रीतम सिंह ने चुनौती देते हुए कहा कि वो जब चाहे, जहां चाहे किसी की प्लेटफार्म में मुद्दों को लेकर बहस कर सकते हैं. साथ ही बीजेपी नेताओं पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी के पास कोई जवाब नहीं बचा है. इसलिए इस तरह के बयान बीजेपी की बौखलाहट का नतीजा है.