ETV Bharat / state

कांग्रेस ने धूमधाम से मनाया 136वां स्थापना दिवस, प्रदेश भर में निकाली तिरंगा यात्रा - उत्तराखंड कांग्रेस न्यूज

उत्तराखंड में कांग्रेस ने 136वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया. इस दौरान कांग्रेसियों ने प्रदेश भर में जगह-जगह तिरंगा यात्रा भी निकाली.

Congress 136th Foundation Day
कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवस
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 6:18 PM IST

Updated : Jan 16, 2021, 1:38 PM IST

अल्मोड़ा/मसूरी/चंपावत/हरिद्वार/काशीपुर/हल्द्वानी: अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवस देश भर के साथ-साथ देवभूमि में भी कांग्रेसियों के द्वारा जगह-जगह मनाया गया. इस दौरान कांग्रेसियों ने तिरंगा यात्रा भी निकाली. इस दौरान हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि देश आजादी के समय जिन हालातों से गुजर रहा था, आज देश के सामने वो ही हालात बने हुए हैं. इसलिए आज के दिन सभी कांग्रेसजन के द्वारा ये संकल्प लिया गया है कि देश को गरीबी, बेरोजगारी और देश को बांटने की राजनीति करने वाली ताकतों से आजाद करना है.

देश के सामने वर्तमान में विकट स्थिति- नेता प्रतिपक्ष

स्थापना दिवस के मौके पर हल्द्वानी में कांग्रेसियों ने तिरंगा यात्रा निकाली, जिसमे नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने भी शिरकत की. यात्रा के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति महात्मा गांधी को याद करते हुए इस दिन को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि देश आजादी के समय जिन हालातों से गुजर रहा था, आज देश के सामने वो ही हालात बने हुए हैं. इसलिए आज के दिन सभी कांग्रेसजन के द्वारा ये संकल्प लिया गया है कि देश को गरीबी, बेरोजगारी और देश को बांटने की राजनीति करने वाली ताकतों से आजाद करना है.

नेता प्रतिपक्ष ने गांधी जी को याद किया.

अल्मोड़ा जिलाध्यक्ष पीताम्बर पांडेय ने किया गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण

स्थापना दिवस के मौके पर अल्मोड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली. इस मौके पर कांग्रेसियों ने कांग्रेस कार्यालय से गोविंन्द बल्लभ पंत पार्क तक तिरंगा यात्रा निकाली. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी, सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की. इससे पहले जिला कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष पीताम्बर पांडेय की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजन गया. गोष्ठी में जिलाध्यक्ष पीताम्बर पांडेय ने कांग्रेस पार्टी के इतिहास के बारे में विस्तार से अपने व्यक्तव्य दिए. जिलाध्यक्ष पाण्डेय ने गांधी पार्क में स्थिति महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया.

Congress 136th Foundation Day
अल्मोड़ा में कांग्रेस की तिरंगा यात्रा.

चंपावत में तिरंगा यात्रा से पहले गोष्ठी का आयोजन

चंपावत जिला मुख्यालय में भी 136वें स्थापना दिवस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से मोटर स्टेशन तक नारेबाजी करते हुए तिरंगा यात्रा निकाली. इससे पूर्व पार्टी कार्यालय में हुई गोष्ठी में कार्यकर्ताओं ने पार्टी के संस्थापकों के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. साथ ही महासचिव पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल की अध्यक्षता और यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष सूरज प्रहरी के संचालन में हुई गोष्ठी में वक्ताओं ने पार्टी के संस्थापक एओ ह्यूम से लेकर वर्तमान के अध्यक्षों के कार्यों की चर्चा की. साथ ही कहा कि आज एक पार्टी विशेष की ओर से किसानों के हितों की अनदेखी की जा रही है.

Congress 136th Foundation Day
चंपावत में पार्टी कार्यालय से मोटर स्टेशन तक निकाली तिरंगा यात्रा.

मसूरी में कांग्रेस ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस

मसूरी में कांग्रेस पार्टी द्वारा महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर कौर के नेतृत्व में 136वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया. इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ता मसूरी के पिक्चर पैलेस चौक पर एकत्रित हुए और कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, सोनिया गांधी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाई. इस मौके पर जसबीर कौर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सबसे देश की सबसे पुरानी पार्टी है, जिसने देश का सबसे ज्यादा विकास किया है.

Congress 136th Foundation Day
मसूरी में भी कांग्रेसियों ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश की जनता को गुमराह करके कांग्रेस के द्वारा किए गए कामों की बात कर रही है, जबकि 70 साल में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा देश का विकास किया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रोपेगेंडा करके देश की जनता को गुमराह कर रही है, जबकि विकास के नाम पर आज तक कुछ नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि देश का किसान आज भी सड़कों पर हैं, युवा बेरोजगार हैं, महिलाएं परेशान हैं, परंतु बीजेपी को इससे कुछ लेना देना नहीं है.

हरिद्वार में जटवाड़ा पुल से लेकर रेल चौकी तक निकाली गई तिरंगा यात्रा

हरिद्वार में भी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जटवाड़ा पुल से लेकर रेल चौकी तक तिरंगा यात्रा निकाली. जिसमें बड़ी संख्या कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान पूर्व दर्जाधारी राज्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजय पालीवाल ने कहा कि देश की आजादी के बाद कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसमें सभी धर्मों के लोग समाहित है. आज उन्हें गर्व महसूस हो रहा है कि वो एक ऐसी पार्टी से जुड़े हैं, जिसमें सभी लोगों का सम्मान है.

Congress 136th Foundation Day
हरिद्वार में जटवाड़ा पुल से लेकर रेल चौकी तक निकाली गई तिरंगा यात्रा.

वहीं, पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि आज देश में जो भी तरक्की हुई वो कांग्रेस की देन है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लोग कहते फिरते हैं कि कांग्रेस ने इन 70 सालों में कुछ नहीं किया. देश में शिक्षा, चिकित्सा क्षेत्र कांग्रेस ने बहुत बड़ा काम किया है. कांग्रेस ने देश को एम्स और आईआईटी जैसे संस्थान दिए हैं. पूर्व सीएम एनडी तिवारी की सरकार ने उत्तराखंड में बड़े विकास कार्य किए.

काशीपुर में तिरंगा यात्रा में गाए गए देश भक्ति गीत

काशीपुर में भी कांग्रेसजनों ने तिरंगा यात्रा निकाली. महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किला चौक से महाराणा प्रताप चौक तक तिरंगा यात्रा निकाली. तिरंगा यात्रा के दौरान कांग्रेसियों नर भारत माता की जय, वंदे मातरम, झंडा ऊंचा रहे हमारा देशभक्ति गीत गाये. इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर कांग्रेस पार्टी के 136वें स्थापना दिवस पर पूरे देशभर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया है.

Congress 136th Foundation Day
काशीपुर में किला चौक से महाराणा प्रताप चौक तक तिरंगा यात्रा निकाली.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सदैव भी सभी धर्म जाति और संप्रदायों को एक सूत्र में पिरो कर रखने का काम किया है. भारतीय जनता पार्टी इस गुलदस्ते को खत्म करना चाहती है और धर्म, जाति संप्रदाय आदि को बांटकर देश का बंटवारा करना चाहती है. तिरंगा यात्रा के माध्यम से हमने यह संदेश दिया है कि देश का प्रत्येक नागरिक तिरंगे के नीचे है. यही संदेश देने के साथ ही कांग्रेस पार्टी ने अपना 136 वां स्थापना दिवस तिरंगा यात्रा निकालकर मनाया है. इस मौके पर उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किसानों की मांगें मानने और जागने की अपील है.

अल्मोड़ा/मसूरी/चंपावत/हरिद्वार/काशीपुर/हल्द्वानी: अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवस देश भर के साथ-साथ देवभूमि में भी कांग्रेसियों के द्वारा जगह-जगह मनाया गया. इस दौरान कांग्रेसियों ने तिरंगा यात्रा भी निकाली. इस दौरान हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि देश आजादी के समय जिन हालातों से गुजर रहा था, आज देश के सामने वो ही हालात बने हुए हैं. इसलिए आज के दिन सभी कांग्रेसजन के द्वारा ये संकल्प लिया गया है कि देश को गरीबी, बेरोजगारी और देश को बांटने की राजनीति करने वाली ताकतों से आजाद करना है.

देश के सामने वर्तमान में विकट स्थिति- नेता प्रतिपक्ष

स्थापना दिवस के मौके पर हल्द्वानी में कांग्रेसियों ने तिरंगा यात्रा निकाली, जिसमे नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने भी शिरकत की. यात्रा के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति महात्मा गांधी को याद करते हुए इस दिन को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि देश आजादी के समय जिन हालातों से गुजर रहा था, आज देश के सामने वो ही हालात बने हुए हैं. इसलिए आज के दिन सभी कांग्रेसजन के द्वारा ये संकल्प लिया गया है कि देश को गरीबी, बेरोजगारी और देश को बांटने की राजनीति करने वाली ताकतों से आजाद करना है.

नेता प्रतिपक्ष ने गांधी जी को याद किया.

अल्मोड़ा जिलाध्यक्ष पीताम्बर पांडेय ने किया गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण

स्थापना दिवस के मौके पर अल्मोड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली. इस मौके पर कांग्रेसियों ने कांग्रेस कार्यालय से गोविंन्द बल्लभ पंत पार्क तक तिरंगा यात्रा निकाली. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी, सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की. इससे पहले जिला कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष पीताम्बर पांडेय की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजन गया. गोष्ठी में जिलाध्यक्ष पीताम्बर पांडेय ने कांग्रेस पार्टी के इतिहास के बारे में विस्तार से अपने व्यक्तव्य दिए. जिलाध्यक्ष पाण्डेय ने गांधी पार्क में स्थिति महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया.

Congress 136th Foundation Day
अल्मोड़ा में कांग्रेस की तिरंगा यात्रा.

चंपावत में तिरंगा यात्रा से पहले गोष्ठी का आयोजन

चंपावत जिला मुख्यालय में भी 136वें स्थापना दिवस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से मोटर स्टेशन तक नारेबाजी करते हुए तिरंगा यात्रा निकाली. इससे पूर्व पार्टी कार्यालय में हुई गोष्ठी में कार्यकर्ताओं ने पार्टी के संस्थापकों के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. साथ ही महासचिव पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल की अध्यक्षता और यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष सूरज प्रहरी के संचालन में हुई गोष्ठी में वक्ताओं ने पार्टी के संस्थापक एओ ह्यूम से लेकर वर्तमान के अध्यक्षों के कार्यों की चर्चा की. साथ ही कहा कि आज एक पार्टी विशेष की ओर से किसानों के हितों की अनदेखी की जा रही है.

Congress 136th Foundation Day
चंपावत में पार्टी कार्यालय से मोटर स्टेशन तक निकाली तिरंगा यात्रा.

मसूरी में कांग्रेस ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस

मसूरी में कांग्रेस पार्टी द्वारा महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर कौर के नेतृत्व में 136वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया. इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ता मसूरी के पिक्चर पैलेस चौक पर एकत्रित हुए और कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, सोनिया गांधी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाई. इस मौके पर जसबीर कौर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सबसे देश की सबसे पुरानी पार्टी है, जिसने देश का सबसे ज्यादा विकास किया है.

Congress 136th Foundation Day
मसूरी में भी कांग्रेसियों ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश की जनता को गुमराह करके कांग्रेस के द्वारा किए गए कामों की बात कर रही है, जबकि 70 साल में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा देश का विकास किया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रोपेगेंडा करके देश की जनता को गुमराह कर रही है, जबकि विकास के नाम पर आज तक कुछ नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि देश का किसान आज भी सड़कों पर हैं, युवा बेरोजगार हैं, महिलाएं परेशान हैं, परंतु बीजेपी को इससे कुछ लेना देना नहीं है.

हरिद्वार में जटवाड़ा पुल से लेकर रेल चौकी तक निकाली गई तिरंगा यात्रा

हरिद्वार में भी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जटवाड़ा पुल से लेकर रेल चौकी तक तिरंगा यात्रा निकाली. जिसमें बड़ी संख्या कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान पूर्व दर्जाधारी राज्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजय पालीवाल ने कहा कि देश की आजादी के बाद कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसमें सभी धर्मों के लोग समाहित है. आज उन्हें गर्व महसूस हो रहा है कि वो एक ऐसी पार्टी से जुड़े हैं, जिसमें सभी लोगों का सम्मान है.

Congress 136th Foundation Day
हरिद्वार में जटवाड़ा पुल से लेकर रेल चौकी तक निकाली गई तिरंगा यात्रा.

वहीं, पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि आज देश में जो भी तरक्की हुई वो कांग्रेस की देन है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लोग कहते फिरते हैं कि कांग्रेस ने इन 70 सालों में कुछ नहीं किया. देश में शिक्षा, चिकित्सा क्षेत्र कांग्रेस ने बहुत बड़ा काम किया है. कांग्रेस ने देश को एम्स और आईआईटी जैसे संस्थान दिए हैं. पूर्व सीएम एनडी तिवारी की सरकार ने उत्तराखंड में बड़े विकास कार्य किए.

काशीपुर में तिरंगा यात्रा में गाए गए देश भक्ति गीत

काशीपुर में भी कांग्रेसजनों ने तिरंगा यात्रा निकाली. महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किला चौक से महाराणा प्रताप चौक तक तिरंगा यात्रा निकाली. तिरंगा यात्रा के दौरान कांग्रेसियों नर भारत माता की जय, वंदे मातरम, झंडा ऊंचा रहे हमारा देशभक्ति गीत गाये. इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर कांग्रेस पार्टी के 136वें स्थापना दिवस पर पूरे देशभर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया है.

Congress 136th Foundation Day
काशीपुर में किला चौक से महाराणा प्रताप चौक तक तिरंगा यात्रा निकाली.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सदैव भी सभी धर्म जाति और संप्रदायों को एक सूत्र में पिरो कर रखने का काम किया है. भारतीय जनता पार्टी इस गुलदस्ते को खत्म करना चाहती है और धर्म, जाति संप्रदाय आदि को बांटकर देश का बंटवारा करना चाहती है. तिरंगा यात्रा के माध्यम से हमने यह संदेश दिया है कि देश का प्रत्येक नागरिक तिरंगे के नीचे है. यही संदेश देने के साथ ही कांग्रेस पार्टी ने अपना 136 वां स्थापना दिवस तिरंगा यात्रा निकालकर मनाया है. इस मौके पर उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किसानों की मांगें मानने और जागने की अपील है.

Last Updated : Jan 16, 2021, 1:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.