देहरादून: कांग्रेस और बीजेपी समेत सभी राजनीतिक दलों और प्रदेश की जनता 10 मार्च को आने वाले चुनाव परिणामों का इंतजार कर रही है. चुनाव परिणाम आने से पहले सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. वहीं, टिहरी जिले की धनौल्टी विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर आश्वत दिख रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह बिष्ट का मानना है कि बीजेपी की फूट उन्हें धनौल्टी में जीत दिलाएगी.
धनौल्टी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह बिष्ट ने दावा किया है कि बीजेपी की अंतर्कलह उनकी जीत का बड़ा कारण बनेगी. जिस विजन के साथ कांग्रेस चुनावी मैदान में गई थी, उस विजन के साथ कोई दूसरा प्रत्याशी मैदान में नहीं था. धनौल्टी विधानसभा क्षेत्र में जनता का उन्हें भरपूर सहयोग मिला है. कोरोना काल में वे जनता के बीच रहे हैं, जिसका फल 14 फरवरी को क्षेत्र की जनता ने उन्हें मतदान करके दिया.
पढ़ें- मुख्यमंत्री धामी ने हरीश रावत को बताया 'अस्थिर', कहा- कब क्या कह दें भरोसा नहीं
जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि धनौल्टी में अन्य जीतने भी प्रत्याशी थे, वे सभी पैसे और शराब के दम पर चुनाव लड़ रहे थे, लेकिन वे अकेले ऐसे प्रत्याशी थे, जो ठोस विजन के साथ जनता के बीच गए थे. चुनाव जीतने के बाद जोत सिंह बिष्ट सबसे पहला काम अपने क्षेत्र के धार्मिक स्थलों को पर्यटन से सीधे तौर पर जोड़ने का होगा. विधानसभा स्तर पर धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा. इससे रोजगार के साथ-साथ धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.
हालांकि, बीजेपी कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह बिष्ट के दावों के इत्तेफाक नहीं रखते है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता और धनौल्टी के स्थानीय नेता विनोद सुयाल का मानना है कि टिहरी जिले में 6 विधानसभा सीटें आती है. सभी सीटों पर बीजेपी अपना परचम लहराएगी. धनौल्टी में भी बीजेपी प्रत्याशी बड़े अंदर से जीत रहा है. अगर बीजेपी की तरफ से कोई बागी भी चुनाव लड़ रहा है तो इससे सभी प्रत्याशियों के वोट कटे हैं. चुनावी समीकरण साफ बता रहे हैं कि बीजेपी की लहर चल रही है.