ETV Bharat / state

कांग्रेस ने धामी को बताया अनुभवहीन सीएम, त्रिवेंद्र को थका, तीरथ को संवैधानिक संकट में फंसा - कांग्रेस ने भाजपा सरकार का फूंका पुतला

कांग्रेस ने उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) को अनुभवहीन मुख्यमंत्री करार दिया है. साथ ही त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) को थका हुआ और तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) को संवैधानिक संकट में फंसा हुआ मुख्यमंत्री करार दिया है.

Dehradun
देहरादून
author img

By

Published : Jul 4, 2021, 8:13 PM IST

देहरादूनः कांग्रेस ने भाजपा पर प्रदेश में साढ़े 4 सालों के भीतर तीन मुख्यमंत्री दिए जाने पर निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) एक थके हुए मुख्यमंत्री थे. वहीं तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) संवैधानिक संकट में फंसे हुए मुख्यमंत्री थे. जबकि नए मुख्यमंत्री अनुभवहीन मुख्यमंत्री हैं.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना (Congress State Vice President Suryakant Dhasmana) का कहना है कि बीते 4 सालों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जो संघर्ष किया है, उसके बल पर ही कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा ने साढ़े 4 साल के कार्यकाल में तीन मुख्यमंत्री दिए हैं. इनमें त्रिवेंद्र और तीरथ रावत का कार्यकाल निराशाजनक रहा. उसके बाद प्रदेश को एक सुलझे हुए मुख्यमंत्री की जरूरत थी. मगर भाजपा ने अनुभवहीन पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री की कमान सौंप दी.

Dehradun
कांग्रेस ने भाजपा सरकार का फूंका पुतला

कोरोना संक्रमण रोकने में नाकाम भाजपा

सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान राज्य में साल 2017 में बेरोजगारी दर 1.64 प्रतिशत थी. लेकिन आज बेरोजगारी दर 6 गुना बढ़ गई है, जो राष्ट्रीय स्तर से भी ज्यादा है. सूर्यकांत धस्माना ने प्रदेश में कोरोना से हुई मौतों पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश में संक्रमण की वजह से 7 हजार लोगों की मौत हुई. चार लाख के करीब संक्रमितों का आंकड़ा पहुंच गया. लेकिन भाजपा के मुख्यमंत्री कोरोना संक्रमण को रोकने में विफल साबित हुए. उन्होंने महंगाई और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है.

ये भी पढ़ेंः 14 जुलाई को राजभवन घेराव करेंगे राज्य आंदोलनकारी, शहीद स्मारक पर बनी रणनीति

7 से 17 तक कांग्रेस का आंदोलन

सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि प्रचंड बहुमत की भाजपा सरकार ने राज्य की जनता के साथ विश्वासघात किया है. जनता आगामी 2022 में इस विश्वासघात का बदला भाजपा से लेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी प्रदेश भर में बेरोजगारी, राजनीतिक अस्थिरता, महंगाई, बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के खिलाफ आगामी 7 से 17 जुलाई तक आंदोलन करने जा रही है. जिसकी रणनीति तैयार कर ली गई है.

भाजपा सरकार का फूंका पुतला

वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह (Congress state president Pritam Singh) के आह्वान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में देहरादून के एश्ले हॉल चौक पर भाजपा सरकार का पुतला दहन करते हुए जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया है. कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्या करने में लगी हुई है.

देहरादूनः कांग्रेस ने भाजपा पर प्रदेश में साढ़े 4 सालों के भीतर तीन मुख्यमंत्री दिए जाने पर निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) एक थके हुए मुख्यमंत्री थे. वहीं तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) संवैधानिक संकट में फंसे हुए मुख्यमंत्री थे. जबकि नए मुख्यमंत्री अनुभवहीन मुख्यमंत्री हैं.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना (Congress State Vice President Suryakant Dhasmana) का कहना है कि बीते 4 सालों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जो संघर्ष किया है, उसके बल पर ही कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा ने साढ़े 4 साल के कार्यकाल में तीन मुख्यमंत्री दिए हैं. इनमें त्रिवेंद्र और तीरथ रावत का कार्यकाल निराशाजनक रहा. उसके बाद प्रदेश को एक सुलझे हुए मुख्यमंत्री की जरूरत थी. मगर भाजपा ने अनुभवहीन पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री की कमान सौंप दी.

Dehradun
कांग्रेस ने भाजपा सरकार का फूंका पुतला

कोरोना संक्रमण रोकने में नाकाम भाजपा

सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान राज्य में साल 2017 में बेरोजगारी दर 1.64 प्रतिशत थी. लेकिन आज बेरोजगारी दर 6 गुना बढ़ गई है, जो राष्ट्रीय स्तर से भी ज्यादा है. सूर्यकांत धस्माना ने प्रदेश में कोरोना से हुई मौतों पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश में संक्रमण की वजह से 7 हजार लोगों की मौत हुई. चार लाख के करीब संक्रमितों का आंकड़ा पहुंच गया. लेकिन भाजपा के मुख्यमंत्री कोरोना संक्रमण को रोकने में विफल साबित हुए. उन्होंने महंगाई और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है.

ये भी पढ़ेंः 14 जुलाई को राजभवन घेराव करेंगे राज्य आंदोलनकारी, शहीद स्मारक पर बनी रणनीति

7 से 17 तक कांग्रेस का आंदोलन

सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि प्रचंड बहुमत की भाजपा सरकार ने राज्य की जनता के साथ विश्वासघात किया है. जनता आगामी 2022 में इस विश्वासघात का बदला भाजपा से लेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी प्रदेश भर में बेरोजगारी, राजनीतिक अस्थिरता, महंगाई, बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के खिलाफ आगामी 7 से 17 जुलाई तक आंदोलन करने जा रही है. जिसकी रणनीति तैयार कर ली गई है.

भाजपा सरकार का फूंका पुतला

वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह (Congress state president Pritam Singh) के आह्वान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में देहरादून के एश्ले हॉल चौक पर भाजपा सरकार का पुतला दहन करते हुए जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया है. कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्या करने में लगी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.