ETV Bharat / state

चमोली करंट हादसे पर फूटा कांग्रेस का गुस्सा, फूंका सरकार का पुतला, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

चमोली हादसे के खिलाफ कांग्रेस ने देहरादून और हल्द्वानी में सरकार का पुतला फूंका. कांग्रेस ने हादसे के दोषियों के खिलाफ सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है. साथ ही मृतकों के लिए 50 लाख से एक करोड़ और घायलों के लिए 10 लाख से 25 लाख तक के मुआवजे की मांग की है.

dehradun
dehradun
author img

By

Published : Jul 20, 2023, 3:55 PM IST

Updated : Jul 20, 2023, 5:54 PM IST

चमोली करंट हादसे पर फूटा कांग्रेस का गुस्सा.

देहरादून/अल्मोड़ा: चमोली जिले के गोपेश्वर पीपलकोटी स्थित अलकनंदा नदी के तट पर नमामि गंगे प्रोजेक्ट के निर्माणाधीन सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में करंट लगने से हुई 16 लोगों की आकस्मिक मौत ने सबको झकझोर कर रख दिया है. जबकि 11 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस दुखद हादसे पर उत्तराखंड कांग्रेस ने सरकार से न्यायिक जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

चमोली में बुधवार सुबह हुई घटना के विरोध में गुरुवार को देहरादून में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर गोगी के नेतृत्व में एश्ले हॉल चौक पर भाजपा सरकार का पुतला दहन करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया है. कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष जसविंदर गोगी का कहना है कि चमोली जिले में घटी घटना से उत्तराखंड वासी बहुत दुखी हैं, लेकिन यह कहीं ना कहीं घोर लापरवाही का नतीजा है जिस कारण 16 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस प्रकरण की न्यायिक जांच व दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग उठाती है. इस दुखद घटना की जांच टाइम बाउंड (समय सीमा) करते हुए की जाए. गोगी ने कहा कि चमोली जिले में घटी इस घटना में जल संस्थान, जिला परियोजना और आउटसोर्सिंग यूपीसीएल के कर्मचारियों में तालमेल का अभाव देखने को मिला है. इसके अलावा कांग्रेस मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की भी मांग करती है. जबकि घायलों को 10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः Chamoli accident: गोपेश्वर पहुंचे सीएम धामी, करंट से पीड़ितों के परिजनों से मिले, कांग्रेसियों ने गो बैक के नारे लगाए

हल्द्वानी में कांग्रेस ने फूंका पुतला: चमोली करंट हादसे में सरकार के खिलाफ कांग्रेस का आक्रोश हल्द्वानी में भी देखने को मिला. हल्द्वानी के बुध पार्क में गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट का मौन रखते हुए मृतकों के आत्मा के शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की. इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुध पार्क में जमकर नारेबाजी कर राज्य सरकार का पुतला दहन किया.

मुकदमा दर्ज करने की मांग: कांग्रेसियों ने इतनी बड़ी लापरवाही के लिए राज्य सरकार और विद्युत विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है. कांग्रेस ने हादसे के लिए दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की. कांग्रेस ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक कार्रवाई नहीं होती तब तक कांग्रेस पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी. इसके साथ ही उन्होंने मृतकों को 1 करोड़ रुपए और घायलों को 25 लाख रुपये देने की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः चमोली हादसा: CS ने संबंधित कंपनी पर दिए FIR के आदेश, सभी दफ्तरों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था का परीक्षण होगा

अल्मोड़ा में भी कांग्रेस का प्रदर्शन: चमोली हादसे में ऊर्जा विभाग की लचर व्यवस्था को जिम्मेदार बताते हुए अल्मोड़ा चौघानपाटा में जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. ऊर्जा विभाग और मुख्यमंत्री के खिलाफ नारे लगाते हुए आक्रोश व्यक्त किया. इस दौरान मुख्यमंत्री का पुतला भी फूंका. कार्यकर्ताओं ने सरकार से मृतकों के परिजनों व घायलों को सरकारी नौकरी देने की मांग की. वहीं इसके दोषियों को सजा देने की भी मांग की. कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भाेज ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को तुरंत नैतिकता के आधार पर त्यागपत्र दे देना चाहिए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग करते हुए घटना में मरने वाले लोगाें के परिवार को 25 लाख रुपये देने की मांग की.

चमोली करंट हादसे पर फूटा कांग्रेस का गुस्सा.

देहरादून/अल्मोड़ा: चमोली जिले के गोपेश्वर पीपलकोटी स्थित अलकनंदा नदी के तट पर नमामि गंगे प्रोजेक्ट के निर्माणाधीन सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में करंट लगने से हुई 16 लोगों की आकस्मिक मौत ने सबको झकझोर कर रख दिया है. जबकि 11 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस दुखद हादसे पर उत्तराखंड कांग्रेस ने सरकार से न्यायिक जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

चमोली में बुधवार सुबह हुई घटना के विरोध में गुरुवार को देहरादून में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर गोगी के नेतृत्व में एश्ले हॉल चौक पर भाजपा सरकार का पुतला दहन करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया है. कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष जसविंदर गोगी का कहना है कि चमोली जिले में घटी घटना से उत्तराखंड वासी बहुत दुखी हैं, लेकिन यह कहीं ना कहीं घोर लापरवाही का नतीजा है जिस कारण 16 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस प्रकरण की न्यायिक जांच व दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग उठाती है. इस दुखद घटना की जांच टाइम बाउंड (समय सीमा) करते हुए की जाए. गोगी ने कहा कि चमोली जिले में घटी इस घटना में जल संस्थान, जिला परियोजना और आउटसोर्सिंग यूपीसीएल के कर्मचारियों में तालमेल का अभाव देखने को मिला है. इसके अलावा कांग्रेस मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की भी मांग करती है. जबकि घायलों को 10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः Chamoli accident: गोपेश्वर पहुंचे सीएम धामी, करंट से पीड़ितों के परिजनों से मिले, कांग्रेसियों ने गो बैक के नारे लगाए

हल्द्वानी में कांग्रेस ने फूंका पुतला: चमोली करंट हादसे में सरकार के खिलाफ कांग्रेस का आक्रोश हल्द्वानी में भी देखने को मिला. हल्द्वानी के बुध पार्क में गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट का मौन रखते हुए मृतकों के आत्मा के शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की. इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुध पार्क में जमकर नारेबाजी कर राज्य सरकार का पुतला दहन किया.

मुकदमा दर्ज करने की मांग: कांग्रेसियों ने इतनी बड़ी लापरवाही के लिए राज्य सरकार और विद्युत विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है. कांग्रेस ने हादसे के लिए दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की. कांग्रेस ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक कार्रवाई नहीं होती तब तक कांग्रेस पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी. इसके साथ ही उन्होंने मृतकों को 1 करोड़ रुपए और घायलों को 25 लाख रुपये देने की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः चमोली हादसा: CS ने संबंधित कंपनी पर दिए FIR के आदेश, सभी दफ्तरों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था का परीक्षण होगा

अल्मोड़ा में भी कांग्रेस का प्रदर्शन: चमोली हादसे में ऊर्जा विभाग की लचर व्यवस्था को जिम्मेदार बताते हुए अल्मोड़ा चौघानपाटा में जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. ऊर्जा विभाग और मुख्यमंत्री के खिलाफ नारे लगाते हुए आक्रोश व्यक्त किया. इस दौरान मुख्यमंत्री का पुतला भी फूंका. कार्यकर्ताओं ने सरकार से मृतकों के परिजनों व घायलों को सरकारी नौकरी देने की मांग की. वहीं इसके दोषियों को सजा देने की भी मांग की. कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भाेज ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को तुरंत नैतिकता के आधार पर त्यागपत्र दे देना चाहिए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग करते हुए घटना में मरने वाले लोगाें के परिवार को 25 लाख रुपये देने की मांग की.

Last Updated : Jul 20, 2023, 5:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.