देहरादून: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह सहित कई कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान प्रीतम सिंह ने डीजीपी अशोक कुमार को शिकायत पत्र सौंपा और बंशीधर भगत द्वारा नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के खिलाफ अमर्यादित भाषा का आरोप लगाते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की.
बता दें, बंशीधर भगत ने मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया, उनके इस बयान पर कार्यकर्ताओं ने जमकर ठहाके भी लगाए, जिसके विरोध में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह एवं उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
इससे पहले नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में एश्ले हॉल चौक पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा नेता प्रतिपक्ष पर अशोभनीय टिप्पणी की गई है, जिसका कांग्रेस कड़े शब्दों में निंदा करती है. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की टिप्पणी से भारतीय जनता पार्टी का चाल, चरित्र, चेहरा उत्तराखंड की मातृशक्ति के सामने आ गया है. उन्होंने कहा कि महिलाओं पर भाजपा नेताओं के द्वारा लगातार शोषण किया जा रहा है.
पढ़ें- बंशीधर भगत ने इंदिरा हृदयेश को लेकर दिए गए बयान पर दी सफाई, नहीं मांगी माफी
हालांकि, बंशीधर भगत ने इंदिरा हृदयेश पर दिए गए बयान पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि हमारे पहाड़ में ये आम भाषा है. अमूमन हम दिनचर्या में इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करते हैं. फिर भी अगर मेरे बयान से किसी को कष्ट पहुंचा है तो मैं अपना बयान वापस लेता हूं, लेकिन उन्होंने माफी नहीं मांगी.