ETV Bharat / state

बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने फूंका BJP का पुतला, कहा- जनता से किए वादे भूली

author img

By

Published : Jan 3, 2022, 3:35 PM IST

Updated : Jan 3, 2022, 6:11 PM IST

उत्तराखंड में कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने कहा कि बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के कारण जनता में भाजपा के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है.

DEHRDUN
देहरादून

देहरादूनः देश-प्रदेश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदेश भर में भाजपा सरकार का पुतला दहन करते हुए गुस्सा जाहिर किया. प्रदेश के सभी मुख्यालयों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया. कांग्रेस ने कहा कि भाजपा सरकार जनता से किए गए वादे भूल गई है. ऐसी सरकार को सत्ता में बैठने का कोई अधिकार नहीं है.

उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के आह्वान पर सोमवार को प्रदेश में कांग्रेस ने महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में प्रदेश के सभी जिलों और शहर मुख्यालयों में सिर पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने भाजपा सरकार का पुतला फूंकते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया. वहीं, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने एश्ले हॉल चौक पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.

बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने फूंका BJP का पुतला

इस मौके पर लालचंद शर्मा ने कहा कि भाजपा शासनकाल में जनता महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से त्रस्त हो चुकी है. आज प्रदेश की बेरोजगारी दर राष्ट्रीय बेरोजगारी दर की दोगुनी हो चुकी है. एक तरफ सरकार रोजगार देने में असमर्थ हैं तो दूसरी तरफ सरकार की नौकरियां सिर्फ कागजों तक ही सीमित है. केंद्र सरकार ने इन 7 सालों में रोजगार देने के बजाय 12 करोड़ रोजगार छीन लिया है. उन्होंने कहा कि आज महंगाई चरम पर पहुंच गई है. सब्जी, फल, खाद्यान्न, तेल, पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों में की गई वृद्धि से भी भारी आक्रोशित है.

ये भी पढ़ेंः अजय भट्ट ने वैक्सीनेशन अभियान का किया शुभारंभ, आज 25 हजार बच्चों को पहली डोज लगाने का रखा टारगेट

हल्द्वानी में कांग्रेस का हल्ला बोलः नैनीताल के हल्द्वानी में कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ तिकुनिया चौराहे के पास भाजपा सरकार का पुतला दहन किया. कांग्रेस ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि शराब और खनन की नीतियों को बनाने में 1 दिन का भी समय पूरा नहीं लगता. लेकिन महंगाई और पेट्रोल -डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार कोई भी नीति नहीं बना पा रही है.

गोपेश्वर में दिखा कांग्रेसियों का गुस्साः चमोली के जिला मुख्यालय गोपेश्वर में महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में कांग्रेस पार्टी की ओर से रैली और जन सभा की गई. जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि देश और प्रदेश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को रोकने के लिए कांग्रेस को सत्ता में लाना हम सब की जिम्मेदारी है. कांग्रेस की इस जनसभा में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे.

राजेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि इस बार की लड़ाई असत्य पर सत्य की विजय और मान-सम्मान की है. उन्होंने कहा कि जनता के साथ छलावा कर भाजपा ने सत्ता हासिल कर इन पांच सालों में विकास का एक भी काम नहीं किया. इसलिए ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.

ये भी पढ़ेंः ...तो इनके नेतृत्व में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, इशारों में क्या कह गए देवेंद्र यादव?

बागेश्वर में कांग्रेस का काली पट्टी प्रदर्शनः बागेश्वर के कांग्रेस जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक के नेतृत्व में एसबीआई तिराहे पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के विरोध में केंद्र सरकार का पुतला फूंका और काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह फेल है. लोगों को कर्ज में धकेला जा रहा है, जिसका खामियाजा जनता को देना है.

देहरादूनः देश-प्रदेश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदेश भर में भाजपा सरकार का पुतला दहन करते हुए गुस्सा जाहिर किया. प्रदेश के सभी मुख्यालयों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया. कांग्रेस ने कहा कि भाजपा सरकार जनता से किए गए वादे भूल गई है. ऐसी सरकार को सत्ता में बैठने का कोई अधिकार नहीं है.

उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के आह्वान पर सोमवार को प्रदेश में कांग्रेस ने महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में प्रदेश के सभी जिलों और शहर मुख्यालयों में सिर पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने भाजपा सरकार का पुतला फूंकते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया. वहीं, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने एश्ले हॉल चौक पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.

बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने फूंका BJP का पुतला

इस मौके पर लालचंद शर्मा ने कहा कि भाजपा शासनकाल में जनता महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से त्रस्त हो चुकी है. आज प्रदेश की बेरोजगारी दर राष्ट्रीय बेरोजगारी दर की दोगुनी हो चुकी है. एक तरफ सरकार रोजगार देने में असमर्थ हैं तो दूसरी तरफ सरकार की नौकरियां सिर्फ कागजों तक ही सीमित है. केंद्र सरकार ने इन 7 सालों में रोजगार देने के बजाय 12 करोड़ रोजगार छीन लिया है. उन्होंने कहा कि आज महंगाई चरम पर पहुंच गई है. सब्जी, फल, खाद्यान्न, तेल, पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों में की गई वृद्धि से भी भारी आक्रोशित है.

ये भी पढ़ेंः अजय भट्ट ने वैक्सीनेशन अभियान का किया शुभारंभ, आज 25 हजार बच्चों को पहली डोज लगाने का रखा टारगेट

हल्द्वानी में कांग्रेस का हल्ला बोलः नैनीताल के हल्द्वानी में कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ तिकुनिया चौराहे के पास भाजपा सरकार का पुतला दहन किया. कांग्रेस ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि शराब और खनन की नीतियों को बनाने में 1 दिन का भी समय पूरा नहीं लगता. लेकिन महंगाई और पेट्रोल -डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार कोई भी नीति नहीं बना पा रही है.

गोपेश्वर में दिखा कांग्रेसियों का गुस्साः चमोली के जिला मुख्यालय गोपेश्वर में महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में कांग्रेस पार्टी की ओर से रैली और जन सभा की गई. जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि देश और प्रदेश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को रोकने के लिए कांग्रेस को सत्ता में लाना हम सब की जिम्मेदारी है. कांग्रेस की इस जनसभा में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे.

राजेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि इस बार की लड़ाई असत्य पर सत्य की विजय और मान-सम्मान की है. उन्होंने कहा कि जनता के साथ छलावा कर भाजपा ने सत्ता हासिल कर इन पांच सालों में विकास का एक भी काम नहीं किया. इसलिए ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.

ये भी पढ़ेंः ...तो इनके नेतृत्व में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, इशारों में क्या कह गए देवेंद्र यादव?

बागेश्वर में कांग्रेस का काली पट्टी प्रदर्शनः बागेश्वर के कांग्रेस जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक के नेतृत्व में एसबीआई तिराहे पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के विरोध में केंद्र सरकार का पुतला फूंका और काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह फेल है. लोगों को कर्ज में धकेला जा रहा है, जिसका खामियाजा जनता को देना है.

Last Updated : Jan 3, 2022, 6:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.