ETV Bharat / state

लालपानी बीट में कचरा निस्तारण प्लांट का विरोध, कांग्रेस ने फूंका शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला

Gumaniwala Waste Disposal Plant के मामले में कांग्रेस मुखर हो गई है. आज कांग्रेसियों ने लालपानी बीट में प्रस्तावित कचरा निस्तारण प्लांट के विरोध में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला दहन किया. साथ ही कचरा निस्तारण प्लांट आबादी क्षेत्र से दूर शिफ्ट करने की मांग की. Rishikesh Congress Protest

Congress Burn Prem Chand Aggarwal Effigy
कांग्रेस ने फूंका प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 26, 2023, 3:09 PM IST

ऋषिकेशः गुमानीवाला के लालपानी क्षेत्र में प्रस्तावित कचरा निस्तारण प्लांट का विरोध तेज हो गया है. अब कांग्रेसी भी सड़क पर उतर गए हैं. कांग्रेसियों ने जनता के विरोध के बावजूद कचरा निस्तारण प्लांट के लिए दूसरे स्थान का चयन न करने पर नाराजगी जताई. साथ ही श्यामपुर में जोरदार प्रदर्शन कर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला फूंका. इस दौरान उन्होंने कचरा निस्तारण प्लांट को जल्द से जल्द आबादी क्षेत्र से दूर करने की मांग की.

Congress Burn Cabinet Minister Prem Chand Aggarwal Effigy
कचरा निस्तारण प्लांट का विरोध

ऋषिकेश के गुमानीवाला के लालपानी बीट में प्रस्तावित कचरा निस्तारण प्लांट का विरोध थमता नजर नहीं आ रहा है. आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी श्यामपुर ने कचरा निस्तारण प्लांट आबादी क्षेत्र से दूर शिफ्ट करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर मंत्री अग्रवाल का पुतला भी फूंका.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में ग्रामीणों और पुलिस प्रशासन के बीच धक्का मुक्की, 53 गिरफ्तार, 150 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि गांव से लेकर केंद्र तक बीजेपी की सरकार है. फिर भी ऋषिकेश और ग्रामीण इलाकों का आज तक कोई विकास नहीं हुआ. उल्टा कचरा निस्तारण प्लांट लगाने के नाम पर श्यामपुर की एक बड़ी आबादी को कचरे के ढेर से प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है. जिसे कांग्रेसी बर्दाश्त नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ेंः गोविंद नगर ट्रंचिंग ग्राउंड को लेकर बैठक, गिनती भर के पार्षद पहुंचे, जनप्रतिनिधियों पर भड़के लोग

वहीं, श्यामपुर कांग्रेस अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत और गढ़ी मंडल अध्यक्ष राजेंद्र गैरोला ने बताया कि यदि शासन प्रशासन जबरदस्ती कचरा निस्तारण प्लांट आबादी क्षेत्र में लगाने की कोशिश करेगा तो क्षेत्रीय जनता उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी. उनका कहना है कि कचरा निस्तारण प्लांट को आबादी से दूर करने की मांग की.

ऋषिकेशः गुमानीवाला के लालपानी क्षेत्र में प्रस्तावित कचरा निस्तारण प्लांट का विरोध तेज हो गया है. अब कांग्रेसी भी सड़क पर उतर गए हैं. कांग्रेसियों ने जनता के विरोध के बावजूद कचरा निस्तारण प्लांट के लिए दूसरे स्थान का चयन न करने पर नाराजगी जताई. साथ ही श्यामपुर में जोरदार प्रदर्शन कर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला फूंका. इस दौरान उन्होंने कचरा निस्तारण प्लांट को जल्द से जल्द आबादी क्षेत्र से दूर करने की मांग की.

Congress Burn Cabinet Minister Prem Chand Aggarwal Effigy
कचरा निस्तारण प्लांट का विरोध

ऋषिकेश के गुमानीवाला के लालपानी बीट में प्रस्तावित कचरा निस्तारण प्लांट का विरोध थमता नजर नहीं आ रहा है. आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी श्यामपुर ने कचरा निस्तारण प्लांट आबादी क्षेत्र से दूर शिफ्ट करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर मंत्री अग्रवाल का पुतला भी फूंका.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में ग्रामीणों और पुलिस प्रशासन के बीच धक्का मुक्की, 53 गिरफ्तार, 150 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि गांव से लेकर केंद्र तक बीजेपी की सरकार है. फिर भी ऋषिकेश और ग्रामीण इलाकों का आज तक कोई विकास नहीं हुआ. उल्टा कचरा निस्तारण प्लांट लगाने के नाम पर श्यामपुर की एक बड़ी आबादी को कचरे के ढेर से प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है. जिसे कांग्रेसी बर्दाश्त नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ेंः गोविंद नगर ट्रंचिंग ग्राउंड को लेकर बैठक, गिनती भर के पार्षद पहुंचे, जनप्रतिनिधियों पर भड़के लोग

वहीं, श्यामपुर कांग्रेस अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत और गढ़ी मंडल अध्यक्ष राजेंद्र गैरोला ने बताया कि यदि शासन प्रशासन जबरदस्ती कचरा निस्तारण प्लांट आबादी क्षेत्र में लगाने की कोशिश करेगा तो क्षेत्रीय जनता उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी. उनका कहना है कि कचरा निस्तारण प्लांट को आबादी से दूर करने की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.