ऋषिकेशः गुमानीवाला के लालपानी क्षेत्र में प्रस्तावित कचरा निस्तारण प्लांट का विरोध तेज हो गया है. अब कांग्रेसी भी सड़क पर उतर गए हैं. कांग्रेसियों ने जनता के विरोध के बावजूद कचरा निस्तारण प्लांट के लिए दूसरे स्थान का चयन न करने पर नाराजगी जताई. साथ ही श्यामपुर में जोरदार प्रदर्शन कर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला फूंका. इस दौरान उन्होंने कचरा निस्तारण प्लांट को जल्द से जल्द आबादी क्षेत्र से दूर करने की मांग की.
ऋषिकेश के गुमानीवाला के लालपानी बीट में प्रस्तावित कचरा निस्तारण प्लांट का विरोध थमता नजर नहीं आ रहा है. आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी श्यामपुर ने कचरा निस्तारण प्लांट आबादी क्षेत्र से दूर शिफ्ट करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर मंत्री अग्रवाल का पुतला भी फूंका.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में ग्रामीणों और पुलिस प्रशासन के बीच धक्का मुक्की, 53 गिरफ्तार, 150 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि गांव से लेकर केंद्र तक बीजेपी की सरकार है. फिर भी ऋषिकेश और ग्रामीण इलाकों का आज तक कोई विकास नहीं हुआ. उल्टा कचरा निस्तारण प्लांट लगाने के नाम पर श्यामपुर की एक बड़ी आबादी को कचरे के ढेर से प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है. जिसे कांग्रेसी बर्दाश्त नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ेंः गोविंद नगर ट्रंचिंग ग्राउंड को लेकर बैठक, गिनती भर के पार्षद पहुंचे, जनप्रतिनिधियों पर भड़के लोग
वहीं, श्यामपुर कांग्रेस अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत और गढ़ी मंडल अध्यक्ष राजेंद्र गैरोला ने बताया कि यदि शासन प्रशासन जबरदस्ती कचरा निस्तारण प्लांट आबादी क्षेत्र में लगाने की कोशिश करेगा तो क्षेत्रीय जनता उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी. उनका कहना है कि कचरा निस्तारण प्लांट को आबादी से दूर करने की मांग की.